राजस्थान Switch to English
ऑपरेशन मुस्कान
चर्चा में क्यों?
मध्य प्रदेश से लापता 17 वर्षीय किशोरी को ऑपरेशन मुस्कान के तहत समन्वित प्रयासों के माध्यम से राजस्थान में पाकिस्तान सीमा के निकट से ढूँढकर सुरक्षित बचा लिया गया।
मुख्य बिंदु
- लापता बच्चों को बचाने, बाल-तस्करी को रोकने तथा सुरक्षित प्रत्यावर्तन सुनिश्चित करने के लिये गृह मंत्रालय द्वारा ऑपरेशन मुस्कान प्रारम्भ किया गया था।
- इसे आमतौर पर ऑपरेशन स्माइल के नाम से भी जाना जाता है। इसकी शुरुआत वर्ष 2014 में गाज़ियाबाद पुलिस द्वारा एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में की गई थी, जिसे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त होने के उपरांत जुलाई 2015 में गृह मंत्रालय (MHA) द्वारा अपनाया गया तथा देशभर में लागू किया गया।
- इस अभियान में पुलिस, बाल कल्याण समितियाँ, श्रम एवं सामाजिक कल्याण विभाग शामिल हैं, तथा इसमें लापता बच्चों के राष्ट्रीय डेटाबेस, नागरिक सूचनाओं तथा अंतर-राज्यीय समन्वय जैसे उपकरणों का उपयोग किया जाता है।
- ये टीमें गृह मंत्रालय के TrackChild पोर्टल का उपयोग करती हैं तथा बचाए गए बच्चों का मिलान लापता बच्चों के राष्ट्रीय डेटाबेस से करने के लिये प्रायः फेस-रिकग्निशन सॉफ्टवेयर (जैसे दर्पण) का उपयोग करती हैं।
- प्रमुख गतिविधियों में गुमशुदा बच्चों का पंजीकरण, संवेदनशील स्थानों का मानचित्रण, बचाव अभियान, पुनर्वास तथा तस्करों या शोषकों के विरुद्ध अभियोजन की कार्रवाई शामिल है
राजस्थान Switch to English
राजस्थान का iStart पोर्टल
चर्चा में क्यों?
राजस्थान सरकार ने घोषणा की कि iStart पोर्टल राज्य की स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र का एक प्रमुख प्रवर्तक बन चुका है, जिसमें 7,100 से अधिक स्टार्टअप पंजीकृत हैं और 1,000 करोड़ रुपये से अधिक निवेश सुनिश्चित किये गए हैं।
मुख्य बिंदु
- iStart राजस्थान सरकार का प्रमुख स्टार्टअप प्रोत्साहन कार्यक्रम है, जिसे सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग (DOIT&C) के माध्यम से संचालित किया जाता है।
- यह स्टार्टअप पंजीकरण, इनक्यूबेशन, फंडिंग, मेंटरशिप और बाज़ार पहुँच के लिये एक सिंगल-विंडों ऑनलाइन प्लेटफोर्म प्रदान करता है।
- कार्यक्रम हरित प्रौद्योगिकी, विनिर्माण, सेवाएँ, मोबाइल/IoT और स्थानीय चुनौती सहित विभिन्न क्षेत्रों के स्टार्टअप्स को कवर करता है।
- इनक्यूबेशन सहायता iStart Nest Center और Technohub, जयपुर के माध्यम से उपलब्ध कराई जाती है, जिसमें निःशुल्क कार्यस्थल, इंटरनेट कनेक्टिविटी, हार्डवेयर संसाधन तथा मेंटरशिप शामिल हैं।
- वित्तीय प्रोत्साहनों में विचार-स्तर अनुदान, प्रारंभिक वित्तपोषण, सरल ऋण और इक्विटी निवेश शामिल हैं, साथ ही महिला नेतृत्व वाले तथा ग्रामीण स्टार्टअप्स को अतिरिक्त प्राथमिकता दी जाती है।
- इस पारिस्थितिकी तंत्र में स्टार्टअप्स की निवेश तत्परता का आकलन करने के लिये QRATE रेटिंग प्रणाली और प्रारंभिक चरण के उद्यमों के लिये बाज़ार में प्रवेश सुनिश्चित करने हेतु सरकारी खरीद के प्रावधान भी शामिल हैं।
- पोर्टल के माध्यम से स्टार्टअप गतिविधियों द्वारा राज्य में 42,500 से अधिक रोज़गार सृजित हुए हैं।
राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स Switch to English
अजय वारियर-25 अभ्यास
चर्चा में क्यों?
भारत और यूनाइटेड किंगडम ने भारतीय सेना तथा ब्रिटिश सेना के मध्य द्विपक्षीय सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास अजय वारियर-25 के 8वें संस्करण की शुरुआत की है।
मुख्य बिंदु
- अभ्यास के बारे में:
- अजय वारियर भारतीय सेना और ब्रिटिश सेना के बीच एक द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास है, जो वर्ष 2011 से द्विवार्षिक रूप से आयोजित किया जाता है।
- इसका उद्देश्य अंतर-संचालनीयता बढ़ाना, सामरिक समन्वय में सुधार लाना तथा आतंकवाद-रोधी और शांति अभियानों में श्रेष्ठ प्रथाओं का आदान-प्रदान करना है।
- यह अभ्यास संयुक्त राष्ट्र के अधिदेश के तहत आयोजित किया जाता है, विशेषकर संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अध्याय VII के अनुरूप, जो शांति के लिये खतरे, शांति भंग और आतंकवाद रोधी परिदृश्यों से सम्बंधित शांति स्थापना कर्तव्यों से संबंधित है।
- संस्करण 2025
- 8वाँ संस्करण 17 से 30 नवंबर, 2025 तक फॉरेन ट्रेनिंग नोड, महाजन फील्ड फायरिंग रेंज, राजस्थान में आयोजित किया जा रहा है।
- इसमें दोनों सेनाओं से समान प्रतिनिधित्व के साथ कुल 240 कर्मी भाग ले रहे हैं। भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व सिख रेजिमेंट कर रही है।
- प्रशिक्षण में सिमुलेशन-आधारित परिदृश्य, ब्रिगेड-स्तरीय मिशन योजना तथा वास्तविक जीवन की आतंकवाद विरोधी परिस्थितियों से संबंधित क्षेत्रीय अभ्यास शामिल हैं।
.png)

%20(1).gif)





.jpg)



.jpg)
.jpg)



.png)




-2026-web-hindi.png)
-2026-mob-hindi.png)






.png)
.png)

