दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें
ध्यान दें:

 Switch to English


मेन्स मैराथन - 2025 

मेन्स मैराथन - 2025 


प्रिय अभ्यर्थियों,

इस वर्ष (2025-26) UPSC CSE मेन्स की तैयारी में संलग्न सभी अभ्यर्थियों को दृष्टि IAS की ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ! UPSC CSE प्रिलिम्स परीक्षा की तैयारी हेतु हमारे कार्यक्रमों, जैसे- संभव 2025 और PT स्प्रिंट 2025, को मिली शानदार प्रतिक्रिया के बाद आपके उत्तर लेखन कौशल को संवर्द्धित करने हेतु अपने अगले कार्यक्रम— मेन्स मैराथन 2025 को लॉन्च करते हुए हमें अत्यंत प्रसन्नता हो रही है।

सुव्यवस्थित और रणनीतिक रूप से तैयार ‘मेन्स मैराथन 2025’ का उद्देश्य मेन्स परीक्षा की आपकी तैयारी को बेहतर बनाना है। सिविल सेवा की तैयारी में मेन्स परीक्षा की निर्णायक भूमिका से दृष्टि IAS भली-भाँति परिचित है और इसी क्रम में इस कार्यक्रम के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको उत्तर लेखन की कला में निपुण बनाने के साथ-साथ उत्तर की विषय-वस्तु को बेहतर बनाने एवं परीक्षा में आत्मविश्वास के साथ अधिक से अधिक अंक प्राप्त करने में सहायता करना है।

अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते इस सफर में हमारे कार्यक्रम के साथ जुड़िये और दृष्टि IAS को अपनी सफलता के साथी के रूप में चुनिये।


इस कार्यक्रम से संबंधित प्रमुख बिंदु:

दृष्टि IAS की एक निशुल्क पहल के रूप में मेन्स मैराथन कार्यक्रम के अंतर्गत हम अभ्यर्थियों को उत्तर लेखन के साथ-साथ उनके मूल्यांकन हेतु एक मंच प्रदान करते हैं। यह कार्यक्रम मुख्य परीक्षा की राह में अभ्यर्थियों की सहायता हेतु समर्पित है।
कार्यक्रम के घटक इस प्रकार हैं:

  1. डेली मेन्स आंसर राइटिंग प्रैक्टिस: इस कार्यक्रम के तहत डेली मेन्स आंसर राइटिंग प्रैक्टिस हेतु व्यापक मंच प्रदान किया जाएगा।
    • इसमें UPSC में पूछे जाने वाले प्रश्नों के ट्रेंड एवं पैटर्न को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक दिन चार प्रश्न दिये जाएंगे।
    • इन प्रश्नों के साथ रेफरेंस मटेरियल तथा हल करने का संभावित दृष्टिकोण बताया जाएगा।
    • कार्यक्रम में साप्ताहिक आधार पर निबंध लेखन प्रश्न और मॉडल दृष्टिकोण भी शामिल होंगे।
      • हर सप्ताह, UPSC के ट्रेंड एवं पैटर्न के अनुरूप दो प्रश्न, आवश्यक मटेरियल के साथ प्रदान किये जाएंगे।
  2. विस्तृत मॉडल उत्तर और सटीक मूल्यांकन:
    • अभ्यर्थियों द्वारा लिखे गए उत्तरों का विस्तृत मूल्यांकन भी प्रदान किया जाएगा।
      • आप अपने उत्तर हमारी वेबसाइट पर कॉमेंट सेक्शन में अपलोड कर हमारी टीम से मूल्यांकन और फीडबैक प्राप्त कर सकते हैं।
      • इसके तहत अभ्यर्थियों द्वारा आपस में किये जाने वाले एक दूसरे के उत्तरों के मूल्यांकन (Peer Evaluation) को भी प्रोत्साहित किया गया है।
  3. करेंट अफेयर्स हैंडआउट्स:
    • इस कार्यक्रम में करेंट अफेयर्स का वार्षिक संकलन शामिल किया गया है।
    • इसमें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व के विषयों, अर्थव्यवस्था, विज्ञान, पर्यावरण, समाज तथा शासन व्यवस्था संबंधी सभी महत्त्वपूर्ण घटनाओं का संयोजन होगा।
    • यह संकलन मुख्य रूप से मेन्स परीक्षा के उत्तर लेखन हेतु तैयार किया गया है, जिसमें शामिल है– वैल्यू एडेड फैक्ट्स, योजनाएँ, आँकड़े और संपादकीय दृष्टिकोण।

