दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


हरियाणा

अरावली में वॉचटावर

  • 26 Nov 2025
  • 12 min read

चर्चा में क्यों?

गुरुग्राम के अरावली क्षेत्र में दो नए वॉचटावर निर्मित किये जाएंगे, जिनका उद्देश्य निगरानी को सशक्त करना, अवैध गतिविधियों को रोकना और वन-सुरक्षा प्रयासों में सुधार लाना है।

मुख्य बिंदु

वॉचटावर के बारे में:

  • वन विभाग ने मंगर बानी तथा धौज बेल्ट में दो ऊँचे वॉचटावरों के निर्माण को मंज़ूरी दी है।
  • यह गुरुग्राम–अरावली क्षेत्र के संवेदनशील हिस्सों में निगरानी को बढ़ाएगा, जो विशेषकर गैरतपुर बास, ग्वाल पहाड़ी और मंगर जैसे पर्यावरण-संवेदनशील क्षेत्रों में अतिक्रमण, खनन, वृक्षों की कटाई तथा अवैध कचरा फेंकने जैसी चुनौतियों का सामना करता है।
  • अधिकारियों ने वॉचटावरों को कैमरा-आधारित निगरानी के साथ एकीकृत करने की योजना बनाई है, जिससे वनकर्मियों को गतिविधियों पर नज़र रखने, घुसपैठ का पता लगाने और स्टाफ के साथ अधिक प्रभावी ढंग से समन्वय करने में मदद मिलेगी।

अरावली पर्वतमाला:

close
Share Page
images-2
images-2