हरियाणा Switch to English
एशियाई निशानेबाज़ी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक
चर्चा में क्यों?
हरियाणा के पलवल निवासी कपिल बैंसला ने कज़ाख़िस्तान में आयोजित 16वीं एशियाई निशानेबाज़ी चैंपियनशिप में भारत के लिये पहला स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया।
- उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष जूनियर फाइनल में शीर्ष स्थान हासिल कर हरियाणा और पूरे देश को गौरवान्वित किया।
मुख्य बिंदु
- आयोजन विवरण:
- राइफल, पिस्टल और शॉटगन स्पर्द्धाओं वाली 16वीं एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप 16 से 30 अगस्त 2025 तक कज़ाख़िस्तान के श्यामकेंट में आयोजित की जा रही है।
- इस कार्यक्रम का आयोजन कज़ाख़िस्तान स्पोर्ट्स शूटिंग फेडरेशन द्वारा किया जा रहा है और कुवैत स्थित एशियाई शूटिंग परिसंघ (ASC) द्वारा इसे मंजूरी दी गई है।
- प्रतियोगिता का संचालन अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज़ी खेल महासंघ (ISSF) द्वारा किया जा रहा है।
- कुल 27 देशों के 800 से अधिक एथलीटों ने इसमें हिस्सा लिया है। भारत का दल सबसे बड़ा है, जिसमें 164 निशानेबाज़ शामिल हैं।
- भारत का प्रदर्शन
- 1 स्वर्ण पदक: कपिल बैंसला - पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल जूनियर स्पर्द्धा में स्वर्ण।
- 2 रजत पदक: पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम - रजत (अनमोल जैन, सौरभ चौधरी, आदित्य मालरा)।
- 2 कांस्य पदक:
- महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम - कांस्य (मनु भाकर, सुरुचि सिंह, पलक गुलिया)।
- मनु भाकर - महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में व्यक्तिगत कांस्य।