रैपिड फायर
GIFT सिटी पुनर्बीमा केंद्र के रूप में
- 08 Dec 2025
- 16 min read
भारत की योजना, गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (GIFT सिटी) को एक वैश्विक पुनर्बीमा केंद्र में बदलने की प्रगति कर रही है, जिसमें पहले से ही 10 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय बीमाकर्त्ता स्थापित हो चुके हैं तथा कुछ और इसके लिये प्रक्रिया में हैं।
GIFT सिटी
- परिचय: GIFT सिटी, भारत का पहला अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (IFSC), गांधीनगर में साबरमती नदी के किनारे स्थित, एक विश्वस्तरीय वित्तीय और IT हब है।
- यह विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) अधिनियम, 2005 के तहत स्थापित किया गया था और इसे दो क्षेत्रों में विभाजित किया गया है: GIFT SEZ जो गैर-निवासी संस्थाओं के लिए है तथा डोमेस्टिक टैरिफ एरिया (DTA) जो घरेलू व्यावसायिक उद्देश्यों के लिये है।
- विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 (FEMA) के तहत इसे गैर-निवासी क्षेत्र के रूप में नामित किया गया है।
- IFSC एक ऐसा क्षेत्राधिकार है जो गैर-निवासियों और निवासियों (संस्थानों) को विदेशी मुद्रा में ऑनशोर तथा ऑफशोर वित्तीय सेवाएँ प्रदान करता है।
- उद्देश्य: वैश्विक पूंजी को आकर्षित करना और भारत को एक प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय केंद्र (सिंगापुर और दुबई जैसे) के रूप में स्थापित करना।
- नियामक संस्था: इसे अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) द्वारा शासित किया जाता है, जो IFSCA अधिनियम, 2019 के तहत स्थापित एक एकीकृत नियामक है।
- कार्य: यह भारत का ऑनशोर वित्तीय फ्री जोन है, जो एक वैश्विक वित्तीय हब (बैंकिंग, एक्सचेंज, पुनर्बीमा), फिनटेक के लिये एक स्मार्ट टेक इकोसिस्टम और अंतर्राष्ट्रीय पूंजी व सेवाओं को आकर्षित करने हेतु कर-अनुकूल व्यावसायिक क्षेत्र को संयोजित करता है।
- प्रदान किये जाने वाले प्रोत्साहन: यह प्रमुख प्रोत्साहन प्रदान करता है, जिनमें 10 वर्ष की कर छूट, अतिरिक्त पूंजी निवेश की आवश्यकता नहीं और ऑनशोर भारत की तुलना में हल्का अनुपालन ढाँचा शामिल है।
|
और पढ़ें: GIFT सिटी और बुलियन एक्सचेंज |