ध्यान दें:

उत्तर प्रदेश स्टेट पी.सी.एस.

  • 12 May 2025
  • 0 min read
  • Switch Date:  
उत्तर प्रदेश Switch to English

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन (UPSDM)

चर्चा में क्यों?

उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन (UPSDM) के तहत राज्य के युवाओं को वैश्विक स्तर का तकनीकी कौशल प्रदान के लिये भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), रुड़की के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किये।

मुख्य बिंदु

  • समझौता ज्ञापन के बारे में:
    • इस समझौते के माध्यम से राज्य सरकार और IIT रुड़की के बीच तकनीकी सहयोग की स्थापना की गई है, जिसका लक्ष्य युवाओं को अत्याधुनिक तकनीकी दक्षता से युक्त करना है।
    • युवाओं को IIT रुड़की के विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में निम्नलिखित सुविधाएँ प्राप्त होंगी:
      • उन्नत तकनीकी प्रशिक्षण
      • नवाचार-संचालित शिक्षा
      • अनुसंधान के अवसर
      • स्टार्टअप सहयोग और परामर्श
    • यह पहल युवाओं को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्पर्द्धा के लिये सक्षम बनाएगी, जिससे उनकी रोज़गार क्षमता में मज़बूती आएगी।

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन (UPSDM)

  • उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की स्थापना 13 सितंबर, 2013 को उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास विभाग के तहत सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के तहत पंजीकृत एक सोसायटी के रूप में की गई थी।
  • वर्ष 2022 तक 500 मिलियन लोगों को कुशल बनाने के लक्ष्य के साथ वर्ष 2009 में एक राष्ट्रीय कौशल विकास नीति शुरू की गई थी। राष्ट्रीय योजना के तहत, उत्तर प्रदेश राज्य का लक्ष्य 12वीं पंचवर्षीय योजना के अंत तक 4 मिलियन से अधिक युवाओं को कौशल प्रदान करना है।
  • इस लक्ष्य को प्राप्त करने और राज्य के युवाओं को रोज़गारपरक कौशल प्रदान करने के लिये UPSDM की स्थापना की गई है।
    • राज्य कौशल विकास नीति का लाभ उठाते हुए सभी कौशल विकास पहलों का समन्वय करना अनिवार्य है।
    • इसने कौशल विकास प्रशिक्षण आयोजित करने के लिये सरकारी प्रशिक्षण भागीदारों के अलावा निजी प्रशिक्षण भागीदारों को सूचीबद्ध किया।


close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2