राजस्थान
राजस्थान के नागौर में किसान सम्मेलन
- 24 Dec 2025
- 6 min read
चर्चा में क्यों?
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजस्थान में आयोजित किसान सम्मेलन में भाग लिया।
मुख्य बिंदु
- स्थान: यह कार्यक्रम राजस्थान के नागौर ज़िले के मेड़ता सिटी में आयोजित किया गया।
- वित्तीय एवं विकास सहायता: किसानों, दूध उत्पादकों और ग्रामीण परिवारों के लिये ग्रामीण आवास एवं आजीविका संवर्द्धन हेतु महत्त्वपूर्ण सहायता की घोषणा की गई।
- अवसंरचना संबंधी पहल: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत ग्रामीण सड़क संपर्क पर विशेष ध्यान दिया गया।
- सरकारी योजनाएँ: सम्मेलन में फसल बीमा, न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP), रोज़गार गारंटी कार्यक्रम और व्यापक ग्रामीण विकास पहलों पर प्रकाश डाला गया।
- महत्त्व: इस आयोजन ने राजस्थान में ग्रामीण विकास, किसान कल्याण और आजीविका सुदृढ़ीकरण केंद्र की प्रतिबद्धता को दृढ़ किया।