अध्यापकों व स्टडी मैटीरियल से संबंधित प्रश्न
प्रश्न 1 : ऑनलाइन कोर्स में कौन अध्यापक पढ़ाएंगे? क्या ये वही अध्यापक हैं जो दृष्टि संस्थान के क्लासरूम प्रोग्राम में पढ़ाते हैं?
उत्तर : हमारे पास शानदार अध्यापकों की एक बड़ी टीम है जिनमें से कुछ दिल्ली शाखा पर पढ़ाते हैं, कुछ प्रयागराज (इलाहाबाद) शाखा में तो कुछ यूट्यूब पर। ऑनलाइन कोर्स के लिये इन टीमों से कुछ ऐसे टीचर्स को चुना गया है जो ऑनलाइन टीचिंग में सहज हैं। इस टीम में शामिल लगभग सभी अध्यापक दृष्टि की किसी-न-किसी शाखा में पढ़ाते हैं।
इस प्रोग्राम के डेमो वीडियोज हमारे यूट्यूब चैनल Drishti IAS की प्लेलिस्ट Online Courses में उपलब्ध कराए जा रहे हैं। आप वे वीडियोज देखकर अध्यापकों की गुणवत्ता के बारे में अनुमान कर सकते हैं। हमें विश्वास है कि आप डेमो क्लासेज़ देखकर उनके टीचिंग स्टाइल और ज्ञान की गहराई पर मुग्ध हो जाएंगे।
प्रश्न 2 : क्या ये वीडियो कक्षाएँ क्लासरूम प्रोग्राम की ही रिकॉर्डेड कक्षाएँ हैं या इन्हें अलग से तैयार किया गया है?
उत्तर : ये कक्षाएँ क्लासरूम में रिकॉर्ड नहीं की गई हैं। हमारे मीडिया विंग के पास अपने स्टूडियो हैं जहाँ विभिन्न तकनीकी सुविधाओं की मदद से इन्हें रिकॉर्ड किया गया है।
प्रश्न 3 : क्या यह कोर्स उतना विस्तार में और गुणवत्ता के साथ पढ़ाया गया है, जैसा आपके क्लासरूम कोर्स में पढ़ाया जाता है?
उत्तर : दृष्टि के क्लासरूम कोर्स में फिलहाल कोई भी बैच सिर्फ प्रिलिम्स के पाठ्यक्रम के लिये नहीं है, सभी बैच प्रिलिम्स और मेन्स परीक्षाओं के एकीकृत बैच हैं। इसलिये यह तुलना करना उचित नहीं होगा। हाँ, कुछ महीने बाद, जब हम मुख्य परीक्षा का ऑनलाइन कोर्स भी जारी कर देंगे तो निस्संदेह यह दावा कर सकेंगे कि अब यह कोर्स व्यापकता में हमारे क्लासरूम कोर्स के बराबर है।
जहाँ तक इस कोर्स के अध्यापकों व स्टडी मैटीरियल की गुणवत्ता का सवाल है, हम निश्चित रूप से दावा कर सकते हैं कि इसका स्तर ठीक वही है, जैसा हमारे क्लासरूम प्रोग्राम में होता है। सच तो यह है कि डिजिटल बोर्ड व अन्य तकनीकों के प्रभावी उपयोग के कारण कहीं-कहीं इस प्रोग्राम की गुणवत्ता क्लासरूम प्रोग्राम से भी बेहतर हो गई है।
हमारा विश्वास है कि शिक्षा के क्षेत्र में आने वाला समय ऑनलाइन टीचिंग का ही है। इसलिये, हमने पुरज़ोर कोशिश की है कि हमारा ऑनलाइन कोर्स किसी भी स्तर पर कमज़ोर साबित न हो।
आपको अधिकार है कि आप इस कोर्स में एडमिशन लेने से पहले क्लास की गुणवत्ता को जाँच-परख सकें। इसी उद्देश्य से हमने इस कोर्स के डेमो वीडियोज अपने यूट्यूब चैनल Drishti IAS की प्लेलिस्ट Online Course में अपलोड कर दिये हैं। आप वे वीडियोज देखकर अध्यापकों व क्लास की गुणवत्ता का मूल्यांकन कर सकते हैं। हमें विश्वास है कि आप डेमो क्लासेज़ देखकर अध्यापकों के टीचिंग स्टाइल और ज्ञान की गहराई के प्रशंसक हो जाएंगे।
प्रश्न 4 : यदि मुझे किसी अध्यापक की अध्यापन शैली अच्छी न लगे तो इसके लिये क्या विकल्प है?
उत्तर : इसका सही तरीका यह है कि आप पहले हमारे यूट्यूब चैनल Drishti IAS पर Online Courses प्लेलिस्ट में जाकर सभी विषयों के डेमो वीडियो देख लें और अगर वे पसंद आएँ तो ही एडमिशन लें। एडमिशन लेने के बाद हम ऐसे किसी निवेदन पर विचार करने की स्थिति में नहीं होंगे।
प्रश्न 5 : यदि ऑनलाइन कोर्स का कोई विद्यार्थी संदेह समाधान के लिये दृष्टि संस्थान में आकर अध्यापकों से मिलना चाहे तो क्या यह संभव है?
