दृष्टि आईएएस अब इंदौर में भी! अधिक जानकारी के लिये संपर्क करें |   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


बिहार

पटना में विश्वस्तरीय गंगा पथ की तैयारी शुरू

  • 09 Nov 2022
  • 3 min read

चर्चा में क्यों?

7 नवंबर, 2022 को बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला लिया गया कि जेपी गंगा पथ को जल्द ही सभी आयु वर्ग के लोगों के लिये विश्वस्तरीय और मनोरंजक सुविधाओं से जोड़ा जाएगा।

प्रमुख बिंदु

  • उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया पर इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए कहा कि बैठक में फैसला लिया गया कि गंगा पथ को सांस्कृतिक, खेल, मनोरंजन, वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों के क्षेत्रों में विभाजित किया जाएगा।
  • उपमुख्यमंत्री ने कहा कि एक बार विकसित होने के बाद, गंगा पथ इतना अद्भुत दिखाई देगा कि दुनिया भर से लोग गंगा नदी के किनारे सड़क और प्रस्तावित सुविधाओं को देखने आएंगे। प्रस्तावों पर जल्द ही काम शुरू होगा।
  • सूत्रों के अनुसार गंगा पथ के पूरे खंड को विभिन्न समूहों में विकसित करने का प्रस्ताव है। स्पोर्ट्स कैटेगरी के तहत स्पीड बोट और जेट स्कीइंग जैसी वाटर स्पोर्ट्स सुविधाओं की योजना बनाई गई है। इसी तरह, नदी के किनारे आगंतुकों को आकर्षित करने के लिये नियमित रूप से सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन करने की योजना है।
  • इसके अलावा, सभी गाड़ियाँ और कियोस्क के लिये एक वेंडिंग ज़ोन होगा। एक साइकिल ट्रैक भी प्रस्तावित है, जबकि सड़क के सौंदर्यीकरण के लिये भूनिर्माण कार्य किया जाएगा।
  • दीघा और नासरीगंज के बीच गंगा के तट पर 5 किमी. लंबे जेपी गंगा पथ की परिकल्पना 2010 में पटना के विकास के लिये नीतीश कुमार सरकार के विज़न 2021 के एक हिस्से के रूप में की गई थी। इसकी आधारशिला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2013 में रखी थी।
  • गौरतलब है कि दीघा और पीएमसीएच के बीच गंगा पथ के पहले चरण का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसी साल 24 जून को किया था। परियोजना का यह चरण 4 किमी. लंबा है, जिसमें से 6.5 किमी. अर्ध-उन्नत है, जिसमें गंगा के किनारे 13 मीटर ऊँचा बांध बनाया गया है।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow