दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

Google का AI C2S-Scale

  • 28 Oct 2025
  • 14 min read

स्रोत: IE

गूगल डीपमाइंड के AI मॉडल Cell2Sentence-Scale 27B (C2S-Scale) ने कैंसर कोशिका की प्रकृति पर एक नई, प्रयोगशाला-पुष्टिकृत परिकल्पना प्रस्तुत की, जो AI-संचालित दवा खोज और जैविक अनुसंधान में एक बड़ी सफलता है।

C2S-Scale मॉडल

  • परिचय: C2S-Scale एक लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) है, जो गूगल की Gemma-2 आर्किटेक्चर पर आधारित है। इसे जीन अभिव्यक्ति (Gene Expression) को एक भाषा की तरह समझने के लिये प्रशिक्षित किया गया है।
    • 27 बिलियन पैरामीटर वाले इस मॉडल में जीन, कोशिकाओं और ऊतकों के बीच सूक्ष्म संबंधों को समझने की क्षमता है, जो AI स्केलिंग लॉज़ को दर्शाती है, जहाँ बड़े मॉडल छोटे मॉडलों की तुलना में नई उभरती क्षमताएँ  विकसित करते हैं।
  • कार्य: यह एकल-कोशिका RNA अनुक्रमण (scRNA-seq) डेटा का अनुवाद करता है और जैविक कार्यों को 'कोशिका वाक्यों' के रूप में व्याख्यायित करता है, लाखों कोशिकाओं से पैटर्न सीखकर कोशिकीय कार्यों को समझता है।
  • महत्त्वपूर्ण खोज: इस AI ने यह परिकल्पना की कि सिल्मिटासर्टिब दवा एक कंडीशनल एंप्लीफायर की तरह कार्य कर सकती है—यानी यह कैंसर कोशिकाओं को केवल कम इंटरफेरॉन की उपस्थिति में ही प्रतिरक्षा प्रणाली के लिये अधिक दिखाई देने योग्य (visible) बना सकती है।
  • महत्त्व: C2S-Scale अभूतपूर्व गति और पैमाने पर इन-सिलिको (कंप्यूटर-आधारित) ड्रग स्क्रीनिंग की अनुमति देता है, जिससे विज्ञान और चिकित्सा खोज की प्रक्रिया तेज़ी से आगे बढ़ती है।

गूगल डीपमाइंड

  • परिचय: यह अल्फाबेट के स्वामित्व वाली एक AI शोध प्रयोगशाला है, जिसका उद्देश्य कृत्रिम सामान्य बुद्धिमत्ता (AGI) विकसित करना और उसे विज्ञान, स्वास्थ्य सेवा तथा जलवायु परिवर्तन जैसी जटिल वैश्विक चुनौतियों के समाधान में उपयोग करना है।
  • उपलब्धियाँ: इसकी उल्लेखनीय सफलताओं में प्रोटीन संरचना का पूर्वानुमान के लिये अल्फाफोल्ड, रणनीतिक तर्क के लिये अल्फागो और जेमिनी लार्ज लैंग्वेज मॉडल शामिल हैं।

और पढ़ें: कृत्रिम बुद्धिमत्ता
close
Share Page
images-2
images-2