उत्तर : दृष्टि संस्थान में संदेह समाधान के लिये एक एकेडमिक सपोर्ट टीम कार्यरत है जिसके अनुभवी सदस्य विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हैं। आप अपना रजिस्ट्रेशन आईडी बताकर उस टीम से अपनी समस्या पर बातचीत कर सकते हैं।
प्रश्न 6 : क्या ऑनलाइन कोर्स में स्टडी मैटीरियल भी दिया जाएगा? यदि हाँ, तो क्या?
उत्तर : जी हाँ। सामान्य अध्ययन के ऑनलाइन प्रोग्राम के साथ स्टडी मैटीरियल के तौर पर विद्यार्थियों को हमारे अपने प्रकाशन (दृष्टि पब्लिकेशन्स) द्वारा प्रकाशित ‘क्विक बुक सीरीज़’ की 9 पुस्तकें भेजी जाएंगी जो प्रिलिम्स के संपूर्ण पाठ्यक्रम को कवर करती हैं। प्रत्येक पुस्तक सामान्य अध्ययन के एक खंड, जैसे भारतीय इतिहास, कला-संस्कृति, भूगोल, पर्यावरण, विज्ञान, राजव्यवस्था, अर्थव्यवस्था को पूरी तरह कवर करती है। इनके प्रत्येक अध्याय के अंत में वे प्रश्न भी दिये गए हैं जो अभी तक केंद्र और राज्यों की सिविल सेवा परीक्षाओं में पूछे गए हैं। इन्हें हल करके आप अपनी तैयारी का मूल्यांकन कर सकते हैं।
जो विद्यार्थी सीसैट के प्रोग्राम में एडमिशन लेंगे, उन्हें दृष्टि पब्लिकेशन्स द्वारा प्रकाशित ‘सीसैट’ नामक पुस्तक भेजी जाएगी जो इस प्रश्नपत्र के संपूर्ण पाठ्यक्रम (रीजनिंग, गणित, बोधगम्यता आदि) को कवर करती है।
कृपया ध्यान दें कि इस प्रोग्राम में शामिल कक्षाओं में अध्यापकों ने इस तरह से पढ़ाया है कि कक्षाओं के साथ क्विक बुक सीरीज़ की उपरोक्त पुस्तकें पढ़ लेने से आपकी तैयारी पूरी हो जाए। वे प्रत्येक क्लास में क्विक बुक के विशिष्ट अध्यायों की चर्चा भी करेंगे और आपको सुझाव देंगे कि उस क्लास के साथ आपको कौन से पृष्ठ पढ़ने हैं। प्रत्येक क्लास के इंडेक्स में भी क्विक बुक के पठनीय चैप्टर्स की जानकारी प्रदर्शित की जाएगी। डेमो क्लास देखकर आप अनुमान कर सकते हैं कि यह समन्वय कैसे साधा गया है।
प्रश्न 7 : क्या इस ऑनलाइन कोर्स के साथ करेंट अफेयर्स की मैगज़ीन भी उपलब्ध कराई जाएगी?
उत्तर : जी नहीं, मैगज़ीन इस प्रोग्राम का हिस्सा नहीं है। अगर आप चाहें तो उसे अपने नजदीकी बुक स्टॉल से ले सकते हैं।
गौरतलब है कि इस प्रोग्राम में करेंट अफेयर्स की लगभग 100 घंटे की कक्षाएँ शामिल हैं जो आपको प्रिलिम्स परीक्षा से पहले हमारी एंड्रॉइड एप के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएंगी। आप करेंट अफेयर्स की तैयारी के लिये उन कक्षाओं तथा दृष्टि की वेबसाइट www.drishtiias.com के करेंट अफेयर्स सेक्शन को आधार बना सकते हैं।
प्रश्न 8 : क्या इस कोर्स में करेंट अफेयर्स की क्लासेज़ भी शामिल होंगी? यदि हाँ, तो क्या इसके लिये कोई एक्स्ट्रा पेमेंट करनी होगी?
उत्तर : जी हाँ, इस कोर्स में करेंट अफेयर्स की लगभग 100 घंटे की 30 क्लासेज़ शामिल हैं। इसके लिये आपको अलग से कोई पेमेंट नहीं करनी होगी।
दृष्टि संस्थान द्वारा प्रत्येक वर्ष प्रिलिम्स परीक्षा के ठीक पहले साल भर के करेंट अफेयर्स के लिये 30 क्लासेज़ का विशेष सेशन आयोजित किया जाता है। आमतौर पर करेंट अफेयर्स के सभी प्रश्न इस सेशन में कवर हो जाते हैं। इस कोर्स में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों को दृष्टि की एंड्रॉइड एप के ज़रिये ये क्लासेज़ उपलब्ध कराई जाएंगी।
कक्षाओं की अवधि आदि से जुड़े प्रश्न
प्रश्न 1 : सामान्य अध्ययन के कोर्स की कुल अवधि कितनी होगी? विभिन्न खंडों (जैसे– इतिहास, भूगोल आदि) के लिये कितनी-कितनी अवधि की कक्षाएँ होंगी?
उत्तर : सामान्य अध्ययन के कोर्स की कुल अवधि लगभग 500 घंटे की होगी। यदि कोई विद्यार्थी प्रतिदिन 4-5 घंटे पढ़े तो वह इस कोर्स को लगभग साढ़े तीन महीने में पूरा कर सकेगा।
मोटे तौर पर, सामान्य अध्ययन के कोर्स की अवधि का वर्गीकरण इस प्रकार है :
- भारतीय संविधान व राजव्यवस्था : 80 घंटे
- भारत का इतिहास : 100 घंटे
- भारत की कला व संस्कृति : 40 घंटे
- भारत व विश्व का भूगोल : 90 घंटे
- पर्यावरण व पारिस्थितिकी : 40 घंटे
- विज्ञान व तकनीक : 70 घंटे
- अर्थव्यवस्था : 80 घंटे
इसके अलावा, विद्यार्थियों को प्रारंभिक परीक्षा से एक महीने पहले करेंट अफेयर्स की करीब 30 क्लासेज़ भी एंड्रॉइड एप के ज़रिये (पेन ड्राइव से नहीं) मुहैया कराई जाएंगी जिनकी अवधि लगभग 100 घंटे की होगी।
प्रश्न 2 : सीसैट के कोर्स की अवधि कितनी होगी?
उत्तर : सीसैट के कोर्स की कुल अवधि लगभग 120+ घंटे की होगी जिसका वर्गीकरण इस प्रकार है :
- गणित : 50+ घंटे
- रीज़निंग : 50+ घंटे
- कॉम्प्रीहेंशन : लगभग 20 घंटे
- विविध विषय : लगभग 10 घंटे
एडमिशन प्रोसेस, कोर्स डिलीवरी आदि से जुड़े प्रश्न
प्रश्न 1 : 'IAS प्रिलिम्स ऑनलाइन कोर्स' में एडमिशन की शुरुआत कब से की जाएगी?
उत्तर : इस कोर्स में एडमिशन की शुरुआत की जा चुकी है। विधयार्थियों की भारी मांग को देखते हुये इस कोर्स पर 20% की विशेष छूट दी जा रही है। यह छूट सीमित अवधि के लिये ही है।
प्रश्न 2 : इस कोर्स में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों को कब से वीडियो क्लासेज़ मिलने लगेंगी? पेन ड्राइव्स भेजे जाने का शेड़्यूल क्या होगा?
उत्तर : 'IAS प्रिलिम्स ऑनलाइन कोर्स’ में शामिल विद्यार्थियों को सभी पेन ड्राइव्स एक साथ भेजे जायेंगे। पेन ड्राइव का पैकेट डिस्पैच किये जाने की तिथि से आप अतिरिक्त 5-7 दिन जोड़ सकते हैं क्योंकि रजिस्टर्ड डाक या कूरियर पैकेट को आपके पते तक पहुँचने में इतना समय लग ही जाएगा।
सामान्य अध्ययन का शेड्यूल
सामान्य अध्ययन की क्लासेज़ कुल 5 पेन ड्राइव्स के माध्यम से भेजी जाएंगी। इन्हें भेजे जाने का शेड्यूल निम्नलिखित रहेगा-
- पेन ड्राइव-1 : भारतीय राजव्यवस्था
- पेन ड्राइव-2 : भूगोल + पर्यावरण
- पेन ड्राइव-3 : अर्थव्यवस्था
- पेन ड्राइव-4 : इतिहास (भाग-1) + विज्ञान-तकनीक (भाग-1)
- पेन ड्राइव-5 : इतिहास (भाग-2) + विज्ञान-तकनीक (भाग-2)
- करेंट अफेयर्स ऑनलाइन क्लासेज़: प्रारम्भिक परीक्षा के लगभग 2 माह पूर्व (इन क्लासेज़ के लिये पेन ड्राइव नहीं भेजी जाएगी। विद्यार्थी हमारी एंड्रॉइड एप के माध्यम से अपने मोबाइल फोन पर इन्हें देख सकेंगे)
सीसैट का शेड्यूल
सीसैट की क्लासेज़ कुल 2 पेन ड्राइव्स के माध्यम से भेजी जाएंगी। इन्हें भेजे जाने का शेड्यूल निम्नलिखित रहेगा-
- पेन ड्राइव-1 : गणित (भाग-1) + रीज़निंग (भाग-1)
- पेन ड्राइव-2 : गणित (भाग-2) + रीज़निंग (भाग-2) + शेष खंड
प्रश्न 3 : इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिये मुझे क्या करना होगा?
