कुल प्रश्नों की संख्या : 2
-
प्रश्न. मानव विकास सूचकांक (HDI) क्षमता को दर्शाता है, जबकि असमानता-समायोजित मानव विकास सूचकांक (IHDI) प्रदर्शन को प्रकट करता है। भारत के संदर्भ में विवेचना कीजिये। (150 शब्द)
सामान्य अध्ययन पेपर 3 अर्थव्यवस्था -
प्रश्न. कार्बन कैप्चर, उपयोग और भंडारण (CCUS) को प्रायः ‘सेतु प्रौद्योगिकी’ कहा जाता है, जो शून्य-उत्सर्जन की वैश्विक संक्रमण प्रक्रिया में सहायक है। भारतीय परिप्रेक्ष्य में इसकी क्षमता और चुनौतियों की परीक्षा कीजिये। (250 शब्द)
सामान्य अध्ययन पेपर 3 पर्यावरण