झारखंड
तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0
- 10 Oct 2025
- 16 min read
चर्चा में क्यों?
राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम (NTCP) के अंतर्गत पूर्वी सिंहभूम ज़िले में 'तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0' का उद्घाटन किया गया।
- सिविल सर्जन डॉ. साहिर पॉल द्वारा शुरू किये गए इस अभियान का उद्देश्य तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाना और युवाओं के बीच स्वस्थ, व्यसन मुक्त जीवन शैली को बढ़ावा देना है।
मुख्य बिंदु
- 60 दिवसीय जागरूकता अभियान: यह अभियान 9 अक्तूबर 2025 को शुरू हुआ और पूरे ज़िले में 60 दिनों तक जारी रहेगा।
- डॉ. साहिर पॉल ने तंबाकू के उपयोग के विरुद्ध शपथ दिलाई तथा एक स्वस्थ समाज को बढ़ावा देने के लिये अभियान का नेतृत्व किया।
- अभियान का प्राथमिक लक्ष्य युवाओं को तंबाकू के हानिकारक प्रभावों के बारे में शिक्षित करना और उन्हें नशा मुक्त जीवन शैली अपनाने के लिये प्रेरित करना है।
- सामुदायिक एवं संस्थागत भागीदारी: इस अभियान में व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु सरकारी विभागों, गैर-सरकारी संगठनों तथा स्वयंसेवी समूहों के बीच सक्रिय सहयोग किया जाएगा।
- इसका उद्देश्य शैक्षणिक संस्थानों और गाँवों को तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित करना है, जिससे शहरी तथा ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा मिलेगा।
राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम (NTCP)
- यह तंबाकू के उपयोग और उससे संबंधित स्वास्थ्य जोखिमों को कम करने के लिये 11वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान 2007-08 में शुरू किया गया था।
- इसका उद्देश्य तंबाकू के हानिकारक प्रभावों के प्रति जागरूकता बढ़ाना, तंबाकू के उत्पादन एवं आपूर्ति को सीमित करना, सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (COTPA) के प्रवर्तन को सुनिश्चित करना तथा लोगों को तंबाकू छोड़ने में सहायता प्रदान करना है।
- NTCP तंबाकू नियंत्रण पर विश्व स्वास्थ्य संगठन फ्रेमवर्क कन्वेंशन के साथ भी संरेखित है।
- तीन स्तरीय संरचना (राष्ट्रीय, राज्य और ज़िला स्तर) के माध्यम से कार्यान्वित यह योजना वर्तमान में सभी 36 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को कवर करती है तथा लगभग 612 ज़िलों में लागू है।
- इस कार्यक्रम के परिणामस्वरूप भारत में लगभग 8.1 मिलियन तंबाकू उपयोगकर्त्ताओं की संख्या में कमी आई है।