उत्तर : IAS प्रिलिम्स ऑनलाइन कोर्स’ में एडमिशन लेने की प्रक्रिया एकदम आसान है। आप यह प्रक्रिया ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी पूरी कर सकते हैं और दृष्टि ऑफिस (दिल्ली या प्रयागराज) जाकर भी। सीधी बातचीत करने के लिये आप ऑनलाइन टीम के 3 डेडिकेटेड नंबर्स 9319290700, 9319290701 या 9319290702 पर कॉल कर सकते हैं। आप चाहें तो यह भी कर सकते हैं कि 8010600300 नंबर पर सिर्फ मिस्ड कॉल कर दें, उसके बाद हमारी टीम स्वयं आपसे संपर्क कर लेगी।
यदि आप एडमिशन लेने की प्रक्रिया ऑनलाइन तरीके से पूरी करना चाहते हैं तो कृपया दृष्टि की वेबसाइट www.drishtiias.com पर जाएँ, जहाँ होम पेज पर ही आपको इस कोर्स का एक्टिव लिंक दिखेगा। इस लिंक पर क्लिक करते ही एडमिशन पेज खुल जाएगा। एडमिशन फॉर्म में आपको अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी जैसी जरूरी सूचनाएँ देनी होंगी। इसके बाद आपके सामने फीस पेमेंट का विकल्प खुल जाएगा। इस पेज पर जाकर आप अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या बैंक एकाउंट से ऑनलाइन पेमेंट के ज़रिये अपनी फीस का भुगतान कर सकते हैं। फीस की पेमेंट होने के कुछ ही समय में टीम दृष्टि द्वारा आपके एडमिशन की सूचना आपके पास ई-मेल और मैसेज के ज़रिये पहुँच जाएगी। इस संबंध में कोई भी समस्या होने पर आप हमारी ऑनलाइन टीम के डेडिकेटेड मोबाइल नंबर्स 9319290700, 9319290701 या 9319290702 पर फोन करके सहायता ले सकते हैं।
यदि आप एडमिशन लेने की प्रक्रिया दृष्टि ऑफिस (दिल्ली या प्रयागराज) जाकर पूरी करना चाहते हैं, तो कृपया वहाँ की काउंसिलिंग टीम से संपर्क करें। हमारे स्टाफ के सदस्य आपसे एडमिशन फॉर्म भरवाकर सभी प्रक्रियाएँ पूरी कर देंगे। फीस पेमेंट के लिये आप नकद, चेक, ड्राफ्ट, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या बैंक एकाउंट से ऑनलाइन पेमेंट का कोई भी विकल्प चुन सकते हैं।
प्रश्न 4 : क्या विद्यार्थियों के पास कोर्स ड्यूरेशन के दौरान एडमिशन कैंसिल करवाने का विकल्प उपलब्ध रहेगा?
उत्तर : जी नहीं, एक बार एडमिशन लेने के बाद विद्यार्थी एडमिशन कैंसिल नहीं करा सकेंगे। हमारा सुझाव है कि आप इस कोर्स में एडमिशन लेने से पहले हमारे यूटयूब चैनल Drishti IAS पर अपलोड किये गए डेमो वीडियोज़ को देखकर गुणवत्ता के विषय में पूरी तरह संतुष्ट हो जाएँ और उसके बाद ही एडमिशन लेने का निर्णय करें। डेमो वीडियोज़ हमारे यूटयूब चैनल Drishti IAS की Online Courses प्लेलिस्ट में देखे जा सकते हैं।
प्रश्न 5 : क्या यह संभव है कि मैं पूरे पाठ्यक्रम में एडमिशन लेने की बजाय केवल एक या दो खंडों (जैसे भूगोल या अर्थव्यवस्था ) में ही एडमिशन ले लूँ?
उत्तर : जी नहीं, फिलहाल यह सुविधा उपलब्ध नहीं है। आप ऐसा कर सकते हैं कि सिर्फ सीसैट या सिर्फ सामान्य अध्ययन के कोर्स में एडमिशन ले लें, पर इनके खंडों के लिये अलग-अलग एडमिशन की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
प्रश्न 6 : क्या यह संभव है कि मैं अभी यह कोर्स खरीद लूँ और एक/दो साल की गंभीर तैयारी के बाद टेस्ट सीरीज़ की सुविधा का लाभ उठाऊँ?
उत्तर : जी हाँ, आप ऐसा कर सकते हैं। कोर्स खरीदते समय आप जो फॉर्म भरेंगे, आप उसमें बता सकते हैं कि आप किस वर्ष की ऑनलाइन मॉक टेस्ट सीरीज़ में शामिल होना चाहते हैं।
प्रश्न 7 : क्या इस कोर्स में शामिल विद्यार्थियों को कोई यूज़र आईडी मिलेगी ताकि वे बिना किसी कठिनाई के संस्थान के संपर्क में रह सकें?
उत्तर : जी हाँ। जैसे ही आप एडमिशन लेंगे, आपका यूनीक रजिस्ट्रेशन नंबर जनरेट होगा और आपके मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा। हम उम्मीद करेंगे कि हमारी टीम से कोई भी संवाद करते समय आप उसका उल्लेख करेंगे ताकि बिना किसी दुविधा के आपकी सहायता की जा सके।
फीस और पेमेंट मैथड से जुड़े प्रश्न
प्रश्न 1 : इस कोर्स की फीस कितनी है?
उत्तर : 'IAS प्रिलिम्स ऑनलाइन कोर्स' की फीस की दरें (GST सहित) निम्नलिखित हैं-
सामान्य फीस
- सिर्फ सामान्य अध्ययन: ₹ 45,000/-
- सिर्फ सीसैट: ₹ 10,000/-
- सामान्य अध्ययन + सीसैटः ₹ 49,500/- (कुल राशि पर 10% की विशेष छूट के साथ)
विशेष छूट
सीमित अवधि के लिये फीस में 20% राशि की विशेष छूट दी जा रही है। छूट के उपरांत फीस की निम्नलिखित दरें (GST सहित) लागू होंगी-
- सिर्फ सामान्य अध्ययनः ₹ 36,000/-
- सिर्फ सीसैटः ₹ 8,000/-
- सामान्य अध्ययन + सीसैटः ₹ 39,600/- (20% अतिरिक्त छूट के साथ)
प्रश्न 2 : क्या इस कोर्स की फीस में GST भी शामिल है या उसका भुगतान अलग से करना होगा?
उत्तर : इस फीस में GST शामिल है। उसके लिये अलग से कोई भुगतान नहीं करना होगा।
प्रश्न 3 : क्या फीस का भुगतान किश्तों (Installments) में किया जा सकता है?
