इंदौर शाखा: IAS और MPPSC फाउंडेशन बैच-शुरुआत क्रमशः 6 मई और 13 मई   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

मेन्स प्रैक्टिस प्रश्न

  • प्रश्न :

    हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा प्रारंभ की गयी सौभाग्य योजना के उद्देश्यों की चर्चा करते हुए संभावित लाभों पर प्रकाश डालें ।

    12 Apr, 2018 सामान्य अध्ययन पेपर 3 अर्थव्यवस्था

    उत्तर :

    उत्तर की रूपरेखा : 

    • सौभाग्य योजना क्या है ?
    • निहित उद्देश्य क्या है ?
    • इस योजना से भविष्य में होने वाले लाभों की चर्चा करें।

    केंद्र सरकार ने सौभाग्य–‘प्रधानमन्त्री सहज बिजली हर घर योजना’ की शुरुआत की है जिसका उद्देश्य उन सभी परिवारों तक बिजली कनेक्शन की पहुँच को सुनिश्चित करना है जहां तक अभी बिजली नहीं पहुंची है ।

    इस योजना के उद्देश्य:

    • देश के सभी घरों तक को बिजली की पहुँच सुनिश्चित करना। 
    • गरीबों से बिजली कनेक्शन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा तथा 16,000 करोड़ रूपये की लागत से बिजली पहुंचाई जाएगी।
    • जहां बिजली पहुंचाना संभव नहीं होगा वहां हर घर को सोलर पैक दिया जायेगा, जिसमें 5 एलईडी बल्ब,तथा 1 पंखा शामिल होगा।
    • इस योजना के अंतर्गत निजी क्षेत्र द्वारा 41करोड़ एलईडी बल्ब बांटे तथा 33,700 स्ट्रीट लाइट्स लगाई गयी है। 
    • इस योजना के तहत प्रदान किये गये उपकरणों की देखरेख 5 वर्षों तक सरकार अपने खर्च पर करेगी।

    संभावित लाभ :

    • यह केरोसिन का प्रतिस्थापन होगा केरोसिन पर सरकार द्वारा व्यय की जा रही सब्सिडी की बचत होगी साथ ही केरोसिन से होने वाले प्रदूषण में भी कमी आएगी।
    • बिजली की उपलब्धता से अर्थव्यवस्था में आर्थिक गतिविधियों का विस्तार होगा जिससे अर्थव्यवस्था में रोज़गार सृजन की संभावनाएँ बढ़ेंगी।
    • जिन क्षेत्रों में प्रकाश की उचित व्यवस्था नहीं है वहां सूर्यास्त के बाद आर्थिक तथा शैक्षिक गतिविधियाँ शिथिल हो जाती हैं इस योजना के सफल कार्यान्वयन से ऐसी समस्याओं  का समाधान होगा तथा लोगों के जीवन स्तर में सुधार आएगा।
    • विशेषकर महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार होगा ।
    • रेडियो, टेलीविजन,मोबाइल आदि के माध्यम से संवर्धित कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा।

    To get PDF version, Please click on "Print PDF" button.

    Print
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow