दृष्टि आईएएस अब इंदौर में भी! अधिक जानकारी के लिये संपर्क करें |   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

प्रिलिम्स फैक्ट्स

  • 03 Nov, 2020
  • 18 min read
प्रारंभिक परीक्षा

प्रिलिम्स फैक्ट्स: 03 नवंबर, 2020

गंगा उत्सव-2020 

Ganga Utsav-2020

2 नवंबर, 2020 से नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा (National Mission for Clean Ganga- NMCG) ने वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर तीन दिवसीय बहुप्रतीक्षित गंगा उत्सव-2020 (Ganga Utsav-2020) का आयोजन शुरू किया।

Ganga-Utsav-2020

प्रमुख बिंदु:

  • गंगा उत्सव-2020 पवित्र गंगा नदी की महिमा का जश्न मनाने के लिये एक सांस्कृतिक एवं शैक्षिक त्योहार है।
  • उद्देश्य: इसका उद्देश्य गंगा नदी के कायाकल्प हेतु जनसहभागिता बढ़ाना है और वार्ताओं एवं मनोरंजन के माध्यम से पारिस्थितिकीय मुद्दों के बारे में लोगों को संवेदनशील बनाना है। 
  • यह महोत्सव 4 नवंबर तक जारी रहेगा।
  • 4 नवंबर, 2008 को गंगा को ‘राष्ट्रीय नदी’ (National River) घोषित किया गया था। 
    • यह उत्सव गंगा नदी को ‘राष्ट्रीय नदी’ घोषित करने की 12वीं वर्षगाँठ मनाने के लिये आयोजित किया जा रहा है।
    • इस कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय और ‘नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा’ (NMCG) द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।
  • हितधारकों को जुड़ाव को बढ़ावा देने और गंगा ज्ञान केंद्र (Ganga Knowledge Center) के तत्त्वावधान में सार्वजनिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये वर्ष 2016 से ‘नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा’ (National Mission for Clean Ganga- NMCG) के तहत प्रत्येक वर्ष 4 नवंबर को गंगा उत्सव का आयोजन किया जाता है।       
  • इस अवसर पर गंगा टास्क फोर्स (Ganga Task Force) ने परियोजना क्षेत्र में एनसीसी कैडेट और युवाओं के साथ मिलकर वनीकरण अभियान भी चलाया।

गंगा नदी:

Ganga

  • सतोपथ हिमानी से निकली अलकनंदा और ‘गोमुख’ के निकट गंगोत्री हिमनद से निकली भागीरथी नदी देवप्रयाग में मिलने के बाद संयुक्त रूप से गंगा कहलाती है।  
  • अलकनंदा की सहायक नदियाँ, जैसे-पिंडार नदी बाएँ तट से कर्णप्रयाग में तथा मंदाकिनी नदी दाएँ तट से रुद्रप्रयाग में इसमें मिलती हैं।      
  • धौलीगंगा व विष्णुगंगा अलकनंदा की अन्य सहायक नदियाँ हैं। बद्रीनाथ का प्रसिद्ध मंदिर अलकनंदा नदी के तट पर स्थित है।
  • गंगा पूर्व दिशा में पश्चिम बंगाल के फरक्का (गंगा डेल्टा का सबसे उत्तरी बिंदु) तक बहती है, जहाँ यह दो धाराओं में बँट जाती है- एक धारा हुगली (पश्चिम बंगाल) के नाम से जानी जाती है तथा दूसरी धारा भागीरथी के रूप में प्रवाहित होती हुई बांग्लादेश में प्रवेश करती है, जहाँ ब्रह्मपुत्र नदी से मिलने के बाद यह ‘पद्मा’ और अंततः मेघना नाम से बहती हुई बंगाल की खाड़ी में गिरती है।    
  • गंगा की सहायक नदियाँ:
    • बाएँ तट से मिलने वाली नदियाँ- रामगंगा, गोमती, घाघरा, गंडक, बाघमती, कोसी एवं महानंदा (बाएँ तट से मिलने वाली अंतिम नदी महानंदा है)         
    • दाएँ तट से मिलने वाली नदियाँ- यमुना, सोन, टोंस, कर्मनाशा    
  • गंगा नदी पर ही ‘राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-1’ (प्रयागराज से हल्दिया तक) स्थित है। 
  • गंगा के दाएँ एवं बाएँ तटों से अनेक सहायक नदियाँ आकर मिलती हैं जिनमें यमुना सबसे बड़ी सहायक नदी है जो बंदरपूँछ चोटी के यमुनोत्री हिमनद से निकलती है तथा प्रयागराज में गंगा के दाएँ तट पर मिलती है।
    • यमुना नदी उत्तर प्रदेश के कुल 19 ज़िलों से होकर बहती है।            
  • वर्ष 2017 में उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने गंगा और यमुना नदी को ‘जीवित मानव’ का दर्जा दिया।
  • गंगा नदी के किनारे बसा सबसे बड़ा शहर कानपुर है। गंगा नदी उत्तर प्रदेश के कुल 28 ज़िलों से होकर बहती है। यह बिजनौर ज़िले से प्रवेश कर बलिया ज़िले से बाहर हो जाती है।     

एयरो इंडिया 2021

Aero India 2021

एयरो इंडिया 2021 (Aero India 2021) के 13वें सत्र का आयोजन बंगलूरू (कर्नाटक) स्थित येलहंका (Yelahanka) के वायु सेना स्टेशन पर 03-07 फरवरी, 2021 तक किया जाएगा।

Aero-India-2021

प्रमुख बिंदु:

  • पाँच दिवसीय कार्यक्रम में एयरोस्पेस एवं रक्षा उद्योगों की एक प्रमुख व्यापार प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।
  • एयरोस्पेस उद्योग के ग्लोबल लीडरशिप और बड़े निवेशकों के अलावा इस प्रदर्शनी में दुनिया भर के थिंक-टैंकों की भागीदारी भी देखने को मिलेगी।
  • एयरो इंडिया उड्डयन उद्योग में सूचना, विचारों और नई तकनीकी के आदान-प्रदान के लिये एक अनूठा अवसर प्रदान करेगा।
  • घरेलू विमानन उद्योग को प्रोत्साहन देने के अलावा यह मेक इन इंडिया को बढ़ावा देगा। 
  • एयरो इंडिया-2021 में लगभग 500 भारतीय एवं विदेशी कंपनियों के भाग लेने की उम्मीद जताई जा रही है।

सेना विमानन कोर (Army Aviation Corps):

Army-Aviation-Corps

  • भारतीय सेना की सबसे युवा वाहिनी ‘सेना विमानन कोर’ (Army Aviation Corps- AAC) ने 1 नवंबर को अपना 35वाँ वाहिनी दिवस मनाया।
    • सेना विमानन कोर भारतीय सेना का एक घटक है जिसका गठन 1 नवंबर, 1986 को किया गया था इसका नेतृत्त्व नई दिल्ली से महानिदेशक पद के लेफ्टिनेंट जनरल द्वारा किया जाता है।
  • भूमिका एवं कार्य:
    • AAC चॉपर्स द्वारा निभाई जाने वाली मुख्य भूमिकाएँ सैन्य परीक्षण, निगरानी, हताहत लोगों की निकासी, आवश्यक वस्तुएँ पहुँचाना, युद्ध के दौरान खोज एवं बचाव कार्य है।
    • AAC हेलीकॉप्टर शांतिकाल में मानवीय सहायता एवं आपदा राहत (Humanitarian Aid and Disaster Relief- HADR) अभियानों में भी भाग लेते हैं।
    • कुछ स्थितियों में सेना के हेलीकॉप्टर भी ‘एयरबोर्न कमांड पोस्ट’ (Airborne Command Posts) के रूप में कार्य कर सकते हैं यदि आवश्यक हो तो वे ‘ग्राउंड कमांड पोस्ट’ (Ground Command Posts) की जगह ले सकते हैं। 

सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2020

Vigilance Awareness Week-2020

केंद्रीय सतर्कता आयोग (Central Vigilance Commission) 27 अक्तूबर से 2 नवंबर, 2020 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह (Vigilance Awareness Week) का अनुपालन कर रहा है। 

