नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:


 Switch to English

संभव 2025 

संभव 2025 

(प्रिलिम्स और मेन्स में सफलता सुनिश्चित करें)


प्रिय UPSC अभ्यर्थियो,

UPSC की तैयारी शुरू करने का पहला नियम है प्रिलिम्स और मेन्स दोनों परीक्षाओं के मध्य संतुलन बनाना। इस परीक्षा में सफल होने के लिये आवश्यक है कि अभ्यर्थी दोनों परीक्षाओं के बीच सामंजस्य स्थापित करने की कला में निपुण हो, क्योंकि ये अभ्यर्थी के लक्ष्य को साकार करने वाले तीन प्रमुख स्तंभों (प्रिलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू) में शामिल हैं। इस परीक्षा की तैयारी शतरंज के खेल की तरह है जहाँ कार्यनीति योजना बनाना तथा उसका सावधानीपूर्वक कार्यान्वयन अत्यंत महत्त्वपूर्ण है।

UPSC की तैयारी में, टीम दृष्टि एक ऐसा प्रकाशस्तंभ है जो निरंतर मार्गदर्शन और प्रेरणा प्रदान करता है। संभव 2024 की सफलता और हमारे प्रतिबद्ध छात्रों से प्रेरणा लेते हुए, हम आपके लिये प्रिलिम्स और मेन्स परीक्षा के लिये एक समग्र मार्गदर्शन कार्यक्रम "संभव 2025" लेकर आए हैं।

‘संभव 2025’ कार्यक्रम क्या है?

यह कार्यक्रम एक वर्ष की संरचित योजना है, जो UPSC परीक्षा के लिये प्रिलिम्स और मेन्स दोनों चरणों की समग्र तैयारी को एकीकृत करता है।

  • चरण 1 : प्रारंभिक चरण में, प्रीलिम्स और मेन्स दोनों परीक्षाओं के लिये आपकी समझ को सुदृढ़ किया जाता है, जिसमें दैनिक आधार पर बहुविकल्पीय प्रश्नों और मेन्स परीक्षा के अभ्यास प्रश्नों पर विशेष ध्यान दिया जाता है।
  • चरण 2:  जैसे-जैसे UPSC प्रिलिम्स परीक्षा 2025 की तिथि समीप आएगी, हमारा ध्यान एक विशेष प्रिलिम्स परीक्षा कार्यक्रम पर केंद्रित होगा, जो हमारे सफल पीटी स्प्रिंट 2024 कार्यक्रम के समान तैयार किया जाएगा।
  • चरण 3 : प्रिलिम्स परीक्षा के बाद, कार्यक्रम का ध्यान मेन्स परीक्षा 2025 पर केंद्रित होगा, जो हमारे मेन्स मैराथन 2024 कार्यक्रम की सफलता के समान होगा।

आपको संभव 2025 कार्यक्रम का भाग क्यों बनना चाहिये?

प्रिलिम्स और मेन्स दोनों परीक्षाओं के लिये एक सुदृढ़ आधार का निर्माण करने हेतु सभी विषयों का व्यापक कवरेज।

आपकी तथ्यात्मक सटीकता को बेहतर बनाने हेतु  10 डेली प्रिलिम्स अभ्यास प्रश्न।

आपकी विश्लेषणात्मक और वैचारिक स्पष्टता को बढ़ाने के लिये 2 डेली मेन्स अभ्यास प्रश्न।

जनवरी 2024 से मई 2025 तक सभी आवश्यक समसामयिक घटनाक्रम शामिल।

हाई स्कोरिंग विषयों पर ध्यान केंद्रित करते हुए PYQ के गहन विश्लेषण पर आधारित।

सभी अभ्यर्थियों के लिये निशुल्क प्रवेश की सुविधा।

रियल टाइम रैंकिंग जो वास्तविक परीक्षा परिदृश्य का अनुकरण करती है।

अभ्यर्थियों द्वारा लिखे गए उत्तरों का विस्तृत मूल्यांकन।

विशेषज्ञों द्वारा तैयार सामग्री जो आपको सिविल सेवाओं में सफलता की ओर अग्रसर करने के लिये बनाई गई है।

कार्यक्रम की शुरुआत कब होगी?

