इंदौर शाखा: IAS और MPPSC फाउंडेशन बैच-शुरुआत क्रमशः 6 मई और 13 मई   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

मेन्स प्रैक्टिस प्रश्न

  • प्रश्न :

    राजनैतिक अभिवृत्ति से क्या तात्पर्य है? राजनैतिक अभिवृत्ति को प्रभावित करने वाले कारकों का उल्लेख करते हुए इसके महत्त्व को बताएँ।

    01 Oct, 2018 सामान्य अध्ययन पेपर 4 सैद्धांतिक प्रश्न

    उत्तर :

    भूमिका में:- 

    राजनैतिक अभिवृत्ति को परिभाषित करते हुए उत्तर प्रारंभ करें। 

    विषय-वस्तु में:-

    भूमिका से लिंक रखते हुए प्रथम पैराग्राफ में राजनैतिक अभिवृत्ति को प्रभावित करने वाले कारकों का वर्णन करें, जैसे :

    • धर्म
    • आयु
    • आर्थिक स्थिति
    • निवास स्थल
    • परिवार/लिंग
    • रेस/जाति/सोसाइटी
    • मीडिया/सोशल मीडिया

    उपर्युक्त कारकों को विश्लेषित करते हुए द्वितीय पैराग्राफ में राजनैतिक अभिवृत्ति के महत्त्व को बताएँ, जैसे :

    • राजनैतिक अभिवृत्ति सरकार और संबंधित सामाजिक तथा आर्थिक मुद्दों के बारे में हमारे सोचने या महसूस करने के तरीके का वर्णन है।
    • हम अपनी राजनैतिक अभिवृत्ति के आधार पर राजनैतिक निर्णय लेते हैं।
    • इसके द्वारा हम अपने हितों को अधिकतम करने का प्रयास करते हैं। 

    अंत में प्रश्नानुसार संक्षिप्त, संतुलित एवं सारगर्भित निष्कर्ष लिखें।

    नोट: निर्धारित शब्द-सीमा में विश्लेषित करके लिखें।

    To get PDF version, Please click on "Print PDF" button.

    Print
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow