फ्रीडम सेल | 50% डिस्काउंट | 10 से 14 अगस्त तक  कॉल करें
ध्यान दें:





डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

भारत-ओमान व्यापार समझौते पर बातचीत पूरी

  • 14 Aug 2025
  • 12 min read

स्रोत: ET

भारत ने ओमान के साथ व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (Comprehensive Economic Partnership Agreement- CEPA) पर वार्ता पूरी कर ली है, जिसका उद्देश्य व्यापार तथा निवेश को बढ़ावा देना है।

  • CEPA एक मुक्त व्यापार समझौता है, जिसमें वस्तुओं एवं सेवाओं के व्यापार के साथ-साथ व्यापार सुविधा, प्रतिस्पर्द्धा नीति तथा बौद्धिक संपदा अधिकार (IPR) जैसे क्षेत्रों में व्यापक आर्थिक सहयोग शामिल है।
  • यह मानक FTA की तुलना में अधिक व्यापक है तथा सुचारू एवं पूर्वानुमानित व्यापार सुनिश्चित करने हेतु विनियामक मुद्दों को भी संबोधित करता है।

भारत-ओमान द्विपक्षीय संबंध:

  • सामरिक साझेदारी: संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब और यमन की सीमाओं से लगा ओमान, खाड़ी क्षेत्र का एक प्रमुख साझेदार देश है। भारत और ओमान के बीच वर्ष 1955 में राजनयिक संबंध स्थापित हुए, जिन्हें वर्ष 2008 में सामरिक साझेदारी के स्तर तक उन्नत किया गया।
  • व्यापार और आर्थिक संबंध: ओमान, संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब के बाद भारत के लिये खाड़ी सहयोग परिषद (Gulf Cooperation Council-GCC) देशों में तीसरा सबसे बड़ा निर्यात गंतव्य है। 
    • वित्त वर्ष 2024-25 में दोनों देशों के बीच व्यापार 10.61 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुँच गया। भारत के प्रमुख निर्यात में हल्का तेल, चावल, मशीनरी और धातु शामिल हैं, जबकि आयात में मुख्यतः कच्चा तेल, LNG, उर्वरक तथा रसायन शामिल हैं।
  • बहुपक्षीय सहयोग: ओमान GCC, अरब लीग और IORA में एक महत्त्वपूर्ण मध्यस्थ है

gulf-of-oman

india's-key-trade-agreements

और पढ़ें: भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौता, मुक्त व्यापार समझौतों की समीक्षा

close
Share Page
images-2
images-2