हरियाणा
हरियाणा के पंचकूला में राष्ट्रीय सहकारी सम्मेलन
- 24 Dec 2025
- 9 min read
चर्चा में क्यों?
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने हरियाणा के पंचकुला में आयोजित राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन में भाग लिया।
मुख्य बिंदु
- विषय: "सहयोग के माध्यम से समृद्धि: सतत कृषि में सहकारी समितियों की भूमिका"
- आयोजक: यह सम्मेलन कृषक भारती सहकारी लिमिटेड (KRIBHCO) द्वारा पंचकुला, हरियाणा में आयोजित किया गया।
- उद्घाटन: केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने भिवानी में मिल्क कूलिंग सेंटर और रेवाड़ी में हाफेड आटा मिल का वर्चुअल उद्घाटन किया।
- वितरण: हरियाणा में सहकारी बैंकों के लाभार्थियों को RuPay प्लेटिनम डेबिट कार्ड प्रदान किये गए।
- डिजिटल पहल: अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष (IYC) 2025 के अंतर्गत गतिविधियों को प्रदर्शित करने वाला विशेष पोर्टल भी उद्घाटित किया गया।
- लक्षित क्षेत्र: सम्मेलन में उन्नत कृषि ज्ञान का आदान-प्रदान, किफायती ऋण तक पहुँच में सुधार, आधुनिक प्रौद्योगिकियों का संवर्द्धन तथा सहकारी मॉडल के माध्यम से जैविक और जलवायु-अनुकूलित कृषि को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दिया गया।
- कृषक भारती सहकारी लिमिटेड (KRIBHCO):
- प्रकार: बहुराज्यीय सहकारी समिति
- स्थापना: 1980
- मुख्यालय: नई दिल्ली
- क्षेत्र: उर्वरक उत्पादन और कृषि सहायता
- प्रमुख उत्पाद: यूरिया, जैव उर्वरक और अन्य कृषि सामग्री