दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0

  • 05 Nov 2025
  • 16 min read

चर्चा में क्यों?

मध्य प्रदेश टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0 का आयोजन 13 नवंबर, 2025 को इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में किया जाएगा।

  • पहला संस्करण, टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 1.0 (अप्रैल 2025), एक बड़ी सफलता थी, जिसमें 20,000 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव आए और 75,000 से अधिक रोज़गार सृजित किये।

मुख्य बिंदु

  • आयोजन के बारे में:
    • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में मध्य प्रदेश की तकनीकी और औद्योगिक प्रगति के अगले चरण के लिये रोडमैप तैयार किया जाएगा।
  • उद्देश्य:
    • मध्य प्रदेश को वैश्विक प्रौद्योगिकी केंद्र के रूप में स्थापित करना।
    • राज्य के “टेक्नोलॉजी-फर्स्ट इकोनॉमी विज़न” का अनावरण करना, जो नवाचार, कौशल और उद्यमशीलता के माध्यम से समावेशी आर्थिक विकास पर केंद्रित है।
    • इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर जैसे टियर-2 शहरों की प्रौद्योगिकी, नवाचार तथा उद्यमिता में भूमिका पर प्रकाश डालना।
    • निवेश, नवाचार और सहयोग के माध्यम से राज्य के तकनीकी पारिस्थितिकी तंत्र में गति लाना।
    • वैश्विक निवेशकों, उद्योग जगत के नेताओं और नीति निर्माताओं को सहयोग एवं विकास बढ़ाने के लिये एक मंच प्रदान करना।
  • कार्यक्रम का विषय:
    • “टियर-2 को सशक्त बनाना, भारत को आगे बढ़ाना”
  • सत्र (Sessions):
    • MP GCC लीडरशिप कनेक्ट: इस सत्र में 30 से अधिक ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स (GCCs) भाग लेंगे। इसका उद्देश्य मध्य प्रदेश को GCCs के लिये पसंदीदा गंतव्य के रूप में स्थापित करना है। इस दौरान राज्य की दीर्घकालिक प्रौद्योगिकी रणनीति हेतु दृष्टि-पत्र (Vision Document) भी प्रस्तुत किया जाएगा।
    • ड्रोन गोलमेज़ सम्मेलन: नीति-निर्माताओं, उद्योग विशेषज्ञों और ड्रोन नव-प्रवर्तकों के साथ यह सत्र ड्रोन पारितंत्र के विस्तार, निर्माण के अवसरों तथा सरकारी सेवाओं और उद्योगों में ड्रोन तकनीक के उपयोग पर केंद्रित होगा।
    • नीति घोषणाएँ: विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग नई डिजिटल नीतियाँ और पहलें घोषित करेगा, जिनका उद्देश्य नवाचार को बढ़ावा देना, कौशल विकास करना, निवेश आकर्षित करना तथा मध्य प्रदेश के प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में सार्वजनिक-निजी भागीदारी(PPP) को सशक्त करना होगा।
close
Share Page
images-2
images-2