इंदौर शाखा: IAS और MPPSC फाउंडेशन बैच-शुरुआत क्रमशः 6 मई और 13 मई   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

मेन्स प्रैक्टिस प्रश्न

  • प्रश्न :

    ओपन गवर्नमेंट डाटा की अवधारणा क्या है? यह किस प्रकार शासन को बेहतर बनाने में सक्षम है?

    08 Oct, 2018 सामान्य अध्ययन पेपर 2 राजव्यवस्था

    उत्तर :

    भूमिका में:- 

    ओपन गवर्नमेंट डाटा के परिचय से उत्तर प्रारंभ करें। 

    विषय-वस्तु में :-
    शासन को प्रभावी बनाने हेतु ओपन गवर्नमेंट डाटा की भूमिका पर चर्चा करें, जैसे :

    • कल्याणकारी योजनाओं, सब्सिडी इत्यादि पर खर्च की सही जानकारी तक पहुँच पारदर्शिता को बढ़ावा देती है। 
    • नवाचारों को प्रोत्साहन। 
    • आँकड़ों की उपलब्धता जिससे क्षेत्र विशेष आधारित योजनाओं का निर्माण। 
    • आँकड़ों की सार्वजनिक पहुँच से जनोपयोगी योजनाओं का निर्माण। 
    • सरकार द्वारा राष्ट्रीय आँकड़ा भागिता और अभिगम्यता नीति जारी करना आदि।

    अंत में प्रश्नानुसार संक्षिप्त, संतुलित एवं सारगर्भित निष्कर्ष लिखें।

    नोट: निर्धारित शब्द-सीमा में उत्तर को विश्लेषित करके लिखें।

    To get PDF version, Please click on "Print PDF" button.

    Print
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2