इंदौर शाखा: IAS और MPPSC फाउंडेशन बैच-शुरुआत क्रमशः 6 मई और 13 मई   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

प्रिलिम्स रिफ्रेशर प्रोग्राम 2020

महत्त्वपूर्ण टॉपिक्स 2020

दिवस 13

  • 01 Aug 2020
  • 1 min read

प्रिलिम्स रिफ्रेशर प्रोग्राम 2020 के आर्टिकल पेज पर आपका स्वागत है। इस पेज पर हम आपको 3 सुविधाएँ उपलब्ध कराएँगे:

  • रीविज़न के लिये टॉपिक्स की एक सूची।
  • यदि आवश्यक हो तो टॉपिक्स पर एक संक्षिप्त चर्चा।
  • इन टॉपिक्स को तैयार करने के लिये विभिन्न स्रोतों के लिंक।
पेज पर सूचीबद्ध किसी भी टॉपिक के बारे में संशय की स्थिति में आप कमेंट्स में इसके बारे में पूछ सकते हैं, हम आपके संशय को दूर करने का बेहतर प्रयास करेंगे। इसके अलावा, हम वेब आधारित अन्य शिक्षण स्रोतों जैसे वेबसाइट या वीडियो के लिंक भी शेयर कर सकते हैं अथवा आपके लिये पुस्तकें, डाक्यूमेंट्स आदि संदर्भित कर सकते हैं।
कृपया अपने साथी अभ्यर्थियों के प्रति सौहार्दपूर्ण रहें तथा संशय-समाधान से संबंधित इन संवादों का उपयोग स्पष्ट रूप से इसके निर्दिष्ट उद्देश्यों के लिये ही करें।

अंतर्राष्ट्रीय और द्विपक्षीय समझौते

समाचारों में रहे अंतर्राष्ट्रीय एवं द्विपक्षीय समझौतों से संबंधित मुद्दों का अनुसरण करते हुए UPSC प्रायः अभ्यर्थियों की जागरूकता का परीक्षण करने के उद्देश्य से महत्त्वपूर्ण समझौतों के बारे में प्रश्न पूछता है। नीचे दिये गए टॉपिक्स में से कुछ इस वर्ष की प्रारंभिक परीक्षा के लिये महत्त्वपूर्ण हो सकते हैं। UPSC प्रारंभिक परीक्षा के रुझानों के अनुसार, नीचे दिये गए टॉपिक्स से संबंधित समझौते, तथ्य, प्रावधान, मूल पृष्ठभूमि से संबंधित प्रश्न पूछे जाने की संभावना अधिक है।

अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय निकाय

अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय निकायों पर आधारित विगत वर्षों के प्रश्न:

प्र. निम्नलिखित देशों पर विचार कीजिये: (2018)

1- ऑस्ट्रेलिया

2- कनाडा

3- चीन

4- भारत

5- जापान

6- यू.एस.ए.

उपर्युक्त में से कौन-से देश “आसियान के-मुक्त-व्यापार भागीदारों” में से हैं?

(a) 1, 2, 4 और 5

(b) 3, 4, 5 और 6

(c) 1, 3, 4 और 5

(d) 2, 3, 4 और 6


प्र. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये: (2016)

1- न्यू डेवलपमेंट बैंक की स्थापना APEC द्वारा की गई है।

2- न्यू डेवलपमेंट बैंक का मुख्यालय शंघाई में है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 और न ही 2


प्र. मेकांग-गंगा सहयोग, जो छह देशों की एक पहल है, में निम्नलिखित में से कौन-सा/से देश प्रतिभागी नहीं है/हैं? (2015)

1- बांग्लादेश

2- कंबोडिया

3- चीन

4- म्याँमार

5- थाईलैंड

नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये :

(c) केवल 1

(b) 2, 3 और 4

(c) 1 और 3

(d) 1, 2 और 5


प्र. ब्रिक्स के रूप में ज्ञात देशों के समूह के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये: (2014)

1- ब्रिक्स का पहला शिखर सम्मेलन रियो डी जेनेरियो में वर्ष 2009 में आयोजित किया गया था।

2- दक्षिण अफ्रीका ब्रिक्स समूह में अंत में शामिल हुआ था।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 और न ही 2


प्र. संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में 5 स्थायी सदस्य होते हैं और शेष 10 सदस्य कितने वर्षों के लिये महासभा द्वारा चुने जाते हैं? (2009)

(a) 1 वर्ष

(b) 2 वर्ष

(c) 3 वर्ष

(d) 5 वर्ष


भारत और विश्व की महान शक्तियाँ

विगत वर्षों के प्रश्न

प्र. हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका ने "ऑस्ट्रेलिया गसमूह" और "वैसेनार व्यवस्था" के नाम से ज्ञात बहुपक्षीय निर्यात नियंत्रण व्यवस्थाओं में भारत को सदस्य बनाए जाने को समर्थन देने का निर्णय लिया है। इन दोनों व्यवस्थाओं के बीच क्या अंतर है? (2011)

1- “ऑस्ट्रेलिया समूह” एक अनौपचारिक व्यवस्था है जिसका लक्ष्य निर्यातक देशों द्वारा रासायनिक तथा जैविक हथियारों के प्रगुणन में सहायक होने के जोखिम को न्यूनीकृत करना है, जबकि “वैसेनार व्यवस्था” OECD के अंतर्गत गठित एक एक औपचारिक समूह है जिसके समान लक्ष्य हैं।

2- “ऑस्ट्रेलिया समूह” के सहभागी मुख्यतः एशियाई, अफ्रीकी और उत्तरी अमेरिकी देश हैं जबकि “वैसेनार व्यवस्था” के सदस्य देश मुख्यतः यूरोपीय संघ और अमेरिकी महाद्वीपों के देश हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 और न ही 2


प्र. हाल ही में भारत ने निम्नलिखित में से किस देश के साथ ‘नाभिकीय क्षेत्र में सहयोग क्षेत्रों के प्राथमिकीकरण और कार्यान्वयन के लिये योजना’ नामक सौदे पर हस्ताक्षर किया है? (2019)

(a) जापान

(b) रूस

(c) यूनाइटेड किंगडम

(d) संयुक्त राज्य अमेरिका


प्र. G-8 के रूप में जाना जाने वाला राष्ट्रों का एक वर्तमान समूह, जो पहले G-7 के रूप में शुरू हुआ था। निम्नलिखित में से कौन-सा इस समूह में नहीं था? (2009)

(a) कनाडा

(b) इटली

(c) जापान

(d) रूस


प्र. कभी-कभी खबरों में रहने वाला "टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस (THAAD)" क्या है? (2018)

(a) एक इज़रायली रडार प्रणाली

(b) भारत का स्वदेशी एंटी मिसाइल कार्यक्रम

(c) एक अमेरिकी एंटी मिसाइल सिस्टम

(d) जापान और दक्षिण कोरिया के बीच एक रक्षा सहयोग


प्र. निम्नलिखित में से किसने अपने नागरिकों के लिये दत्त संरक्षण (डेटा प्रोटेक्शन) और प्राइवेसी के लिये ‘सामान्य दत्त संरक्षण विनियमन’ (जेनरल डेटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन) नामक एक कानून अप्रैल 2016 में अपनाया और उसका 25 मई, 2018 से कार्यान्वयन शुरू किया? (2019)

(a) ऑस्ट्रेलिया

(b) कनाडा

(c) यूरोपीय संघ

(d) संयुक्त राज्य अमेरिका


भारतीय विदेश नीति

प्र. भारत की "पूर्व की ओर देखो नीति" के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये: (2011)

1- भारत पूर्वी एशियाई मामलों में स्वयं को एक क्षेत्रीय नायक के रूप में स्थापित करना चाहता है।

2- भारत शीत युद्ध समाप्त होने से उत्पन्न शून्य को भरना चाहता है।

3- भारत अपने दक्षिण-पूर्वी तथा पूर्वी एशियाई पड़ोसियों के साथ ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंध को पुनः स्थापित करना चाहता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1

(b) केवल 1और 3

(c) केवल 3

(d) 1, 2 और 3


अंतर्राष्ट्रीय संधियाँ

प्र. 'ट्रांस-पैसिफिक पार्टनरशिप' के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये: (2016)

1- यह चीन और रूस को छोड़कर प्रशांत महसागरीय तटीय सभी देशों के मध्य एक समझौता है।

2- यह केवल तटवर्ती सुरक्षा के प्रयोजन से किया गया एक सामरिक गठबंधन है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 और न ही 2


प्र. निम्नलिखित देशों पर विचार कीजिये: (2015)

1- चीन

2- फ्राँस

3- भारत

4- इज़राइल

5- पाकिस्तान

उपर्युक्त में से कौन-से देश परमाणु शस्त्रों के अप्रसार विषयक संधि, जिसे सामान्यतः परमाणु अप्रसार संधि (एन.पी.टी.) के नाम से जाना जाता है की मान्यता के अनुसार, परमाणु शस्त्र संपन्न राज्य (न्यूक्लियर वेपन्स स्टेट्स) हैं?

(a) केवल 1 और 2

(b) केवल 1, 3, 4 और 5

(c) 2, 4 और 5 केवल

(d) 1, 2, 3, 4 और 5


प्रवासी भारतीय

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2