दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें

डेली अपडेट्स



रैपिड फायर

इंटरपोल का ब्लू कॉर्नर नोटिस

  • 11 Dec 2025
  • 16 min read

स्रोत: ET

गोवा के नाइट क्लब में लगी आग में 25 लोगों की मौत के बाद इंटरपोल ने फरार नाइट क्लब मालिकों के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया है ताकि सीमा पार उनकी लोकेशन का पता लगाया जा सके।

  • इंटरपोल नोटिस किसी देश के राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो (NCB) के अनुरोध पर महासचिव सचिवालय द्वारा जारी किये जाते हैं।
    • इंटरपोल किसी नोटिस को तभी प्रकाशित करता है जब वह उसके संविधान और डेटा संरक्षण नियमों के तहत कानूनी मानकों को पूरा करता हो, जिससे सूचना की गुणवत्ता और गोपनीयता सुनिश्चित हो सके।
  • ब्लू कॉर्नर नोटिस: यह किसी व्यक्ति की पहचान, स्थान या आपराधिक जाँच से जुड़ी गतिविधियों के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिये जारी किया जाता है। 
    • यह रेड नोटिस की तरह गिरफ्तारी वारंट नहीं है, लेकिन यह विभिन्न देशों की कानून प्रवर्तन एजेंसियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर संदिग्धों का पता लगाने में मदद करता है।

नोटिस का प्रकार

उद्देश्य

रेड नोटिस

अभियोजन या सज़ा पूरी करने के लिये वांछित व्यक्तियों का पता लगाने और गिरफ्तारी हेतु जारी किया जाता है।

येलो नोटिस

लापता व्यक्तियों, विशेषकर नाबालिगों का पता लगाने या ऐसे व्यक्तियों की पहचान करने के लिये जो स्वयं की पहचान नहीं बता सकते।

ब्लैक नोटिस

अज्ञात शवों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिये।

ग्रीन नोटिस

ऐसे व्यक्ति की आपराधिक गतिविधियों के बारे में चेतावनी देने के लिये, जो सार्वजनिक सुरक्षा के लिये खतरा बन सकते हैं।

ऑरेंज नोटिस

किसी घटना, व्यक्ति, वस्तु या प्रक्रिया के बारे में चेतावनी देने के लिये, जो सार्वजनिक सुरक्षा के लिये गंभीर और आसन्न खतरा उत्पन्न करती है।

पर्पल नोटिस

अपराधियों द्वारा उपयोग किये जाने वाले तरीकों, उपकरणों, डिवाइस और छिपाने की तकनीकों की जानकारी साझा करने के लिये।

सिल्वर नोटिस (पायलट)

आपराधिक संपत्तियों की पहचान और उन्हें ट्रेस करने के लिये।

INTERPOL–UNSC स्पेशल नोटिस

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के प्रतिबंधों के अधीन व्यक्तियों और संस्थाओं के लिये  जारी किया जाता है।

और पढ़ें: इंटरपोल

close
Share Page
images-2
images-2
× Snow