उत्तर : किश्तों में भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है। इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिये आपको एक बार में ही पूरा भुगतान करना होगा।
यदि आप क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर रहे हैं और आपका भुगतान संबंधी ट्रैक रिकॉर्ड बेहतर है, तो पूरी संभावना है कि आपका बैंक आपको किश्तों में भुगतान करने की सुविधा दे देगा। आप चाहें तो इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
प्रश्न 4 : इस कोर्स की फीस के लिये पेमेंट मोड क्या है? क्या ऑनलाइन पेमेंट/चेक/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड के ज़रिये पेमेंट की जा सकती है?
उत्तर : यदि आप ऑनलाइन माध्यम से एडमिशन ले रहे हैं, तो आपके पास भुगतान के लिये तीन विकल्प उपलब्ध हैं- क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या अपने बैंक अकाउंट के ज़रिये ऑनलाइन पेमेंट। यदि आपको यह तरीका सुविधाजनक लगता है, तो कृपया हमारी वेबसाइट www.drishtiias.com को विज़िट करें, जहाँ आपको होम पेज पर ही ऑनलाइन कोर्स का एक्टिव लिंक दिखेगा। इस लिंक पर जाएंगे तो Buy Now लिंक के तहत पेमेंट विकल्प मिल जाएंगे।
यदि आप दृष्टि की दिल्ली या प्रयागराज शाखा पर जाकर एडमिशन लेना चाहते हैं, तो आपके पास उपर्युक्त तीन विकल्प (क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड तथा अपने बैंक अकाउंट के ज़रिये ऑनलाइन पेमेंट) तो हैं ही; साथ ही तीन अन्य विकल्प भी उपलब्ध हैं- चेक, ड्राफ्ट तथा नकद भुगतान। कृपया ध्यान दें कि चेक द्वारा पेमेंट करने पर आपका एडमिशन तभी फाइनल हो सकेगा जब आपका चेक हमारे अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा।
प्रश्न 5 : क्या एडमिशन की प्रक्रिया व फीस का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से ही संभव है या दृष्टि के ऑफिस में जाकर भी ये प्रक्रियाएँ पूरी की जा सकती हैं?
उत्तर : इस कोर्स में एडमिशन और फीस की पेमेंट ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से की जा सकती हैं। ऑनलाइन एडमिशन लेने और फीस की पेमेंट करने के लिये आप हमारी वेबसाइट www.drishtiias.com विज़िट कर सकते हैं।
यदि आप चाहें तो दृष्टि की दिल्ली या प्रयागराज शाखा पर जाकर भी एडमिशन और फीस पेमेंट की प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं।
प्रश्न 6 : मैं यह कोर्स लेना चाहता हूँ किंतु इसके साथ मिलने वाली पुस्तकें या/और टेस्ट सीरीज़ नहीं लेना चाहता। क्या मुझे इस आधार पर फीस में छूट मिलेगी?
उत्तर : जी नहीं, फीस की राशि का संबंध केवल वीडियो कोर्स से है। ये सुविधाएँ हम अपनी ओर से उपहारस्वरूप दे रहे हैं। अगर आप इन्हें न लेना चाहें तो मना कर सकते हैं, किंतु इस आधार पर आपको फीस में कोई छूट नहीं मिल सकेगी।
प्रश्न 7 : कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म आपसे कम फीस में IAS की तैयारी के लिये ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध करा रहे हैं। ऐसे में हम दृष्टि के ऑनलाइन कोर्स में एडमिशन क्यों लें?
उत्तर : हमें नहीं लगता कि यह तुलना तथ्यों की दृष्टि से सही है। फिर भी, अगर इसे सही मान लें, तो हमारी फीस अधिक होने का कारण यह है कि हम गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करते, अतः हमारा खर्च अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से अधिक होता है। चूँकि यह खर्च गुणवत्ता से जुड़ा है, इसलिये हम दावे के साथ कह सकते हैं कि अंततः हमारा कोर्स आपको महँगा प्रतीत नहीं होगा। आप पाएंगे कि आपको भुगतान से अधिक मूल्य की सेवाएँ प्राप्त हुई हैं।
मोटे तौर पर, हमारी फीस के इतना होने के निम्नलिखित कारण हैं-
- शानदार अध्यापक-समूह
- स्टेट-ऑफ-द-आर्ट कैमरा और साउंड क्वालिटी
- कक्षाओं और स्टडी मैटीरियल के बीच सटीक समन्वय
- कक्षाओं की अवधि का अधिक होना (कई प्लेटफॉर्म्स IAS का प्रिलिम्स और मेन्स का कुल पाठ्यक्रम 150-200 घंटे में पूरा कर देते हैं जबकि हम सिर्फ प्रिलिम्स के लिये 500+ घंटे की क्लासेज़ दे रहे हैं)
- टेस्ट सीरीज, स्टडी मैटीरियल और करेंट अफेयर्स की 30 विशेष कक्षाओं का इसी फीस में शामिल होना
ऑनलाइन कोर्स की तकनीक से संबंधित प्रश्न
प्रश्न 1 : यह कोर्स सिर्फ पेन ड्राइव के विकल्प में ही उपलब्ध है या टैबलेट, एंड्रॉइड एप और लाइव स्ट्रीमिंग जैसे विकल्प भी उपलब्ध हैं?
