हरियाणा Switch to English
बकरियों का भी कृत्रिम गर्भाधान
चर्चा में क्यों?
हाल ही में केंद्रीय भेड़ प्रजनन फार्म, हिसार द्वारा कुछ समय पहले किये गए कृत्रिम गर्भाधान के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं।
प्रमुख बिंदु
- केंद्रीय भेड़ प्रजनन फार्म, हिसार द्वारा 50 बकरियों पर ट्रायल किया गया, जिसमें पाया गया कि एक सामान्य बकरी द्वारा दिये जाने वाले औसतन 800 ग्राम दूध की तुलना में कृत्रिम गर्भाधान द्वारा उत्पन्न बकरी 1.5 लीटर दूध देती है।
- उल्लेखनीय है कि अभी तक गाय और भैंसों में कृत्रिम गर्भाधान किया जाता रहा है, लेकिन अब बकरियों में भी किया जा रहा है, जिससे अच्छी नस्ल और अधिक वज़न के बकरे-बकरियाँ पैदा होंगे।
- देश में बकरियों की 26 प्रकार की नस्लें हैं। बकरियों के दूध में 4 प्रतिशत तक प्रोटीन की मात्रा होने के साथ वसा की मात्रा कम होने के कारण यह स्वास्थ्य की दृष्टि से लाभदायक होता है।
Switch to English