अभ्यर्थी नीचे दिये गए लिंक के माध्यम से करेंट अफेयर्स हैंडआउट्स डाउनलोड कर सकते हैं:





हमारे डेली मेन्स आंसर राइटिंग प्रोग्राम के मासिक प्रश्नोत्तर संकलन देखने हेतु यहाँ क्लिक कीजिये।


आपको मेन्स मैराथन का हिस्सा क्यों बनना चाहिये?

  • यह कार्यक्रम पूर्णतः निशुल्क है ताकि अधिकतम अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने में मदद मिल सके।
  • दृष्टि IAS के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल प्रश्नों को UPSC द्वारा आयोजित परीक्षाओं में पूछा जाता रहा है। उदाहरण के लिये, प्रारंभिक परीक्षा, 2024 के 50% से भी अधिक प्रश्न प्रत्यक्ष तौर पर PT स्प्रिंट, 2024 और संभव, 2024 एवं जैसे कार्यक्रमों से थे।.
    • अभी इस पेज पर विज़िट कीजिये और जानिये कि हमारी रणनीतियाँ UPSC में आपकी सफलता हेतु किस प्रकार सहायक हो सकती हैं।
    • BPSC की 70वीं मेन्स परीक्षा के संदर्भ में हमारा उत्तर लेखन कार्यक्रम बेहद सफल रहा। उदाहरण के लिये परीक्षा में पूछे गये 15 प्रश्न (9 प्रत्यक्ष और 6 अप्रत्यक्ष) हमारे कार्यक्रम से थे जिन्हें देखने हेतु आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं।
  • "जितना अधिक आप अभ्यास में प्रयासरत रहेंगे, उतना अधिक आप सफलता के नज़दीक होंगे"। उक्त कथन UPSC की तैयारी के दृष्टिकोण से बिल्कुल सही है। मुख्य परीक्षा से पहले आप जितना अधिक उत्तर लेखन अभ्यास करेंगे, परीक्षा में आप उतना ही बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे।
    • नियमित उत्तर लेखन अभ्यास से आप मेन्स की परीक्षा में निर्धारित समय में प्रभावी तरीके से उत्तर लिखने में सक्षम होंगे।
      • हमारे द्वारा प्रदान किया गया फीडबैक आपके उत्तर लेखन कौशल को और भी बेहतर बनाने में सहायक होगा।
  • भले ही आप इस वर्ष की मुख्य परीक्षा में शामिल हो रहे हैं या नहीं, फिर भी इस कार्यक्रम में भाग लेने से आपको निश्चित ही लाभ मिलेगा क्योंकि इस परीक्षा का स्टैटिक पोर्शन हमेशा ही प्रासंगिक बना रहता है।
  • हमेशा की ही भाँति हम परीक्षा में आपकी तैयारी के हर कदम पर आपके मित्र, सहयोगी और मार्गदर्शक बने रहने के हेतु वचनबद्ध हैं।

अपने उत्तर किस प्रकार अपलोड करें?

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अपलोडेड गाइड देखें।


निरंतरता और अवधारणात्मक स्पष्टता ही सफलता की वास्तविक कुंजी हैं इसलिये बिना देर किये शुरू करें मेन्स परीक्षा का उत्तर लेखन अभ्यास। अनंत शुभकामनाएँ!


हमारे अन्य कार्यक्रम:

close
Share Page
images-2
images-2