उत्तराखंड Switch to English
उत्तराखंड में AI केंद्र का उद्घाटन
चर्चा में क्यों?
केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने उत्तराखंड के ग्राफिक एरा (डीम्ड विश्वविद्यालय) में “कृत्रिम बुद्धिमत्ता, कौशल विकास और नवाचार के लिये उत्कृष्टता केंद्र” का उद्घाटन किया।
मुख्य बिंदु
- केंद्र के बारे में:
- यह केंद्र उत्तराखंड में एक अग्रणी पहल है, जिसका उद्देश्य AI अनुसंधान और विकास का नेतृत्व करना है, साथ ही इसके अनुप्रयोग में नैतिकता तथा पारदर्शिता को प्राथमिकता देना है।
- यहाँ एक एप्पल iOS विकास केंद्र स्थापित किया गया है, जिसे एप्पल और इन्फोसिस के सहयोग से बनाया गया है। साथ ही, यह राज्य की पहली एनवीडिया AI (NVIDIA AI) तथा उच्च-प्रदर्शन कंप्यूटिंग सुविधा भी है।
- लागत:
- 10 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित यह केंद्र स्वास्थ्य, कृषि, पर्यावरण, स्मार्ट शहरों और उन्नत उद्योगों जैसे क्षेत्रों में नवाचार तथा अनुसंधान को प्रोत्साहित करेगा।
- भारत का पहला जनरेटिव AI रेडी कैंपस:
- ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय, जिसे NIRF रैंकिंग 2025 में 48वाँ स्थान प्राप्त और NAAC द्वारा A+ ग्रेड से मान्यता प्राप्त है, भारत का पहला जनरेटिव AI रेडी कैंपस है। इसे अमेज़न वेब सर्विसेज (AWS) द्वारा संचालित किया जाता है।
- "विश्वविद्यालय का लक्ष्य इस केंद्र को अनुसंधान, कौशल विकास और नवाचार का राष्ट्रीय केंद्र बनाना है, ताकि छात्र उभरती प्रौद्योगिकियों के अनुरूप करियर के लिये तैयार हो सकें।"
- महत्त्व:
- सरकार के डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया और स्किल इंडिया मिशन के अनुरूप, यह केंद्र उद्यमिता को बढ़ावा देने तथा उद्योग-केंद्रित प्रतिभा विकसित करने के लिये समर्पित है।