दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs



राजस्थान

राजस्थान में संयुक्त सैन्य अभ्यास

  • 06 Dec 2025
  • 11 min read

चर्चा में क्यों?

आतंकवाद-निरोध तथा शांति-स्थापना परिदृश्यों में अंतर-संचालनीयता को सशक्त बनाने हेतु भारत–मलेशिया द्विपक्षीय सैन्य अभ्यासहरिमाउ शक्ति’ का पाँचवाँ संस्करण राजस्थान में शुरू हुआ।

मुख्य बिंदु 

अभ्यास के बारे में: 

  • यह भारतीय सेना तथा मलेशियाई सेना के मध्य आयोजित एक द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास है, जो वन क्षेत्रीय तथा आतंकवाद-रोधी अभियानों पर केंद्रित है।
  • यह अभ्यास वर्ष 2012 में प्रारंभ हुआ था तथा भारत की एक्ट ईस्ट नीति तथा वैश्विक शांति-स्थापना ढाँचे के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को और अधिक दृढ़ करता है।

सहभागी (2025): 

  • भारतीय सेना की डोगरा रेजिमेंट तथा मलेशियाई सेना की 25वीं बटालियन (Royal Malaysian Army) इस संस्करण में भाग ले रही हैं।

उद्देश्य और अधिदेश: 

  • संयुक्त राष्ट्र अध्याय VII के अधिदेश के अंतर्गत उप-पारंपरिक अभियानों का संयुक्त पूर्वाभ्यास किया जाएगा, जिसमें घेराबंदी/तलाशी अभियान, हेलीबोर्न ऑपरेशन तथा हताहतों की निकासी जैसे आतंकवाद-रोधी अभ्यासों पर विशेष ज़ोर दिया जाएगा। 
  • सेना मार्शल आर्ट्स रूटीन (AMAR), कॉम्बैट रिफ्लेक्स शूटिंग तथा योग भी पाठ्यक्रम का हिस्सा होंगे।
    • संयुक्त राष्ट्र अध्याय VII अंतर्राष्ट्रीय शांति प्रवर्तन के लिये सैन्य/गैर-सैन्य कार्रवाइयों (प्रतिबंध, नाकाबंदी, सैन्य तैनाती) को अधिकृत करता है।

अन्य सैन्य अभ्यास: 

close
Share Page
images-2
images-2