Vigilance-Awareness-Week-2020

  • थीम: वर्ष 2020 में सतर्कता जागरूकता सप्ताह की थीम ‘सतर्क भारत-समृद्ध भारत’ (Satark Bharat- Samriddh Bharat) है।   

प्रमुख बिंदु: 

  • सतर्कता जागरूकता सप्ताह प्रत्येक वर्ष उस सप्ताह के दौरान मनाया जाता है जिसमें सरदार वल्लभभाई पटेल (31 अक्तूबर) का जन्मदिन आता है।
  • यह जागरूकता सप्ताह नागरिक भागीदारी के माध्यम से सार्वजनिक जीवन मे ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा को बढ़ावा देने के लिये मनाया जाता है।  

केंद्रीय सतर्कता आयोग (Central Vigilance Commission):

  • केंद्रीय सतर्कता आयोग (Central Vigilance Commission-CVC) एक शीर्षस्‍थ सतर्कता संस्‍थान है जो किसी भी कार्यकारी प्राधिकारी के नियंत्रण से मुक्‍त है तथा केंद्रीय सरकार के अंतर्गत सभी सतर्कता गतिविधियों की निगरानी करता है। साथ ही केंद्रीय सरकारी संगठनों में विभिन्‍न प्राधिकारियों को उनके सतर्कता कार्यों की योजना बनाने, निष्‍पादन करने, समीक्षा करने एवं सुधार करने के संबंध में सलाह देता है।
  • CVC को सरकार द्वारा फरवरी 1964 में के. संथानम की अध्यक्षता वाली भ्रष्टाचार निरोधक समिति (Committee on Prevention of Corruption) की सिफारिशों पर स्थापित किया गया था। संसद द्वारा अधिनियमित केंद्रीय सतर्कता आयोग अधिनियम, 2003 द्वारा इसे सांविधिक दर्जा प्रदान किया गया।
  • CVC किसी भी मंत्रालय/विभाग के अधीन नहीं है। यह एक स्वतंत्र निकाय है जो केवल संसद के प्रति उत्तरदायी है।
  • इस बहु-सदस्यीय आयोग में एक केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (अध्यक्ष) और अधिकतम दो सतर्कता आयुक्त (सदस्य) शामिल होते हैं।
  • केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (अध्यक्ष) और सतर्कता आयुक्तों (सदस्य) की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा एक समिति की सिफारिश पर की जाती है जिसमें प्रधानमंत्री (अध्यक्ष), गृह मंत्री (सदस्य) और लोकसभा में विपक्ष का  नेता (सदस्य) शामिल होते हैं।
  • केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (अध्यक्ष) और सतर्कता आयुक्तों (सदस्य) का कार्यकाल पदभार ग्रहण करने की तिथि से चार वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक (जो भी पहले हो) होता है।

विविध

Rapid Fire (करेंट अफेयर्स): 03 नवंबर, 2020

वायु गुणवत्ता के लिये केंद्र सरकार का अनुदान

15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के आधार पर केंद्र सरकार ने देश भर में 15 राज्यों के ऐसे शहरों की वायु गुणवत्ता में सुधार करने के लिये 2,200 करोड़ रुपए की पहली किस्त जारी कर दी है, जिनकी आबादी दस लाख से अधिक है। इस संबंध में घोषणा करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस अनुदान  से लाभार्थी राज्यों को वायु गुणवत्ता से संबंधित आवश्यक उपाय करने में मदद मिलेगी, जिसमें उन राज्यों के स्थानीय निकायों की क्षमता का निर्माण करना भी शामिल है। राज्य सरकारों को केंद्र सरकार से मिलने वाली राशि प्राप्त करने के पश्चात् 10 दिनों के भीतर स्थानीय निकायों को बिना किसी कटौती के हस्तांतरण करना होगा। यदि राज्य सरकारें 10 कार्य दिवसों के भीतर राशि हस्तांतरित करने में विफल रहती हैं तो उन्हें स्थानीय निकायों को ब्याज भी चुकाना पड़ेगा। इस संबंध में 15 राज्यों के उन शहरों की सूची भी जारी की गई है, जिन्हें इस अनुदान का लाभ प्राप्त होगा, इसमें लखनऊ, विशाखापत्तनम और कोलकाता जैसे प्रमुख शहर शामिल हैं। इन शहरों के किसी एक स्थानीय निकाय को अनुदान प्राप्त करने के लिये नोडल इकाई घोषित किया जाएगा। इस अनुदान का उपयोग वायु गुणवत्ता की निगरानी में स्थानीय निकायों की सहायता हेतु राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिये भी किया जाएगा। 

