इंदौर शाखा: IAS और MPPSC फाउंडेशन बैच-शुरुआत क्रमशः 6 मई और 13 मई   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

मेन्स प्रैक्टिस प्रश्न

  • प्रश्न :

    आप किसी राज्य में ज़िलाधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। आपके ज़िले में साक्षरता की स्थिति काफी दयनीय है, जो लगभग 25 प्रतिशत है। राज्य के मुख्यमंत्री ने इस विषय पर व्यक्तिगत रूप से आपसे संपर्क करके इस मुद्दे का प्रभावी उपाय खोजने को कहा है ताकि, देश में राज्य और ज़िले की छवि को धूमिल होने से बचाया जा सके। एक ज़िलाधिकारी के रूप में आप किस प्रकार इस चुनौती से निपटेंगे?

    21 Aug, 2017 सामान्य अध्ययन पेपर 4 सैद्धांतिक प्रश्न

    उत्तर :

    देश की औसत साक्षरता दर लगभग 74 प्रतिशत है। ऐसे में किसी ज़िले की औसत साक्षरता 25 फीसदी होना, निश्चित रूप से चिंतनीय मुद्दा है। क्योंकि किसी भी ज़िले के विकास और प्रशासन को गतिशील होने की प्रेरणा जन-भागीदारी और सुशिक्षित समाज से ही मिलती है, इसलिये सुशासन और प्रगति के लिये आम नागरिकों का शिक्षित होना अपरिहार्य है। इस चुनौती से निपटने के लिये निम्नलिखित कदम उठाए जा सकते हैं-

    • सबसे पहले सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों- सर्व शिक्षा अभियान, मध्याह्न भोजन आदि योजनाओं की जाँच करूंगा और इसके सफल संचालन को सुनिश्चित करूंगा, जिससे इन योजनाओं की विफलता की वजह से साक्षरता में आ रही कमी को दूर किया जा सके।

    • इसके बाद साक्षरता के महत्व को उज़ागर करने एक लिये ज़िले के विभिन्न गाँवों में नुक्कड़ नाटक या सेमिनार का आयोजन किया जाएगा ताकि आमलोगों में शिक्षा के प्रति जागरूकता आए।

    • साथ ही समाज में जो भी लोग शिक्षित हैं चाहे वे वयस्क हों या बच्चे, उन्हें अन्य लोगों को शिक्षित करने के लिये प्रोत्साहित किया जाएगा और उन्हें पारितोषिक प्रदान करने हेतु सरकार से वित्तीय मदद की भी मांग करूंगा।

    • बच्चों को स्कूल में नामांकन के लिये प्रोत्साहित करने हेतु छात्रवृत्ति प्रदान करने जैसे कार्यक्रमों को लागू करने की सरकार से अपील करूंगा और अशिक्षित वयस्कों को शिक्षित करने के लिये उन्हें ऐसे समय शिक्षा देने की व्यवस्था करूंगा जिससे कि उनकी आर्थिक गतिविधियाँ प्रभावित न हों। साथ ही शिक्षा के प्रति आकर्षण को बढ़ाने के लिये उनके कौशल विकास पर बल दिया जाएगा और सरकार से उनके लिये रोज़गार सृजन एवं ऋण उपलब्ध कराने की मांग भी करूंगा। इसके अतिरिक्त  बच्चों को दिये जा रहे मध्याह्न भोजन के समान ही वयस्कों लिये भी शिक्षा साथ के भोजन की व्यवस्था करूंगा, ताकि वयस्कों में शिक्षा के प्रति तात्कालिक आकर्षण उत्पन्न हो।

    • सरकारी कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश या त्योहारों की छुट्टी के दौरान आसपास के लोगों को शिक्षित करने पर प्रोन्नति या वेतन वृद्धि में विशेष लाभ देने की घोषणा की जाएगी, ताकि वे लोग भी सरकार के इस अभियान में बढ़-चढ़कर भागीदार बनें।

    अंततः इस कार्य को और तेजी से आगे बढ़ाने के लिये एनजीओ, बड़े उद्योगपतियों और खेल व मनोरंजन जगत की प्रमुख हस्तियों से भी मदद लेने का कोशिश करूंगा। इसके साथ ज़िला प्रशासन के अन्य विभागों से भी सामंजस्य बनाने का प्रयत्न करूंगा जिससे उपर्युक्त कदमों को अमल में लाया जा सके।

    To get PDF version, Please click on "Print PDF" button.

    Print
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow