रैपिड फायर
भारत का पहला पृथ्वी अवलोकन उपग्रह तारामंडल
- 14 Aug 2025
- 12 min read
भारत सार्वजनिक-निजी भागीदारी मॉडल के तहत एक निजी संघ के नेतृत्व में अपना पहला पूर्णतः स्वदेशी वाणिज्यिक पृथ्वी अवलोकन (EO) उपग्रह समूह लॉन्च करने के लिये तैयार है।
- बेंगलुरु स्थित पिक्सलस्पेस के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम को भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्द्धन और प्राधिकरण केंद्र (IN-SPACe) द्वारा भारत के पहले पृथ्वी अवलोकन उपग्रह समूह के निर्माण और संचालन के लिये चुना गया है।
- यह संघ पाँच वर्षों में 12 उपग्रहों का निर्माण करेगा तथा उनका प्रक्षेपण, संचालन, ज़मीनी अवसंरचना का विकास और डेटा का व्यवसायीकरण करेगा।
- इस समूह में उच्च रिज़ोल्यूशन, विस्तृत कवरेज वाले विभिन्न उपग्रह शामिल होंगे, जिनमें सिंथेटिक एपर्चर रडार (SAR) और हाइपर-स्पेक्ट्रल उपग्रह शामिल होंगे।
- विकसित उपग्रह जलवायु परिवर्तन निगरानी, आपदा प्रबंधन, कृषि, बुनियादी ढाँचा, समुद्री निगरानी, राष्ट्रीय सुरक्षा, शहरी योजना और वैश्विक भू-स्थानिक खुफिया की मांग को पूरा करने के लिये विश्लेषण-तैयार डेटा (ARD) और मूल्य-वर्द्धित सेवाएँ (VAS) प्रदान करेंगे।
- यह पहल डेटा संप्रभुता सुनिश्चित करती है तथा विदेशी उपग्रह डेटा पर निर्भरता को कम करती है।
- IN-SPACe: यह अंतरिक्ष विभाग के अंतर्गत एक सिंगल-विंडो, स्वतंत्र, नोडल एजेंसी है, जो उपग्रहों, प्रक्षेपण यानों और अंतरिक्ष सेवाओं में निजी क्षेत्र की भागीदारी को सक्षम और विनियमित करती है तथा भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) और गैर-सरकारी संस्थाओं के बीच कड़ी के रूप में कार्य करती है।
और पढ़ें: भारत के अंतरिक्ष क्षेत्र में सार्वजनिक-निजी समन्वय |