दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें
ध्यान दें:

दृष्टि आईएएस ब्लॉग

UPSC अधिसूचना 2026 का स्थगन: परीक्षा तिथियाँ, रिक्तियाँ और आवेदन प्रक्रिया

  • 17 Jan, 2026
UPSC Notification 2026 postponed: Exam Dates, Vacancies, and Application Process

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2026 की अधिसूचना को जारी करने की तिथि का आधिकारिक रूप से स्थगन कर दिया है। पूर्व में यह अधिसूचना 14 जनवरी, 2026 को जारी होनी थी, किंतु प्रशासनिक कारणों से इसे स्थगित किया गया है।

यह अधिसूचना भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) तथा भारतीय विदेश सेवा (IFS) जैसी प्रतिष्ठित सेवाओं की भर्ती प्रक्रिया का प्रथम और अत्यंत महत्त्वपूर्ण चरण है। इस क्रम में अभ्यर्थियों को संशोधित कार्यक्रम की जानकारी के लिये आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से दृष्टि बनाए रखने की सलाह दी जाती है।

UPSC 2026 परीक्षा के प्रमुख बिंदु

विशेषता

विवरण

परीक्षा का नाम

सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2026

आयोजक निकाय

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)

अधिसूचना तिथि

स्थगित (पूर्व में 14 जनवरी निर्धारित)

आवेदन प्रारंभ तिथि

शीघ्र अधिसूचित की जाएगी

आवेदन का माध्यम

ऑनलाइन

प्रारंभिक परीक्षा तिथि

24 मई, 2026 (रविवार)

मुख्य परीक्षा तिथि

21 अगस्त, 2026 से प्रारंभ

अनुमानित रिक्तियाँ

900 – 1,200 (अनुमानित)

आधिकारिक वेबसाइट

upsc.gov.in

UPSC अधिसूचना 2026: विलंब का कारण और जारी करने की संभावित तिथि

यद्यपि प्रारंभ में UPSC द्वारा वार्षिक कैलेंडर 2026 में अधिसूचना जारी करने की तिथि 14 जनवरी, 2026 निर्धारित की गई थी, परंतु आयोग ने प्रशासनिक कारणों से इसको स्थगित कर दिया। सामान्यतः अधिसूचना जारी होते ही सक्रिय होने वाला आवेदन पत्र का लिंक अब केवल संशोधित अधिसूचना जारी होने के बाद ही उपलब्ध कराया जाएगा।

“सिविल सवा परीक्षा, 2026 तथा भारतीय वन सेवा परीक्षा, 2026 की अधिसूचना (जो दिनांक 14.01.2026 को जारी होनी थी) को प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दिया गया है तथा इसे यथा-समय अधिसूचित किया जाएगा”।

UPSC CSE 2026 का विस्तृत पाठ्यक्रम देखें।

महत्त्वपूर्ण सूचना: अधिसूचना जारी होने के बाद सामान्यतः आवेदन की अवधि सीमित होती है। इसलिये उम्मीदवारों को शीघ्र ही आवेदन करने की सलाह दी जाती है, ताकि वे अपनी पसंद के परीक्षा केंद्र का चयन कर सकें। परीक्षा केंद्रों का आवंटन “पहले आवेदन, पहले आवंटन” (फर्स्ट-कम, फर्स्ट-सर्व्ड) के आधार पर किया जाता है। इसका अर्थ यह है कि समय रहते आवेदन करने से दिल्ली या मुंबई जैसे वांछित शहरों में परीक्षा केंद्र प्राप्त होने की संभावना अधिक रहती है।

जो अभ्यर्थी अपनी अध्ययन योजना को नवीनतम आवश्यकताओं के अनुरूप समायोजित करना चाहते हैं, उनके लिये UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2026: तैयारी दिशानिर्देश, रणनीति और प्रमुख अपडेट पर आधारित यह ब्लॉग, आधिकारिक अधिसूचना से संबंधित विवरणों के साथ रणनीतिक मार्गदर्शक के रूप में भूमिका निभाएगा। 

UPSC सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2026 की आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड करें

(अधिसूचना जारी होते ही लिंक सक्रिय किया जाएगा)

UPSC 2026 में अपेक्षित रिक्तियाँ

हालाँकि रिक्तियों की निश्चित संख्या की पुष्टि आधिकारिक PDF जारी होने के बाद ही होगी, तथापि प्रवृत्तियों से संकेत मिलता है कि वर्ष 2026 में अपेक्षाकृत अधिक संख्या में रिक्तियों की संभावना है।

  • अनुमानित रिक्तियाँ: 900 – 1,200 पद।
  • विगत वर्षों की प्रवृत्तियाँ:
    • 2025: 979 रिक्तियाँ
    • 2024: 1,056 रिक्तियाँ
    • 2023: 1,105 रिक्तियाँ

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा प्रशासनिक अंतराल को दूर करने के क्रम में IAS और IPS में पर्याप्त संख्या में भर्ती किये जाने की संभावना है।

IAS 2026 हेतु पात्रता मानदंड

आवेदन करने से पूर्व, उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे 1 अगस्त, 2026 तक गणना के आधार पर विशिष्ट पात्रता शर्तों को पूरा करते हों।

1. आयु सीमा

  • सामान्य / EWS: 21 से 32 वर्ष (जन्म तिथि: 2 अगस्त, 1994 से 1 अगस्त, 2005 के बीच)
  • OBC (नॉन-क्रीमी लेयर): 21 से 35 वर्ष
  • SC / ST: 21 से 37 वर्ष
  • PwBD: 21 से 42 वर्ष

2. शैक्षिक योग्यता

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है। अंतिम वर्ष के छात्र भी प्रारंभिक परीक्षा हेतु आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते कि वे मुख्य परीक्षा के लिये विस्तृत आवेदन पत्र (DAF-I) जमा करने की नियत तिथि (सामान्यतः जुलाई 2026) से पहले आवश्यक योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण होने का प्रमाण प्रस्तुत कर सकें।

3. प्रयासों की संख्या

  • सामान्य / EWS: 6 प्रयास
  • OBC: 9 प्रयास
  • SC / ST: असीमित (आयु सीमा तक)

UPSC CSE 2026 के लिये आवेदन कैसे करें

  1. OTR पंजीकरण: सुनिश्चित करें कि आपका वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्रोफाइल upsconline.nic.in पर अपडेटेड है।
  2. पार्ट‑I: मूल विवरण दर्ज करें और अपनी पसंद का परीक्षा केंद्र चुनें।
  3. पार्ट‑II: अपना फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और फोटो पहचान पत्र अपलोड करें।
  4. भुगतान: आवेदन शुल्क ₹100 का भुगतान करें (महिला / SC / ST / PwBD उम्मीदवारों के लिये छूट)।
  5. सबमिट करें: भविष्य के संदर्भ के लिये कन्फर्मेशन स्लिप डाउनलोड करें।

UPSC आवेदन शुल्क 2026

  • ₹100 – सामान्य / OBC / EWS (पुरुष उम्मीदवार)
  • शून्य – SC / ST / PwBD / सभी महिला उम्मीदवार

भुगतान, ऑनलाइन या SBI चालान के माध्यम से किया जा सकता है।

UPSC परीक्षा पैटर्न 2026

  • प्रारंभिक परीक्षा
  • सामान्य अध्ययन पेपर I – 200 अंक
  • CSAT पेपर II – 200 अंक (क्वालिफाइंग)
  • मुख्य परीक्षा
  • 9 प्रश्नपत्र (निबंध, सामान्य अध्ययन I–IV, वैकल्पिक विषय I–II, भाषा के प्रश्नपत्र)
  • कुल अंक: 1750
  • साक्षात्कार (व्यक्तित्व परीक्षण)
  • 275 अंक

अंतिम मेरिट = मुख्य परीक्षा + साक्षात्कार (2025 अंक)

UPSC पाठ्यक्रम 2026

UPSC के पाठ्यक्रम में निम्नलिखित विषय शामिल हैं:

  • इतिहास, भूगोल, राजव्यवस्था, अर्थव्यवस्था
  • पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
  • नीतिशास्त्र, सत्यनिष्ठा एवं अभिरुचि
  • समसामयिक घटनाएँ (प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा)

UPSC CSE 2026 का विस्तृत पाठ्यक्रम देखें।

UPSC अधिसूचना 2026, सिविल सेवा तैयारी की यात्रा के क्रम में आपकी आधारशिला है। चाहे आप परीक्षा में पहली बार शामिल हो रहे हों या पुनः प्रयास कर रहे हों, अधिसूचना को भली-भाँति समझने से आप न केवल गलतियों से बच सकेंगे बल्कि अपनी तैयारी को भी रणनीतिक रूप से योजनाबद्ध कर सकेंगे।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

1. UPSC 2026 की अधिसूचना कब जारी की जाएगी? +

हालाँकि, आयोग ने प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए अधिसूचना को स्थगित कर दिया है लेकिन नई तिथि शीघ्र ही घोषित की जाएगी।

2. UPSC प्रारंभिक परीक्षा 2026 की तिथि क्या है? +

वर्तमान में प्रारंभिक परीक्षा की तिथि 24 मई, 2026 ही निर्धारित है लेकिन अंतिम पुष्टि के लिये अभ्यर्थियों को आधिकारिक अधिसूचना की प्रतीक्षा करनी चाहिये।

3. UPSC 2026 में कितनी रिक्तियाँ अपेक्षित हैं? +

विशेषज्ञों के अनुसार, हाल के वर्षों की अधिक संख्या में भर्ती प्रवृत्ति को देखते हुए लगभग 1,000 से 1,200 रिक्तियों की संभावना है।

4. वर्ष 2026 में सामान्य वर्ग की आयु सीमा क्या है? +

सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की आयु 1 अगस्त, 2026 को 21 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिये।

close
Share Page
images-2
images-2