हाल के वर्षों में UPSC प्रारंभिक परीक्षा के गतिशील पैटर्न के कारण, परीक्षा की बदलती ज़रूरतों के अनुसार अपनी रणनीति का पुनरावलोकन करना आवश्यक हो गया है। हमने Drishti-IAS में छात्रों के सफलतापूर्वक मार्गदर्शन और परामर्श के वृहद् अनुभव के साथ छात्रों को प्रारंभिक परीक्षा के विभिन्न पहलुओं को समझने के लिये उपयुक्त रणनीति उपलब्ध कराने हेतु विशिष्ट शैक्षणिक संरचना तैयार की है।
दृष्टि आई.ए.एस. प्रारंभिक परीक्षा (2024) टेस्ट सीरीज़ के अंतर्गत रणनीतिक रूप से वृहद् कवरेज़ के साथ पाठ्यक्रम को तैयार किया गया है, ताकि परीक्षा में विद्यार्थियों को वैज्ञानिक रणनीति के साथ अपनी तैयारी को पूर्ण रूप देने में सहायता मिल सकें।
पैटर्न: प्रश्नपत्र I - सामान्य अध्ययन (100 बहुविकल्पीय प्रश्न = 200 अंक); प्रश्नपत्र II- *सीसैट (80 बहुविकल्पीय प्रश्न = 200 अंक)
*कृपया ध्यान दें कि प्रश्नपत्र -I के अंकों की गणना मुख्य परीक्षा हेतु क्वालीफाइंग अंकों के रूप में की जाती है जबकि प्रश्नपत्र -II सीसैट के अंक क्वालीफाइंग प्रकृति के होते हैं (अधिकतम अंक 200 का 33%= 67 अंक) जिसको प्राप्त किये बिना किसी अभ्यर्थी को मुख्य परीक्षा हेतु अर्ह नहीं माना जाता है।
माध्यम : हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में उपलब्ध।
दिशा-निर्देशन: