इंदौर शाखा: IAS और MPPSC फाउंडेशन बैच-शुरुआत क्रमशः 6 मई और 13 मई   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

मेन्स प्रैक्टिस प्रश्न

  • प्रश्न :

    केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा मंज़ूर की गई कृषि निर्यात नीति जिसमें आधारभूत संरचना का आधुनिकीकरण, उत्पादों का मानकीकरण, नियमों को सुव्यवस्थित करना और अनुसंधान तथा विकास गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करना शामिल है, की महत्त्वपूर्ण विशेषताओं पर चर्चा करें।

    08 Jan, 2019 सामान्य अध्ययन पेपर 3 अर्थव्यवस्था

    उत्तर :

    भूमिका:


    कृषि निर्यात नीति 2018 को लाने के पीछे निहित उद्देश्यों को बताते हुए उत्तर प्रारंभ करेंगे-

    कृषि क्षेत्र में भारत को वैश्विक शक्ति बनाने और कृषकों की आय में वृद्धि करने के लिये उपयुक्त नीतिगत उपकरणों द्वारा भारतीय कृषि की निर्यात क्षमता का उपयोग करना, इस कृषि निर्यात नीति का उद्देश्य है।

    विषय-वस्तु


    विषय-वस्तु के पहले भाग में कृषि निर्यात नीति के उद्देश्यों पर चर्चा करेंगे-

    कृषि निर्यात नीति, 2018 का उद्देश्य

    • वर्ष 2022 तक कृषि निर्यात को 60 अरब अमेरिकी डॉलर से भी अधिक करना।
    • इसके तहत सरकार द्वारा 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का निर्णय लिया गया है।
    • अपने निर्यात विविधीकरण को बढ़ावा देना एवं गंतव्य स्थानों में वृद्धि करना।
    • देशी, ऑर्गेनिक, पारंपरिक एवं गैर-पारंपरिक कृषि उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देना।
    • वैश्विक मूल्य शृंखला के साथ जुड़ते हुए वैश्विक कृषि निर्यात में भारत की हिस्सेदारी को दोगुना करना।
    • विदेशी बाज़ारों में किसानों को निर्यात के अवसर प्रदान करना।

    विषय-वस्तु के दूसरे भाग में कृषि निर्यात नीति के अवयव पर चर्चा करेंगे-

    कृषि निर्यात नीति में की गई सिफारिशों को दो श्रेणियों में विभाजित किया गया हैं-

    सामरिक


    इस श्रेणी के तहत निम्नलिखित उपाय शामिल किये गए है-

    • नीतिगत उपाय
    • अवसंरचना एवं रसद समर्थन
    • निर्यात को बढ़ावा देने के लिये समग्र दृष्टिकोण
    • कृषि निर्यात में राज्य सरकारों की बड़ी भागीदारी
    • मूल्य-वर्द्धित निर्यात को बढ़ावा देना
    • ‘ब्रांड इंडिया’ का विपणन और प्रचार

    परिचालन


    इसके तहत निम्नलिखित कार्य शामिल होंगे-

    • उत्पादन और प्रसंस्करण के क्षेत्र में निजी निवेश को आकर्षित करना
    • मजबूत नियमों की स्थापना अनुसंधान एवं विकास
    • विविध

    निष्कर्ष


    अंत में संक्षिप्त, संतुलित एवं सारगर्भित निष्कर्ष लिखें-

    To get PDF version, Please click on "Print PDF" button.

    Print
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2