लोकसभा और राज्यसभा टीवी डिबेट एक दिलचस्प खंड है, जिसके अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित विशेषज्ञ, विद्वान्, शिक्षाविद्, राजनेता आदि शामिल होते हैं और विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार प्रस्तुत करते हैं। इससे यूपीएससी अभ्यर्थियों को महत्त्वपूर्ण एवं उपयोगी अंतर्दृष्टि प्राप्त होती है, जिसे सामान्यतः अन्यत्र हासिल करना कठिन होता है। इस खंड के अंतर्गत हम आपको दृष्टि इनपुट के तौर पर आवश्यक जानकारियों के साथ इन सभी डिबेट का सारांश प्रस्तुत करेंगे। इसके अंतर्गत हमने अंग्रेज़ी और हिंदी दोनों भाषाओं में प्रसारित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को शामिल किया है।