इंदौर शाखा: IAS और MPPSC फाउंडेशन बैच-शुरुआत क्रमशः 6 मई और 13 मई   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

स्टेट पी.सी.एस.

  • 09 Nov 2022
  • 0 min read
  • Switch Date:  
उत्तर प्रदेश Switch to English

अयोध्या-चित्रकूट धाम मार्ग से सीधे जुड़ेगा सीताकुंड धाम

चर्चा में क्यों?

8 नवंबर, 2022 को उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता संतोष मणि तिवारी ने बताया कि राज्य के सुल्तानपुर में आदिगंगा गोमती तट पर स्थित सीताकुंड घाट को सीधे अयोध्या-प्रयागराज-चित्रकूट धाम मार्ग से जोड़ा जाएगा।

प्रमुख बिंदु 

  • संतोष मणि तिवारी ने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा मार्ग पर जाम को कम करने व यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिये द्वारिकागंज व टाटियानगर से शहर के अंदर आने वाले दो लिंक हाईवे को फोरलेन में तब्दील करने की योजना है। योजना में से द्वारिकागंज से गोलाघाट तक 10 किमी. की दूरी को शामिल किया गया है तथा इसके अलावा टाटियानगर से रतनपुर टेंढुई तक को भी शामिल किया गया है।
  • गोलाघाट से द्वारिकागंज तक 10 किमी. दूरी में फोरलेन निर्माण के लिये 50 करोड़ रुपए की धनराशि निर्धारित की गई है, जिसमें कई पुल व पुलिया को भी शामिल किया गया है।
  • अयोध्या-चित्रकूट धाम मार्ग से सीताकुंड धाम को जोड़ने को लेकर इस लिंक हाईवे फोरलेन का निर्माण होगा। इस मार्ग की चौड़ाई शहर के अंदर 50 फीट और शहर के बाहर सड़क के मध्य से 75 फीट होगी और निर्धारित सीमा के अंदर कब्जेदारों को मुआवज़ा भी नहीं मिलेगा।
  • टाटियानगर से टेंढुई तक लगभग तीन किमी. की दूरी के लिये 10 करोड़ रुपए की धनराशि निर्धारित की गई है। इसमें भी एक पुल और कई पुलिया को शामिल किया गया है। शासन की मांग पर लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड ने स्टीमेट भी तैयार किया है।   

बिहार Switch to English

पटना में विश्वस्तरीय गंगा पथ की तैयारी शुरू

चर्चा में क्यों?

7 नवंबर, 2022 को बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला लिया गया कि जेपी गंगा पथ को जल्द ही सभी आयु वर्ग के लोगों के लिये विश्वस्तरीय और मनोरंजक सुविधाओं से जोड़ा जाएगा।

प्रमुख बिंदु

  • उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया पर इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए कहा कि बैठक में फैसला लिया गया कि गंगा पथ को सांस्कृतिक, खेल, मनोरंजन, वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों के क्षेत्रों में विभाजित किया जाएगा।
  • उपमुख्यमंत्री ने कहा कि एक बार विकसित होने के बाद, गंगा पथ इतना अद्भुत दिखाई देगा कि दुनिया भर से लोग गंगा नदी के किनारे सड़क और प्रस्तावित सुविधाओं को देखने आएंगे। प्रस्तावों पर जल्द ही काम शुरू होगा।
  • सूत्रों के अनुसार गंगा पथ के पूरे खंड को विभिन्न समूहों में विकसित करने का प्रस्ताव है। स्पोर्ट्स कैटेगरी के तहत स्पीड बोट और जेट स्कीइंग जैसी वाटर स्पोर्ट्स सुविधाओं की योजना बनाई गई है। इसी तरह, नदी के किनारे आगंतुकों को आकर्षित करने के लिये नियमित रूप से सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन करने की योजना है।
  • इसके अलावा, सभी गाड़ियाँ और कियोस्क के लिये एक वेंडिंग ज़ोन होगा। एक साइकिल ट्रैक भी प्रस्तावित है, जबकि सड़क के सौंदर्यीकरण के लिये भूनिर्माण कार्य किया जाएगा।
  • दीघा और नासरीगंज के बीच गंगा के तट पर 5 किमी. लंबे जेपी गंगा पथ की परिकल्पना 2010 में पटना के विकास के लिये नीतीश कुमार सरकार के विज़न 2021 के एक हिस्से के रूप में की गई थी। इसकी आधारशिला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2013 में रखी थी।
  • गौरतलब है कि दीघा और पीएमसीएच के बीच गंगा पथ के पहले चरण का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसी साल 24 जून को किया था। परियोजना का यह चरण 4 किमी. लंबा है, जिसमें से 6.5 किमी. अर्ध-उन्नत है, जिसमें गंगा के किनारे 13 मीटर ऊँचा बांध बनाया गया है।

राजस्थान Switch to English

जोधपुर डिजिफेस्ट-जॉब फेयर 2022

चर्चा में क्यों?

8 नवंबर, 2022 को राजस्थान सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोरा ने बताया कि राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा युवाओं को रोज़गार के बृहद् अवसर प्रदान करने के लिये जोधपुर के राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में 11 एवं 12 नवंबर को ‘डिजिफेस्ट-जॉबफेयर-2022’ का आयोजन किया जाएगा।

प्रमुख बिंदु 

  • सचिव अखिल अरोरा ने बताया कि विभाग की ओर से तकनीकी नवाचारों के प्रदर्शन के लिये जयपुर के बाद जोधपुर में डिजिफेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। डिजिफेस्ट-जॉब फेयर 2022 में 20 हज़ार से अधिक युवाओं के लाभान्वित होने की उम्मीद है।
  • डिजिफेस्ट के दौरान ही यहाँ रोज़गार मेले का भी आयोजन होगा, जिसमें 10वीं, 12वीं तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर आदि परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के अनुसार रोज़गार दिलवाया जाएगा।
  • ई एंड वाई, केपीएमजी, इंफोसिस, जी4एस, महिंद्रा फाइनेंस, मुथूट फाइनेंस, रिलायंस जियो, वोडोफोन, अक्ष, एलएंडटी, स्पार्क मिंडा, बजाज मोटर्स, इंफोसिस बीपीओ, एस्सेलप्रॉपैक, डीबीकॉर्प, ताजहरि, औरियनप्रो, आइडिया इन्फिनिटी, भवन साइबरटेक, जीनस, अदानी ग्रीन, सुजलॉन, एयू फाइनेंस, आईआईएफएल, जेनपैक्ट, क्लब महिंद्रा, क्वेस कॉर्प जैसी 200 से अधिक कंपनियाँ इस जॉब फेयर में युवाओं को रोज़गार देंगी।
  • आई.टी. जॉब फेयर में सम्मिलित होने से पूर्व अभ्यर्थी   http://itjobfair-rajasthan-gov की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं तथा आई.टी. जॉब फेयर स्थल पर भी पंजीकरण करवाए जाने की व्यवस्था की जाएगी। युवा क्यूआर सुविधा का उपयोग कर अपना पंजीकरण स्वयं भी कर सकेंगे। जॉब फेयर में पंजीकरण करवाया जाना नि:शुल्क है।  

मध्य प्रदेश Switch to English

छतरपुर और बड़वानी कलेक्टर ‘मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार’ से सम्मानित

चर्चा में क्यों?

7 नवंबर, 2022 को मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में आयोजित समारोह में छतरपुर कलेक्टर संदीप जीआर और बड़वानी कलेक्टर शिवराज सिंह को प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) में पूरे मध्य प्रदेश में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये ‘मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार’से सम्मानित किया।

प्रमुख बिंदु

  • छतरपुर कलेक्टर संदीप जीआर को प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) ग्रामीण में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये, जबकि बड़वानी कलेक्टर शिवराज सिंह को प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) शहरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये ‘मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार’से सम्मानित किया गया है।
  • कार्यक्रम में दोनों कलेक्टरों को पुरस्कार के साथ ही दोनों ज़िलों के लिये 10-10 लाख रुपए की नकद राशि भी प्रदान की गई।
  • छतरपुर कलेक्टर संदीप जीआर के नेतृत्व में ज़िले ने पीएमएवाई के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पात्र लाभार्थियों को पक्के मकान उपलब्ध कराने के लिये राज्य भर में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
  • संदीप जीआर ने बताया कि पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग ने उन्हें उज्जैन में ज़िला परिषद के सीईओ के रूप में तैनात रहने के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये पीएमएवाई-ग्रामीण में राज्यस्तरीय पुरस्कार भी प्रदान किया था।
  • संदीप जीआर के छतरपुर ज़िले के कलेक्टर बनने के बाद से ज़िला विभिन्न क्षेत्रों में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। यह पिछले 7 महीनों से सीएम-हेल्पलाइन निपटान में शीर्ष पाँच रैंकिंग में है और पिछले तीन महीनों से देश में एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम (एडीपी) में तीसरे स्थान पर है।
  • छतरपुर को भारत सरकार के नीति आयोग के एडीपी में देश के 112 सबसे अविकसित (Underdeveloped) ज़िलों में शामिल किया गया है।
  • मध्य प्रदेश नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को केंद्र सरकार की पीएमएवाई और पीएम स्वनिधि (स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि) योजनाओं के तहत सीएम के उत्कृष्टता पुरस्कारों के लिये चुना गया है, जिसमें बड़वानी ज़िले ने राज्य में पीएमएवाई-शहरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
  • उल्लेखनीय है कि अशग्राम ट्रस्ट परिसर में 1980 से कुष्ठाश्रम में रहने वाले कुष्ठ रोगियों के लिये बड़वानी कलेक्टर शिवराज सिंह द्वारा 66 आवास स्वीकृत किये गए हैं और झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्र अगरिया फलिया में 29 परिवारों को भी पीएम आवास प्रदान किया गया है।  

हरियाणा Switch to English

हरियाणा करेगा अपने टैक्स सिस्टम में बदलाव

चर्चा में क्यों?

8 नवंबर, 2022 को हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि राज्य में टैक्स सिस्टम बदलने की तैयारी चल रही है और टैक्स में यह बदलाव मॉड्यूल-1 से मॉड्यूल-2 में किया जाएगा।

प्रमुख बिंदु 

  • उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि टैक्स सिस्टम में समय के साथ यह बदलाव बहुत ज़रूरी है, जिससे प्रत्येक व्यक्ति के सहयोग से भारत ‘एक टैक्स-एक राष्ट्र’के सिस्टम में लीड करेगा तथा आने वाले सालों में भारत में कई नए करदाता जुड़ेंगे और लोगों की टैक्स देने की क्षमता भी बढ़ेगी।
  • उन्होंने बताया कि हरियाणा टैक्स सिस्टम में मॉड्यूल-1 से मॉड्यूल-2 की ओर परिवर्तन कर रहा है, जबकि यह परिवर्तन आसान नहीं है, लेकिन हरियाणा ने साल 2003 में वैट टैक्स प्रणाली को लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाई थी। उसके बाद अन्य राज्यों ने वैट टैक्स प्रणाली को अपनाना शुरू किया था।
  • उप-मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा एक उत्पादक राज्य है, जिसकी जनसंख्या 3 करोड़ से कम है और गोवा व दिल्ली को छोड़कर छोटे राज्यों में प्रति व्यक्ति रिसीवर गुड्स में हरियाणा सबसे आगे है, और यहाँ वर्तमान में टैक्स 26 हज़ार रुपए प्रति व्यक्ति है।
  • उन्होंने बताया कि ब्रिटिश हाई कमीशन के सहयोग से यूनाइटेड किंगडम के अधिकारी हरियाणा के 200 से अधिक अधिकारियों को टैक्स प्रणाली के संबंध में प्रशिक्षण दे रहे हैं। यह राज्य का वार्षिक कार्यक्रम है और देश का तेज़ी से विकास करने के लिये यह ज़रूरी है।

छत्तीसगढ़ Switch to English

छत्तीसगढ़ की प्रख्यात चेस खिलाड़ी किरण अग्रवाल बनीं भारतीय शतरंज टीम की कोच

चर्चा में क्यों?

7 नवंबर, 2022 को अखिल भारतीय शतरंज महासंघ ने छत्तीसगढ़ की प्रख्यात अंतर्राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी किरण अग्रवाल को भारतीय शतरंज टीम का कोच नियुक्त किया है। इससे पूर्व 2004 में भी किरण अग्रवाल ने भारतीय शतरंज टीम की कोच बनने का गौरव हासिल किया था।

