दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें

डेली अपडेट्स



रैपिड फायर

भारत की एडवांस्ड केमिस्ट्री सेल (ACC) बैटरी स्टोरेज के लिये PLI योजना

  • 11 Dec 2025
  • 11 min read

स्रोत: ईटी

ओला इस समय एडवांस्ड केमिस्ट्री सेल (ACC) बैटरी स्टोरेज़ के लिये उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (PLI) योजना का एकमात्र लाभार्थी है, जिसके अंतर्गत उसकी स्थापित उत्पादन क्षमता 1 GWh है।

  • PLI-ACC: भारत सरकार ने मई 2021 में 50 GWh ACC क्षमता के लिये 18,100 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ  राष्ट्रीय उन्नत रसायन बैटरी भंडारण कार्यक्रम’ नामक PLI-ACC योजना को मंज़ूरी दी है।
    • यह योजना प्रौद्योगिकियों पर किसी प्रकार की बाध्यता नहीं लगाती, जिससे कंपनियाँ अपनी आवश्यकताओं के अनुसार उपयुक्त उन्नत तकनीक और इनपुट चुनने के लिये स्वतंत्र रहती हैं।
  • PLI ACC का उद्देश्य: इसका लक्ष्य घरेलू मूल्यवर्द्धन को बढ़ावा देना, वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्द्धी बैटरी लागत सुनिश्चित करना, इलेक्ट्रिक वाहन और स्थिर भंडारण पारिस्थितिकी तंत्र को मज़बूत करना, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) को आकर्षित करना तथा एक संपूर्ण घरेलू आपूर्ति शृंखला का निर्माण करना है। 
    • इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण को तेज़ी से अपनाने (FAME) और ऑटोमोबाइल PLI योजना के साथ, यह आत्मनिर्भर भारत के तहत स्वच्छ, सतत और आत्मनिर्भर इलेक्ट्रिक वाहन (EV) पारिस्थितिकी तंत्र की ओर भारत के बदलाव का समर्थन करता है।
  • एडवांस्ड केमिस्ट्री सेल्स (ACC): ये ऊर्जा भंडारण तकनीकें ऊर्जा को विद्युत-रासायनिक या रासायनिक रूप में संचित करती हैं और आवश्यकता होने पर उसे दोबारा विद्युत में परिवर्तित कर देती हैं।

PLI_Scheme_ACC_Battery_Storage

और पढ़ें: राष्ट्रीय उन्नत रसायन बैटरी भंडारण कार्यक्रम 

close
Share Page
images-2
images-2
× Snow