रैपिड फायर
NIRF इंडिया रैंकिंग 2025
- 05 Sep 2025
- 8 min read
शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (National Institutional Ranking Framework- NIRF) भारत रैंकिंग 2025 जारी की, जिसमें भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IIT मद्रास) को लगातार सातवें वर्ष समग्र श्रेणी में शीर्ष संस्थान के रूप में पुनः मान्यता दी गई।
- NIRF 2025 में 17 श्रेणियों में 7,692 संस्थानों को शामिल किया गया, जो अब तक का सर्वाधिक आँकड़ा है। इसमें "हरित" प्रथाओं को मापने के लिये एक नई सतत् विकास लक्ष्य (SDG) श्रेणी भी शामिल है, जो सतत् और जवाबदेह उच्च शिक्षा पर सरकार के फोकस को उजागर करती है।
- राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF): शिक्षा मंत्रालय द्वारा सितंबर 2015 में शुरू किया गया, यह संस्थानों को पाँच मापदंडों- शिक्षण, सीखना और संसाधन (30%), अनुसंधान और व्यावसायिक अभ्यास (30%), स्नातक परिणाम (20%), और आउटरीच और समावेशिता और सहकर्मी धारणा (प्रत्येक 10%) पर रैंक करता है।
और पढ़ें: भारत में एक सुदृढ़ शिक्षा प्रणाली का निर्माण |