उत्तर : फिलहाल, यह कोर्स सिर्फ पेन ड्राइव और एंड्रॉयड एप के विकल्प में ही उपलब्ध है। आने वाले समय में हमारी टीम कोशिश करेगी कि इसे टैबलेट व लाइव स्ट्रीमिंग के ज़रिये भी उपलब्ध कराया जा सके। इसके लिये आपको कुछ दिनों का इंतज़ार करना होगा। इस संबंध में लेटेस्ट जानकारी के लिये आप कृपया हमारी वेबसाइट www.drishtiias.com तथा हमारे यूट्यूब चैनल Drishti IAS से जुड़े रहें।
प्रश्न 2 : क्या आपके द्वारा भेजी गई पेन ड्राइव को मोबाइल, टैब और कंप्यूटर किसी भी डिवाइस में चलाया जा सकेगा?
उत्तर : जी नहीं। इन पेन ड्राइव को सिर्फ विंडोज आधारित कंप्यूटर व लैपटॉप पर ही देखा जा सकेगा। इन्हें, टैबलेट और मैक (एप्पल) कंप्यूटर्स पर देखना संभव नहीं होगा।
कृपया ध्यान दें कि यह पेन ड्राइव सिर्फ एक ही कंप्यूटर पर देखी जा सकेगी। आप इसे जिस कंप्यूटर पर रन करेंगे, यह सिर्फ उसी पर चलेगी, किसी और डिवाइस पर नहीं। अगर आप उसे किसी और डिवाइस पर चलाने का प्रयास करेंगे तो उसका डेटा क्रैश हो सकता है और उस स्थिति में हम आपकी मदद नहीं कर सकेंगे। हाँ, यह जरूर है कि आप उसी कंप्यूटर पर पेन ड्राइव को तीन बार देख सकेंगे।
प्रश्न 3 : पेनड्राइव का इस्तेमाल करने के समय किन तकनीकी बातों का ध्यान रखा जाना चाहिये?
उत्तर : इस कोर्स की पेन ड्राइव का इस्तेमाल करना बहुत सरल है। जैसे ही आप पेन ड्राइव को अपने कंप्यूटर से अटैच करेंगे, यह लगभग स्वचालित तरीके से काम करने लगेगी। इस प्रक्रिया में आपका कंप्यूटर आपसे कुछ अनुमतियाँ मांगेगा, जो आपको देनी होंगी।
आपको इस तरह की परेशानियों से बचाने के लिये हमारी टेक्निकल टीम ने एक वीडियो ‘How to start our Pen Drive Course in your computer’ तैयार किया है जो बेहद आसान तरीके से समझाता है कि पेन ड्राइव को इंस्टॉल/रन कैसे करना है। आप हमारे यूट्यूब चैनल Drishti IAS पर उपलब्ध प्लेलिस्ट Online Courses में उसे देख सकते हैं।
फिर भी, यदि आपको पेन ड्राइव के इस्तेमाल में किसी भी तरह की समस्या आए तो कृपया हमारी ऑनलाइन टीम के डेडिकेटेड मोबाइल नंबर 9319290700, 9319290701 या 9319290702 पर कॉल/मैसेज/वाट्सएप करें। हमारी टेक्निकल टीम तुरंत आपसे संपर्क करके समस्या का निराकरण करेगी।
प्रश्न 4 : क्या पेन ड्राइव का इस्तेमाल करते समय हम अपने कंप्यूटर पर इंटरनेट व विभिन्न सॉफ्टवेयर्स का प्रयोग कर सकेंगे?
उत्तर : जी नहीं। जैसे ही आप पेन ड्राइव को देखना शुरू करेंगे, आपके कंप्यूटर के बाकी सभी प्रोग्राम बैकग्राउंड में चले जाएंगे। आप उनका उपयोग तभी कर सकेंगे जब आप पेन ड्राइव को बंद करके उसके सॉफ्टवेयर से बाहर आ जाएंगे।
प्रश्न 5 : क्या पेनड्राइव का इस्तेमाल करते समय किसी कानूनी पहलू का ध्यान रखना भी जरूरी है?
उत्तर : जी हाँ, इसमें एक कानूनी पहलू शामिल है। जो कक्षाएँ आप देख रहे हैं, वे कॉपीराइट एक्ट के तहत दृष्टि समूह की बौद्धिक संपदा हैं। यदि कोई व्यक्ति उस कन्टेंट की चोरी, पाइरेसी या व्यावसायिक उपयोग करता है तो उसका यह कृत्य कानूनन जुर्म होगा।
जब आप वीडियो क्लासेज देखेंगे तो आपका विशिष्ट स्टूडेंट कोड हर 3-4 सैकेंड में स्क्रीन पर छोटे आकार में फ़्लैश होगा। इससे आपको क्लास देखने में दिक्कत नहीं आएगी, किंतु यदि आप क्लास को अपने कैमरे या मोबाइल से रिकॉर्ड करके कहीं भेजते हैं तो उस रिकॉर्डिंग में आपका स्टूडेंट कोड भी दिखेगा। उसके आधार पर हमारी लीगल टीम के पास कॉपीराइट एक्ट के तहत कार्रवाई करने का विकल्प खुला रहेगा।
प्रश्न 6 : क्या पेनड्राइव को इंस्टॉल करने अथवा रन कराने के लिये इंटरनेट की जरूरत होगी?
