दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs



झारखंड

IIT धनबाद में उत्कृष्टता केंद्र और VR माइन सिमुलेटर

  • 24 Dec 2025
  • 10 min read

चर्चा में क्यों?

केंद्रीय कोयला और खनन मंत्री जी किशन रेड्डी ने राष्ट्रीय महत्त्वपूर्ण खनिज मिशन के तहत उत्कृष्टता केंद्र (COE) तथा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) धनबाद में वर्चुअल रियलिटी माइन सिमुलेटर (VRMS) का उद्घाटन किया।

मुख्य बिंदु 

  • उत्कृष्टता केंद्र (COE): राष्ट्रीय महत्त्वपूर्ण खनिज मिशन के अंतर्गत स्थित यह केंद्र महत्त्वपूर्ण खनिजों की खोज, निष्कर्षण, प्रसंस्करण, पुन: उपयोग और पुनर्चक्रण के लिये एक राष्ट्रीय अनुसंधान केंद्र के रूप में कार्य करेगा।
  • वर्चुअल रियलिटी माइन सिमुलेटर (VRMS): कोल इंडिया लिमिटेड और उसकी सहायक कंपनियों के सहयोग से विकसित यह भारत का पहला VR-आधारित माइन सिमुलेटर है, जो कोयला खनन में सुरक्षा तथा उत्पादकता बढ़ाने के लिये डिज़ाइन किया गया है।
  • रणनीतिक केंद्र बिंदु: मंत्री ने खनन क्षेत्र में प्रौद्योगिकी, महत्त्वपूर्ण खनिज और स्थिरता को आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना से जोड़ते हुए, अनुसंधान एवं विकास में निवेश, नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र का विस्तार तथा कोल SETU एवं कोयला शक्ति डैशबोर्ड जैसे उन्नत निगरानी तंत्र के महत्त्व को रेखांकित किया।
  • IIT धनबाद:
    • स्थापना: यह वर्ष 1926 में इंडियन स्कूल ऑफ माइंस के रूप में स्थापित किया गया था 
    • परिवर्तन: वर्ष 2016 में इसे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में परिवर्तित किया गया।
close
Share Page
images-2
images-2