दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें
ध्यान दें:

हरियाणा स्टेट पी.सी.एस.

  • 25 Aug 2025
  • 0 min read
  • Switch Date:  
हरियाणा Switch to English

हरियाणा राज्य उद्यमिता आयोग

चर्चा में क्यों?

राज्य स्तरीय कार्यक्रम ‘विश्व उद्यमिता दिवस’ (21 अगस्त) के दौरान, जो कि चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (CCSHAU), हिसार में आयोजित किया गया, हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा राज्य उद्यमिता आयोग की स्थापना की घोषणा की। इस आयोग का उद्देश्य पूरे राज्य में युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करना और प्रशिक्षित करना है।

  • वर्तमान में हरियाणा में 9,000 सक्रिय स्टार्टअप्स हैं (स्टार्टअप्स के मामले में 7वाँ सबसे बड़ा राज्य)राज्य का लक्ष्य इस संख्या को तीन गुना बढ़ाकर 27,000 करना है, ताकि हरियाणा को राष्ट्रीय स्तर पर स्टार्टअप्स के मामले में नंबर एक राज्य के रूप में स्थापित किया जा सके।

अन्य प्रमुख पहल

  • सेंटर ऑफ एक्सीलेंस: कौशल विकास के लिये 197 संस्थानों में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किये जाएँगे।
    • ज़िला स्तरीय सेंटर: हर ज़िले में सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) मॉडल के तहत सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किये जाएँगे, ताकि उद्यमशीलता कौशल का विकास किया जा सके।
  • मुख्यमंत्री युवा कौशल सम्मान योजना के तहत 2,000 छात्रों को उद्योगों में प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके साथ मासिक ₹10,000 का भत्ता भी प्राप्त होगा।
  • हरियाणा के वर्ल्ड स्किल्स ओलंपिक्स विजेताओं को प्रत्येक को ₹10 लाख दिये जाएँगे और व्यवसाय के लिये अतिरिक्त सहायता प्राप्त होगी, जबकि जो व्यवसाय नहीं करेंगे उन्हें कौशल प्रशिक्षक के रूप में नियुक्त किया जाएगा।
  • कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने एग्री बिज़नेस इनक्यूबेशन सेंटर, CCSHAU, हिसार के 22 स्टार्टअप्स को 1.14 करोड़ रुपए से अधिक का अनुदान प्रदान किया।
  • प्रतिभाशाली युवाओं की पहचान और प्रशिक्षण के लिये ओपन स्किल प्रतियोगिताएँ प्रतिवर्ष ज़िला और राज्य स्तर पर आयोजित की जाएँगी।

विश्व उद्यमिता दिवस

  • प्रत्येक वर्ष 21 अगस्त को विश्व उद्यमिता दिवस (World Entrepreneurship Day) उन दूरदर्शियों को सम्मानित करता है जो विचारों को उद्यमों में बदलते हैं, नवाचार को प्रोत्साहन प्रदान करते हैं, रोज़गार सृजित करते हैं और अर्थव्यवस्थाओं का निर्माण करते हैं।
  • यह साहस (courage), रचनात्मकता (creativity) और समुत्थानशीलता (resilience) का वैश्विक उत्सव है, जो उद्यमिता की सभी रूपों को परिभाषित करता है।



राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स Switch to English

प्रधानमंत्री SEMICON इंडिया 2025 का उद्घाटन करेंगे

चर्चा में क्यों? 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 सितंबर, 2025 को नई दिल्ली के यशोभूमि में SEMICON इंडिया 2025 के चौथे संस्करण का उद्घाटन करेंगे।

  • यह आयोजन भारत का सबसे बड़ा सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स प्रदर्शनी होगा, जिसमें वैश्विक नेता, उद्योग विशेषज्ञ, नीति निर्माता और छात्र शामिल होंगे। इसका उद्देश्य सेमीकंडक्टर पारिस्थितिकी तंत्र में हुई प्रगति को प्रदर्शित करना और भारत के आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को सशक्त करना है।

मुख्य बिंदु

  • सेमिकॉन इंडिया (SEMICON India): यह आठ वार्षिक सेमिकॉन प्रदर्शनियों में से एक है, जिसे वैश्विक स्तर पर SEMI द्वारा आयोजित किया जाता है। इसका उद्देश्य सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स पारिस्थितिकी तंत्र में शीर्ष अधिकारियों, विशेषज्ञों और नवप्रवर्तकों को जोड़ना है।
    • SEMI: SEMI एक वैश्विक उद्योग संगठन है, जिसके 3,000 से अधिक सदस्य कंपनियाँ और 1.5 मिलियन पेशेवर जुड़े हुए हैं। यह सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण में सहयोग को गति देने के लिये कार्य करता है।
  • थीम: अगले सेमीकंडक्टर पॉवरहाउस का निर्माण (Building the Next Semiconductor Powerhouse)।
  • भागीदारी: 33 देश, 50+ वैश्विक CXOs, 350 प्रदर्शक, 50+ दूरदर्शी वक्ता, 6 अंतरराष्ट्रीय देश गोलमेज़ बैठकें और 9 राज्य मंडप।
  • फोकस क्षेत्र: फेब्स, उन्नत पैकेजिंग, स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), आपूर्ति शृंखला प्रबंधन, सतत् विकास, कार्यबल विकास, डिज़ाइन नवाचार और स्टार्ट-अप्स।
  • इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन (ISM): ISM, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के अंतर्गत सेमिकॉन इंडिया कार्यक्रम की प्रमुख एजेंसी है। इसका उद्देश्य भारत में सतत् और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्द्धी सेमीकंडक्टर विनिर्माण को प्रोत्साहित करना है
    • ISM प्रस्तावों का मूल्यांकन करता है, सरकारों के साथ समन्वय करता है, वित्तीय प्रोत्साहनों का प्रबंधन करता है तथा यह सुनिश्चित करता है कि भारत सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण के लिये एक विश्वसनीय वैश्विक केंद्र बने।


    close
    Share Page
    images-2
    images-2