लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

यूपीएससी (सिविल सेवा परीक्षा)

Be Mains Ready 2021

मेन्स 2021 के लिये समर्पित कार्यक्रम
(8 नवंबर, 2021 से शुरू)

Join Now! Download Schedule

हमने इस प्रोग्राम को दो प्रमुख मुद्दों पर फोकस करते हुए तैयार किया है:

  • जो लोग किसी मेन्स टेस्ट सीरिज़ में शामिल नहीं हुए हैं, उनके लिये यह कार्यक्रम सबसे अच्छा विकल्प है। इस कार्यक्रम का अनुसरण करने से आपको पाठ्यक्रम के सबसे महत्त्वपूर्ण क्षेत्रों को सावधानीपूर्वक और पूर्व निर्धारित समय-सीमा के भीतर कवर करने में मदद मिलेगी।
  • जो लोग मेन्स टेस्ट सीरीज़ में शामिल हो रहे हैं, उनके लिये यह कार्यक्रम 7 जनवरी, 2022 से पहले उनकी तैयारी के स्तर को मज़बूत करने और परीक्षण में मदद करने वाला है।

प्रोग्राम का विवरण:


  • यह एक निशुल्क पहल है और इस प्रोग्राम को UPSC मानक (अधिक-से-अधिक संभावना के साथ) के प्रश्न प्रदान करने के दृष्टिकोण के साथ तैयार किया गया है।
  • "Be Mains Ready" प्रोग्राम के तहत आपको अभ्यास हेतु प्रत्येक दिन दो प्रश्न उपलब्ध कराए जाएंगे। ये प्रश्न आगामी मुख्य परीक्षा के लिये आधार निर्माण का कार्य करेंगे।
  • इस प्रोग्राम के अंतर्गत प्रश्न सुबह के समय वेबसाइट पर अपलोड कर दिये जाएंगे और सायंकाल (5:00-7:30 PM के मध्य) आपको इन प्रश्नों को हल करने का तरीका या दृष्टिकोण और महत्त्वपूर्ण अध्ययन सामग्री अर्थात् Fodder Points उपलब्ध कराए जाएंगे।
  • ऐसा करने के पीछे हमारा उद्देश्य आपको अपने मनचाहे तरीके से उत्तर लिखने के लिये लचीलापन और रचनात्मकता प्रदान करना है। साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करना चाहेंगे कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई सहायक अध्ययन सामग्री अर्थात् Fodder Points का उपयोग कर अपने उत्तरों में विविध आयामों, उदाहरणों, प्रमुख तथ्यों तथा महत्त्वपूर्ण बिंदुओं को शामिल कर उत्तर की प्रस्तुति को और अधिक प्रभावशाली बनाने का प्रयास करेंगे।
  • इस प्रोग्राम के तहत रविवार का दिन निबंध के लिये निर्धारित किया गया है, इसके लिये हमारा मानना है कि पर्याप्त अभ्यास होने के बाद अन्य विषयों की तुलना में निबंध में कमोबेश आसानी से अंक हासिल किये जा सकते हैं। ऐसे में इसकी अनदेखी करना ठीक नहीं होगा। यहाँ इस बात पर गौर करने की आवश्यकता है कि निबंध के लिये हम सहायक अध्ययन सामग्री अर्थात् Fodder Points प्रदान नहीं करेंगे, हालाँकि आपकी टिप्पणियों (कमेंट्स) के माध्यम से हम शंकाओं और समस्याओं का समाधान करने का प्रयास अवश्य करेंगे।

पाठ्यक्रम का दोहराव (Revision):


  • टेस्ट (जिसमें 10 प्रश्न होंगे) को वैकल्पिक सप्ताह और बाद में BMR के अंत में आयोजित किया जाएगा। पूर्ण टेस्ट (GS 1-4) को आपके निरंतर उत्तर लेखन अभ्यास के उद्देश्य से उपलब्ध कराया जाएगा जो यह सुनिश्चित करेगा कि आप संपूर्ण पाठ्यक्रम को कई बार दोहरा सकें। ( इन प्रश्नों के लिये हम आपको Fodder Points उपलब्ध नहीं कराएंगे)

मूल्यांकन:


  • उम्मीदवारों द्वारा लिखे गए उत्तर का मूल्यांकन Drishti IAS के विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा यदि उत्तर उसी दिन सायँ 5 बजे के निर्धारित समय से पहले लिखा और अपलोड किया गया हो।
  • हम सहकर्मी समीक्षा की सराहना करेंगे क्योंकि यह आपको अपने साथियों द्वारा लिखे गए कई उत्तरों को पढ़ने और तदानुसार अपने उत्तरों का मूल्यांकन करने का अवसर प्रदान करता है।

महत्त्वपूर्ण :

  • Be Mains Ready (BMR) प्रोग्राम में पूछे गए प्रश्न विगत वर्षों के प्रश्न पत्रों का सावधानीपूर्वक विश्लेषण और UPSC द्वारा पूछे जाने की उनकी संभावना के बाद तैयार किये गए हैं।
  • इस कार्यक्रम के विषयों का चयन Drishti IAS के विशेषज्ञ संकायों द्वारा किया जाता है, जिनके पास एक दशक से अधिक समय से UPSC उम्मीदवारों को मेंटरशिप प्रदान करने का अपार अनुभव है।
  • कार्यक्रम के शुरुआती दिनों में प्रश्नों का स्तर सरल रहेगा जो बाद के दिनों में तुलनात्मक रूप से कठिन होता जाएगा। परीक्षा के बदलते स्वरूप को देखते हुए अभ्यास प्रश्नों में मूल और व्यावहारिक दोनों प्रकार के प्रश्नों का संतुलन होगा।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2