दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

कोयला शक्ति डैशबोर्ड

  • 29 Oct 2025
  • 11 min read

स्रोत: PIB

डिजिटल इंडिया मिशन के अनुरूप, कोयला मंत्रालय ने दो परिवर्तनकारी डिजिटल प्लेटफॉर्म - कोयला शक्ति और CLAMP- लॉन्च किये हैं, जिनका उद्देश्य कोयला क्षेत्र में पारदर्शिता, परिचालन दक्षता और शासन को बढ़ाना है।

कोयला शक्ति डैशबोर्ड

  • एकीकृत प्लेटफॉर्म: यह कोयला उत्पादन, परिवहन और आपूर्ति की रियल टाइम निगरानी और विश्लेषण के लिये एक एकीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म है।
  • उद्देश्य: संपूर्ण कोयला आपूर्ति शृंखला निगरानी के लिये स्मार्ट एनालिटिक्स डैशबोर्ड।
  • हितधारक: कोयला कंपनियाँ, रेलवे, बंदरगाह, मंत्रालय और राज्य विभाग।
  • कार्य: कोयला उत्पादन, परिवहन और प्रेषण की रियल टाइम ट्रैकिंग।
    • डेटा विश्लेषण, पूर्वानुमान और घटनाओं की चेतावनी के माध्यम से नीतिगत सहयोग प्रदान किया जाता है।
    • यह प्रणाली पारदर्शिता, दक्षता और रणनीतिक समन्वय को सुदृढ़ बनाती है।

CLAMP पोर्टल (कोयला भूमि अधिग्रहण, प्रबंधन और भुगतान)

  • कोयला भूमि अधिग्रहण, प्रबंधन और भुगतान (CLAMP ) पोर्टल एक एकीकृत डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म है जिसे कोयला क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण, मुआवज़ा और पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन (आरएंडआर) से संबंधित प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित और डिजिटल बनाने के लिये विकसित किया गया है।
  • विशेषताएँ:
    • कोयला क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों में भूमि अभिलेखों के लिये केंद्रीकृत संग्रह।
    • वास्तविक समय डेटा निगरानी और प्रक्रिया डिजिटलीकरण।
    • पारदर्शिता और अंतर-एजेंसी समन्वय में सुधार।
और पढ़ें: कोल इंडिया लिमिटेड का 50वाँ स्थापना दिवस

close
Share Page
images-2
images-2