  • यह  कार्यक्रम 2 दिसंबर, 2024 से शुरू हो चुका है। इस दौरान प्रतिदिन आप नई जानकारी प्राप्त करेंगे जो आपको सफल बनाने में सहायक होंगी।
  • यह कार्यक्रम सप्ताह में 6 दिन के लिये निर्धारित है तथा रविवार को रिविज़न के लिये निर्धारित किया गया है।

आपको किन संसाधनों की आवश्यकता होगी?

  • अभ्यर्थी अपने पाठ्यक्रम के स्थैतिक घटक के लिये मानक पुस्तकों का अध्ययन जारी रख सकते हैं।  
  • करेंट अफेयर्स के लिये, दृष्टि IAS द्वारा संचालित डेली करेंट अफेयर्स और एडिटोरियल एवं मासिक करेंट अफेयर्स मैगज़ीन का संदर्भ लेना चाहिये।
  • प्रिलिम्स और मेन्स दोनों परीक्षाओं के अधिक-से-अधिक अभ्यास के लिये,  अभ्यर्थी प्रिलिम्स प्रैक्टिस सीरीज़ और मेन्स कैप्सूल सीरीज़ का संदर्भ ले सकते हैं।
  • कार्यक्रम के शेड्यूल के साथ-साथ अन्य अनिवार्य स्रोत एवं संदर्भ पुस्तकों की सूची नीचे दी गई है।

क्या आप अपनी तैयारी को सुदृढ़ करने के लिये तैयार हैं?

इस सक्रिय यात्रा में हमारे साथ जुड़ें! दैनिक अभ्यास के लिये प्रतिबद्ध रहें, क्योंकि कहा भी गया है, "करत-करत अभ्यास ते, जड़मति होत सुजान। रसरी आवत जात तें, सिल पर परत निसान॥"

  • स्व-अध्ययन के साथ सामंजस्य: चूँकि इस कार्यक्रम की रूपरेखा तथा कार्यक्रम पूर्वनिर्धारित हैं इसलिये अभ्यर्थियों के लिये यह आवश्यक होगा कि वे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अपने अध्ययन की योजना बनाएँ।
  • नोट्स बनाएँ: आपके द्वारा बनाए गए नोट्स आपकी तैयारी का केंद्र हैं। मेन्स परीक्षा हेतु प्रतिदिन उत्तर लेखन के लिये प्रश्नपत्र के अनुसार अलग-अलग नोट्स बनाएँ। ये नोट्स आपकी सफलता के मानदंड के रूप में काम करेंगे क्योंकि ये प्रत्येक टॉपिक को व्यापक रूप से सम्मिलित करने में सहायता करते हैं।
  • सबमिट करने की अंतिम तिथि:  अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने मेन्स परीक्षा के उत्तर उसी दिन (जिस दिन प्रश्न वेबसाइट पर अपलोड किये गए हों) सबमिट कर दें, ताकि दृष्टि आईएएस टीम द्वारा उनका मूल्यांकन समय से किया जा सके।
  • उत्कृष्टता की मान्यता: हालाँकि मूल्यांकन करते समय अंक नहीं दिये जाएंगे परंतु इसका यह अर्थ नहीं कि आपकी उत्कृष्टता को अनदेखा कर दिया जाएगा। आपके द्वारा लिखे गए अनुकरणीय उत्तरों को हम अपनी वेबसाइट पर प्रदर्शित करेंगे, जो अभ्यास के प्रति आपके समर्पण का प्रमाण होगा।

जब आप संभव-2025 में शामिल होंगे, तो याद रखें, “आपकी निरंतरता और परिश्रम ही इस कार्यक्रम का शुल्क है।” अभ्यास के प्रति आपका समर्पण ही आपको आपकी सफलता के निकट ले जाता है।

इस अवसर का लाभ उठाएँ और संभव-2025 के साथ जुड़कर UPSC 2025 हेतु सफलता की तैयारी करें! आइये मिलकर सफलता प्राप्त करें! 🏆



close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2