प्रमुख बिंदु

  • इस्पात नगरी भिलाई की किरण अग्रवाल आगामी 13 नवंबर से 23 नवंबर तक श्रीलंका में आयोजित होने जा रही कामनवेल्थ चेस चैंपियनशिप में शामिल होने वाली 16 सदस्यीय भारतीय टीम में बतौर कोच शिरकत करेंगी।
  • किरण अग्रवाल के अलावा प्रवीण थिप्से, वी. रविचंद्रन एवं प्रसन्नजीत दत्ता भी भारतीय शतरंज टीम के कोच बनाए गए हैं।
  • गौरतलब है कि किरण अग्रवाल प्रदेश की एकमात्र महिला शतरंज खिलाड़ी हैं, जिन्हें वीमेन फीडे मास्टर का टाइटल विश्व शतरंज महासंघ द्वारा प्रदत्त किया गया है। विदित है कि शतरंज ओलंपियाड के समय छत्तीसगढ़ में टॉर्च रिले लाई गई थी, जिसमें टॉर्च थामने का सौभाग्य भी किरण अग्रवाल को मिला था।
  • किरण लंदन, दुबई, जर्मनी, यूगोस्लाविया, बांग्लादेश, दोहा (कतर) जैसे लगभग 15 से अधिक प्रमुख देशों में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने प्रदर्शन से प्रतिद्वंद्वियों को लोहा मनवा चुकी हैं।
  • इनकी उपलब्धियों को देखते हुए तत्कालीन मध्य प्रदेश सरकार ने 1986 में इन्हें ‘विक्रम अवार्ड’ से नवाजा था।
  • छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के राज्य सचिव हेमंत खुटे ने बताया कि राज्य के विनोद राठी व किरण अग्रवाल शतरंज जगत् की ऐसी हस्ती हैं, जो देश के लिये काफी भाग्यशाली साबित हुए हैं। वर्ष 2001 में विश्व जूनियर अंडर-20 भारतीय दल के कोच बनकर विनोद राठी एथेंस (ग्रीस) गए थे, जहाँ महिला वर्ग का खिताब कोनेरू हंपी ने जीता था। वहीं वर्ष 2004 में किरण अग्रवाल को भारतीय टीम की कोच बनकर लेबनान जाने का मौका मिला, जिसमें भारतीय टीम को सिल्वर मेडल की प्राप्ति हुई थी।

उत्तराखंड Switch to English

उत्तराखंड को फिर मिली राष्ट्रीय शीत खेलों की मेज़बानी

चर्चा में क्यों?

8 नवंबर, 2022 को उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्या ने राज्य के रुद्रपुर में स्पोर्ट्स स्टेडियम के निकट बहुउद्देश्यीय क्रीड़ा भवन का शिलान्यास करते हुए बताया कि एक बार फिर राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों की मेज़बानी उत्तराखंड को मिली है, जिनका राज्य के चमोली के औली में आगामी दो से पाँच फरवरी तक आयोजन किया जाएगा।

प्रमुख बिंदु 

  • खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि राज्य में राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों के आयोजन के अलावा यहाँ अंतर्राष्ट्रीय स्की महासंघ द्वारा ‘हिमालयन ट्रॉफी’ का आयोजन भी किया जाएगा।
  • राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों में उत्तराखंड समेत विभिन्न राज्यों की टीमें हिस्सा लेंगी। नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप 2023 में कुल चार इवेंट होंगे, जिनमें पुरुष और महिला दोनों वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इसके अलावा हिमालयन ट्रॉफी 2023 के तहत 7-8 फरवरी को पुरुषों व महिलाओं के लिये एफआईएस स्वीकृत जायंट स्लैलम रेस भी होगी।
  • पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि पर्यटन विभाग ने इन खेलों के आयोजनों के लिये पूरी तैयारी कर ली है तथा औली के लिये मास्टर प्लान भी तैयार किया है, जिसे कैबिनेट की मंज़ूरी हेतु भेजा गया है। इसके अलावा यहाँ साढे़ तीन किमी. रेसिंग ढलान का निर्माण भी प्रस्तावित है। इससे औली स्कीइंग पेशेवरों के लिये शानदार स्कीइंग डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित हो सकेगा।
  • गौरतलब है कि औली में जीएमवीएन द्वारा संचालित पर्वतारोहण और स्कीइंग संस्थान भी हैं, जहाँ विशेषज्ञ स्कीइंग में प्रतिभाओं को तैयार करते हैं।
  • खेल मंत्री ने बताया कि वर्ष 2024 में उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेलों के लिये निर्माण संबंधी कार्य करीब 70 फीसदी तक पूरा हो चुका है। शेष निर्माण कार्य भी छह माह में पूरे कर लिये जाएंगे।
  • उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर ‘सीएम उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना’ लागू की थी, जिसके तहत वर्तमान में पूरे प्रदेश में करीब पाँच हज़ार खिलाड़ी लाभान्वित हो रहे हैं। इसके अलावा सरकार ने दिव्यांग खिलाड़ियों को भी सामान्य के समान धनराशि और सुविधा मुहैया कराने का काम किया है।

 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2