दृष्टि आईएएस अब इंदौर में भी! अधिक जानकारी के लिये संपर्क करें |   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

मेन्स प्रैक्टिस प्रश्न

  • प्रश्न :

    ‘‘सर्वोत्तम (लोग) कोई दृढ़ धारणा नहीं होती, जबकि बुरे (लोग) मनोवेगी प्रबलता से भरे होते हैं।’’ सिविल सेवकों में ‘आशावादिता’ एवं ‘साहस’ जैसे मूल्यों की उपयोगिता के संदर्भ में उक्त कथन की सोदाहरण व्याख्या करें।

    04 Mar, 2020 सामान्य अध्ययन पेपर 4 सैद्धांतिक प्रश्न

    उत्तर :

    हल करने का दृष्टिकोण

    • प्रश्न में उल्लिखित कथन को स्पष्ट करते हुए उत्तर प्रारंभ करें।

    • सिविल सेवा में ‘आशावादिता’ और ‘साहस’ जैसे मूल्यों की उपादेयता समझाएँ।

    • निष्कर्ष।

    डब्लू. बी. यीट्स का यह कथन सज्जन व उत्कृष्ट लोगों की लोचशीलता को दर्शाता है। सज्जन व्यक्ति किसी दृढ़ मान्यता के प्रति पूर्णत: आशक्त नहीं होते हैं। वे लकीर के फकीर नहीं होते बल्कि उनमें बदलती परिस्थिति के अनुरूप ढलने की क्षमता होती है और वे अलग-अलग परिस्थितियों में उचित निर्णय लेने में सक्षम होते हैं।

    सिविल सेवकों के लिये लोचशीलता जैसे मूल्यों की प्रासंगिकता अत्यधिक होती है। चूँकि, लोक सेवा में नैतिक व प्रशासनिक प्राथमिकताएँ सामान्य सिद्धांतों की अपेक्षा विशिष्ट परिस्थितियों के अनुरूप अलग-अलग होती हैं। ऐसे में बदली हुई परिस्थितियों के अनुरूप कार्य करने के लिये लोक सेवकों में पर्याप्त लोचशीलता होना अपेक्षित है।

    इसी प्रकार लोक सेवकों में आशावादिता, साहस, दयालुता तथा निष्पक्षता जैसे गुण भी अपेक्षित होते हैं। कई बार प्रशासनिक क्षेत्र में सुधार के लिये अधिकारी द्वारा नई पहल की शुरुआत की जाती है परंतु उसे काफी विरोधों का सामना करना पड़ता है और सर्वाधिक विरोध संगठन के भीतर से ही होता है। चूँकि अधिकांश कार्यालय परंपरागत रूढ़िवादी और सुस्त होते हैं, जो बदलावों को आसानी से स्वीकार नहीं करते। ऐसी स्थिति में लोक सेवकों का आशावादी होना अति आवश्यक है।

    इसी प्रकार लोक सेवकों को अनैतिक व गैर-कानूनी दबावों का मज़बूती से सामना करने के लिये साहसी होना भी ज़रूरी है। फिर जनकल्याण के लिये लोक सेवकों को कानूनी सीमा में रहते हुए गरीब व कतार के आखिरी व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने के लिये दयालुता के गुण से भी युक्त होना चाहिये क्योंकि कई बार कानूनी जटिलताओं के कारण पात्र लाभार्थी को भी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है।

    To get PDF version, Please click on "Print PDF" button.

    Print
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow