इंदौर शाखा: IAS और MPPSC फाउंडेशन बैच-शुरुआत क्रमशः 6 मई और 13 मई   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

मेन्स प्रैक्टिस प्रश्न

  • प्रश्न :

    भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा जारी ‘वाणिज्यिक संचार ग्राहक वरीयता विनियम, 2018’ मसौदे में ब्लॉकचेन तकनीकी के इस्तेमाल पर प्रकाश डालते हुए ब्लॉकचेन तकनीक की अवधारणा को स्पष्ट करें।

    06 Mar, 2019 सामान्य अध्ययन पेपर 3 विज्ञान-प्रौद्योगिकी

    उत्तर :

    भूमिका:

    भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा अप्रत्याशित फोन कॉल्स तथा मैसेजज को रोकने के लिये एक दूरसंचार वाणिज्यिक संचार ग्राहक वरीयता विनयम, 2018 का मसौदा जारी किया गया।

    विषय-वस्तु

    विषय-वस्तु में इस मसौदे हेतु ब्लॉकचेन की आवश्यकता एवं ब्लॉकचेन तकनीक के बारे में विस्तार-पूर्वक बताएँ-

    अप्रत्याशित फोन कॉल्स और मैसेजेज की वजह से लोगों को हो रही परेशानी से निजात दिलाने के लिये ट्राई ने इस मसौदे में ब्लॉकचेन तकनीकी के इस्तेमाल को वरीयता दी है। ट्राई द्वारा विनियमित की गई इस नई तकनीक का मूल उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि टेली मार्केटिंग की दुनिया में भेजे गए एसएमएस सिर्फ उन्हीं व्यक्तियों तक पहुँचने चाहिये, जिन्होंने इसकी सदस्यता ली है। इसके अलावा प्राधिकृत संस्थानों द्वारा ही ऐसे मैसेजेज भेजे जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त इस मसौदा विनियमन के अंतर्गत उन टेलीमार्केटिंग सदस्यता प्राप्त उपभोक्ताओं को भी उनकी सहमति के आधार पर इसमें शामिल किया जाता है, जिन्हें एक से अधिक बार फोन कॉल्स या मैसेजेज भेजे गए हैं। नई तकनीकी प्राधिकृत संस्थान और सब्सक्राइबर्स के मध्य किये जाने वाले सभी कम्युनिकेशंस का रिकार्ड रखने का कार्य करेगी। केवल प्राधिकृत संस्थान ही उपभोक्ताओं की विस्तृत सूचनाओं तक पहुँच सकने में सक्षम होंगे और ये संस्थान केवल उसी समय ही उपभोक्ता तक पहुँच सकेंगे, जब उन्हें उपभोक्ता को कोई सेवा प्रदान करनी होगी।

    ब्लॉकचेन तकनीक

    • यह बिना किसी वित्तीय मध्यस्थता के आधार पर वित्तीय लेन-देन का रिकार्ड रखने वाला एक डेटाबेस है।
    • ब्लॉकचेन द्वारा रिकार्ड किये जाने वाले ये डेटाबेस अपरिवर्तनीय होते हें।
    • ब्लॉकचेन डाटा ब्लॉकों की एक शृंखला होती है तथा प्रत्येक ब्लॉक में वित्तीय लेन-देनों का एक समूह शामिल होता है।
    • ब्लॉकों की यह शृंखला एक-दूसरे से इलेक्ट्रॉनिक रूप से जुड़ी होती है तथा इन्हें कूटलेखन के माध्यम से सुरक्षा प्रदान की जाती है।
    • इस तकनीक को किसी एक ईकाई के माध्यम से नियंत्रित नहीं किया जा सकता जो कहीं न कहीं इसकी विफलता को इंगित करता है।
    • यह तकनीक बिना किसी तीसरे व्यक्ति के सहयोग के उपयोगकर्त्ता को एक सुरक्षित वित्तीय लेन-देन की सुविधा प्रदान करती है।

    ब्लॉकचेन तकनीक के लाभ

    • ब्लॉकचेन तकनीकी सभी प्रकार की सूचनाओं को एक जगह एकत्रित रखती है और वाणिज्यिक संचार माध्यमों में यह कंपनी की तुलना में उपभोक्ता को अधिक सुविधा प्रदान करने में सहायक है।
    • टेलीमार्केटर्स के पास टेलीकॉम ग्राहकों के विस्तृत डेटाबेस तक पहुँच नहीं हो पाएगी।
    • ब्लॉकचेन तकनीक के इस्तेमाल से केवल कुछ टेलीकॉम ग्राहकों की रिपोर्ट (शिकायत) के उपरांत ही कुछ मिनटों में ट्राई द्वारा कम्यूनिकेशंस की ट्रैकिंग की जा सकेगी।

    निष्कर्ष

    अंत में संक्षिप्त, संतुलित एवं सारगर्भित निष्कर्ष लिखें-

    To get PDF version, Please click on "Print PDF" button.

    Print
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2