शेन वॉटसन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन (Shane Watson) ने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की औपचारिक घोषणा कर दी है। शेन वॉटसन ने अपना पहला एकदिवसीय मैच वर्ष 2002 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध खेलते हुए अपने अंतर्राष्ट्रीय कॅरियर की शुरुआत की थी। ऑस्ट्रेलिया के लिये ऑलराउंडर के तौर पर खेलने वाले शेन वॉटसन ने वर्ष 2016 में ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। शेन वॉटसन, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 59 टेस्ट, 190 वनडे और 58 टी-20 मैच खेले हैं, वर्ष 2007 और वर्ष 2015 में दो बार ICC विश्व कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे। शेन वॉटसन ने टेस्ट क्रिकेट में 3731 रन और एकदिवसीय क्रिकेट में 5757 रन बनाते हुए अपने दौर के प्रमुख ऑलराउंडर के तौर पर अपने कॅरियर की समाप्ति की।  

टी. एन. कृष्णन

02 नवंबर, 2020 को विश्व प्रसिद्ध वायलिन वादक और पद्म पुरस्कार से सम्मानित टी. एन. कृष्णन का 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। टी. एन. कृष्णन का जन्म 06 अक्तूबर, 1928 को केरल के एर्नाकुलम (Ernakulam) ज़िले में हुआ था। उन्होंने एक वायलिन वादक के रूप में अपने कॅरियर की शुरुआत काफी छोटी उम्र में की और आगे कई पीढ़ियों के दिग्गज संगीतकारों के साथ कार्य किया। वर्ष वह 1942 में वे चेन्नई गए और तब से वे उसी शहर में रह रहे थे। विभिन्न संगीत कार्यक्रमों में प्रदर्शन करने के अलावा, टी. एन. कृष्णन ने चेन्नई म्यूज़िक कॉलेज में भी पढ़ाया है। इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के संगीत एवं ललित कला स्कूल में डीन के तौर पर भी कार्य किया। टी. एन. कृष्णन को संगीत के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए संगीत कलानिधि, पद्मश्री और पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था। 

मिशन सागर–II

'मिशन सागर-II' के एक हिस्से के रूप में आईएनएस ऐरावत ने 02 नवंबर 2020 को पोर्ट सूडान (Port Sudan) में प्रवेश किया है। भारत सरकार प्राकृतिक आपदाओं और कोरोना वायरस महामारी से उबरने में मित्र देशों की सहायता करने हेतु ‘मिशन सागर–II’ का संचालन कर रही है। ज्ञात हो कि मिशन सागर-II, मई-जून 2020 में संपन्न किये गए ‘मिशन सागर’ का ही एक अगला चरण है। मई-जून 2020  में संचालित किये गए ‘मिशन सागर’ के तहत भारत ने मालदीव, मॉरीशस, सेशेल्स, मेडागास्कर और कोमोरोस को खाद्य सहायता और दवाइयाँ प्रदान की थीं। वहीं अब मिशन सागर-II के एक हिस्से के रूप में, आईएनएस ऐरावत सूडान, दक्षिण सूडान, जिबूती और इरिट्रिया को खाद्यान्न सहायता पहुँचाएगा। यह मिशन भारत द्वारा अपने समुद्री पड़ोसियों के साथ संबंधों के महत्त्व को रेखांकित करता है और मौजूदा संबंधों को और अधिक मज़बूत करता है।


close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow