कुल प्रश्नों की संख्या : 1
-
आप एक युवा फील्ड एथलीट हैं, जो अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में अपने पहले मैच में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं। एथलीट्स विलेज में रहने के दौरान, आप गलती से कॉमन रेस्टरूम में प्रवेश करते हैं और कुछ वरिष्ठ टीम सदस्यों को एक अज्ञात पदार्थ का इंजेक्शन लगाते हुए देखते हैं। संदेह होने पर आप उनसे पूछते हैं, तो वे बताते हैं कि यह एक 'रिकवरी बूस्टर' (परफॉरमेंस-एन्हांसिंग ड्रग/PED) है, जो सहनशक्ति और मांसपेशियों की मरम्मत में मदद करता है।
वे आगे सुझाव देते हैं कि इसका उपयोग करना आम बात है, खासकर वैश्विक प्रतियोगिताओं में और यदि आप प्रतिस्पर्द्धी बने रहना तथा टीम में अपनी जगह सुरक्षित करना चाहते हैं, तो आपको भी इसे लेने पर विचार करना चाहिये। बाद में, कोच से संपर्क करने के बारे में विचार करते समय, आपको एक अन्य जूनियर एथलीट से पता चलता है कि टीम के कोच को न केवल इसकी जानकारी है, बल्कि उन्होंने कथित तौर पर 'राष्ट्रीय हित' और 'मेडल के दबाव' का हवाला देते हुए इसके उपयोग की सिफारिश की है।
1. इस स्थिति में प्रमुख नैतिक दुविधाएँ क्या हैं?
सामान्य अध्ययन पेपर 4 केस स्टडीज़
2. इस परिदृश्य में आपके लिये क्या संभावित कार्यवाही के विकल्प हो सकते हैं?
3. आप कौन-सा कदम उठायेंगे और क्यों?