उत्तर : पहली बार पेन ड्राइव को अपने कंप्यूटर पर रजिस्टर व एक्टिवेट करने के लिये आपको अपने लैपटॉप/डेस्कटॉप कंप्यूटर में इंटरनेट की सुविधा रखनी होगी। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में आपको अपना मोबाइल नंबर देना होगा जिस पर ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) आएगा। ओटीपी के वेरिफिकेशन के बाद ही आप वीडियोज देख सकेंगे।
एक बार रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपको इंटरनेट की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
प्रश्न 7 : क्या प्रत्येक पेन ड्राइव को इसी तरह से इंस्टॉल करना होगा या यह प्रोसेस सिर्फ पहली पेन ड्राइव पर लागू होगा?
उत्तर : जी हाँ, प्रत्येक पेन ड्राइव को इसी तरह से इंस्टॉल करना होगा। यह प्रोसेस मुश्किल से 1-2 मिनट का है।
भविष्य में, जब हम पूरा कोर्स एक साथ देने की स्थिति में होंगे, तब इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया एक ही बार पूरी करनी होगी। जब भी यह परिवर्तन लागू होगा, हम अपनी वेबसाइट, यूट्यूब चैनल और मैगज़ीन के माध्यम से घोषणा करेंगे।
प्रश्न 8 : इस कोर्स की कक्षाओं को पेन ड्राइव के माध्यम से कितनी बार और कितने समय तक देखा जा सकता है?
उत्तर : इस कोर्स में दी जाने वाली पेन ड्राइव्स की वैलिडिटी 2 वर्षों की होगी, उसके बाद वे काम नहीं करेंगी। इन दो वर्षों की अवधि में विद्यार्थी किसी भी क्लास को असीमित बार देख सकेंगे।
कृपया ध्यान दें कि यदि कोई विद्यार्थी 2 वर्षों की अवधि में पेन ड्राइव का पूरा इस्तेमाल नहीं करता है तो उसकी पेन ड्राइव की वैलिडिटी समाप्त हो जाएगी और इस विषय में हमारी टीम कोई मदद नहीं कर सकेगी।
प्रश्न 9 : क्या पेन ड्राइव में उपलब्ध क्लास को एक ही बार में पूरा देखने होगा या रुक-रुक कर भी देख सकते हैं?
उत्तर : यह आपकी रुचि पर निर्भर करता है। दोनों ही स्थितियों में आपको ‘व्यू टाइम’ का कोई नुकसान नहीं होगा।
प्रश्न 10 : इस कोर्स के दौरान कुल कितनी पेन ड्राइव्स भेजी जाएंगी? इन्हें भेजे जाने का क्या शेड्यूल होगा?
उत्तर : सामान्य अध्ययन की क्लासेज कुल 5 पेन ड्राइव्स के माध्यम से भेजी जाएंगी। इन्हें भेजे जाने का शेड्यूल निम्नलिखित रहेगा-
- पेन ड्राइव-1: भारतीय राजव्यवस्था
- पेन ड्राइव-2: भूगोल + पर्यावरण
- पेन ड्राइव-3: अर्थव्यवस्था
- पेन ड्राइव-4: इतिहास (भाग-1) + विज्ञान-तकनीक (भाग-1)
- पेन ड्राइव-5: इतिहास (भाग-2) + विज्ञान-तकनीक (भाग-2)
- करेंट अफेयर्स ऑनलाइन क्लासेजः प्रारम्भिक परीक्षा के लगभग 2 माह पूर्व (इन क्लासेज के लिये पेन ड्राइव नहीं भेजी जाएगी। विद्यार्थी हमारी एंड्रॉइड एप के माध्यम से अपने मोबाइल फोन पर इन्हें देख सकेंगे)
सीसैट की क्लासेज कुल 2 पेन ड्राइव्स के माध्यम से भेजी जाएंगी। इन्हें भेजे जाने का शेड्यूल निम्नलिखित रहेगा-
- पेन ड्राइव-1: गणित (भाग-1) + रीजनिंग (भाग-1)
- पेन ड्राइव-2: गणित (भाग-2) + रीजनिंग (भाग-2): शेष खंड
प्रश्न 11 : पेन ड्राइव के चलने में दिक्कत होने पर समाधान कैसे होगा?
उत्तर : हमारे पास एक मजबूत टेक्निकल टीम है जो ऐसी किसी भी तकनीकी समस्या का समाधान करने के लिये तत्पर रहती है। पेन ड्राइव में किसी भी तरह की समस्या आने पर आप कृपया हमारी ऑनलाइन टीम के डेडिकेटेड मोबाइल नंबर 9319290700, 9319290701 या 9319290702 पर कॉल/मैसेज/वाट्सएप करें। हमारी टेक्निकल टीम तुरंत आपसे संपर्क करके समस्या का निराकरण करेगी।
साथ ही, आप हमें student.support@groupdrishti.in आईडी पर ई-मेल भी भेज सकते हैं। हमारी टेक्निकल टीम स्वयं आपसे संपर्क करके समस्या का निराकरण करेगी। गंभीर समस्या होने पर आपकी पेन ड्राइव वापस लेकर उसे नई पेन ड्राइव से बदला जा सकेगा।
प्रश्न 12 : यदि गलती से मेरी पेन ड्राइव खो जाती है या क्रैश हो जाती है, तो क्या मुझे दूसरी पेन ड्राइव मिल सकेगी?
उत्तर : पेन ड्राइव को संभालने की जिम्मेदारी आपकी होगी और यदि वह खो जाती है, तो हम आपको दूसरी पेन ड्राइव मुहैया नहीं करा सकेंगे।
हाँ, अगर आपकी पेन ड्राइव किसी तकनीकी वजह से क्रैश कर जाती है, तो उस स्थिति में हमारी टेक्निकल टीम आपकी समस्या का समाधान करेगी। अगर कोई समाधान नहीं निकलता है तो हमारी टीम आपकी पेन ड्राइव वापस लेकर उसके बदले नई पेन ड्राइव मुहैया कराएगी।
प्रश्न 13 : मैं जिस क्षेत्र में रहता हूँ, वहाँ इंटरनेट और मोबाइल नेटवर्क की दिक्कत रहती है। क्या ऐसा नहीं हो सकता कि मुझे करेंट अफेयर्स की कक्षाएँ भी पेन ड्राइव से मिल जाएँ?
उत्तर : करेंट अफेयर्स की कक्षाएँ प्रिलिम्स परीक्षा से कुछ ही दिन पहले आयोजित होती हैं क्योंकि, हम कोई महत्त्वपूर्ण घटना छोड़ नहीं सकते। परीक्षा नज़दीक होने के कारण उस समय यह संभव नहीं होता कि हम 30 दिनों तक इंतजार करें और फिर आपके पास पेन ड्राइव भेजें। अगर हम ऐसा करना चाहेंगे तो भी पेन ड्राइव आपके लिये उपयोगी सिद्ध नहीं होगी।
अतः करेंट अफेयर्स की कक्षाएँ हमारी ऐप पर ही उपलब्ध हो सकेंगी।
अन्य/विविध प्रश्न
प्रश्न 1 : क्या यह कोर्स 2023 की प्रिलिम्स परीक्षा के लिये सहायक होगा? क्या उससे पहले हमें सभी कक्षाएँ उपलब्ध हो जाएंगी?
उत्तर : जी हाँ, इस कोर्स का शेड्यूल इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि 2023 में प्रिलिम्स परीक्षा दे रहे विद्यार्थी अपनी तैयारी परीक्षा से पहले ही पूरी कर सकेंगे। हम एड्मिशन के कुछ सप्ताह के भीतर विद्यार्थियों को सभी कक्षाएँ उपलब्ध करा देंगे। कक्षाओं का पूरा शेड्यूल आप वर्ग-3 (एडमिशन प्रोसेस, कोर्स डिलीवरी आदि से जुड़े प्रश्न) के अंतर्गत देख सकते हैं।
प्रश्न 2 : अगर मुझे 2023 या उसके बाद परीक्षा देनी हो तो क्या यह कोर्स मेरे लिये उपयोगी होगा?
उत्तर : यह कोर्स इस तरह से तैयार किया गया है कि किसी भी वर्ष की परीक्षा के लिये सहायक सिद्ध होगा। इसमें मूलतः वे कठिन धारणाएँ (concepts) बेहद सरल रूप में समझाई गई हैं, जिन्हें समझने के बाद तैयारी एकदम आसान हो जाती है। यदि कोई विद्यार्थी इस कोर्स को ठीक से करने के बाद सिर्फ करेंट अफेयर्स हर साल अपडेट करता रहे तो उसे कोई दिक्कत नहीं होगी।
यदि आप अभी इंटर या ग्रेजुएशन कर रहे हैं तो आपके लिये इस कोर्स को करने का सर्वश्रेष्ठ समय अभी ही है। इस कोर्स की बदौलत आप ग्रेजुएशन करते-करते ऐसी स्थिति में आ जाएंगे कि सिर्फ 6 - 8 महीने के फिनिशिंग टच के बाद IAS की प्रारंभिक परीक्षा में गंभीर दावा प्रस्तुत कर सकें।
प्रश्न 3 : क्या यह कोर्स सिर्फ सामान्य अध्ययन (पेपर-1) के लिये है या सीसैट (पेपर-2) के लिये भी?
उत्तर : इस कोर्स में दोनों प्रश्नपत्रों के सभी खंड पढ़ाए जाएंगे, हालाँकि विद्यार्थियों के पास निम्नलिखित तीन विकल्प उपलब्ध होंगे-
- वे चाहें तो सिर्फ सामान्य अध्ययन का कोर्स ले सकते हैं;
- वे चाहें तो सिर्फ सीसैट का कोर्स ले सकते हैं;
- वे दोनों प्रश्नपत्रों का कोर्स भी ले सकते हैं। यदि वे दोनों प्रश्नपत्रों का कोर्स लेते हैं, तो उन्हें फीस में काफी छूट मिलेगी जिसकी जानकारी फीस से जुड़े प्रश्नों (वर्ग-4) में देखी जा सकती है।
प्रश्न 4 : मुझे अगले वर्ष दृष्टि संस्थान (दिल्ली या प्रयागराज) में कक्षाएँ करनी हैं। क्या यह कोर्स मेरे लिये मददगार होगा? क्या यह कोर्स करने के कारण मुझे क्लासरूम कोर्स की फीस में कुछ छूट मिलेगी?
उत्तर : यह कोर्स डिज़ाइन करने का एक बड़ा उद्देश्य यह है कि विद्यार्थी दिल्ली आने से पहले मूलभूत तैयारी कर सकें। जो विद्यार्थी इस कोर्स को करने के बाद दिल्ली आएंगे, उनके लिये दिल्ली में संपूर्ण पाठ्यक्रम 9-10 माह में पूरा करना मुश्किल नहीं होगा। हमारी टीम निकट भविष्य में 9-10 माह के ऐसे क्लासरूम कोर्स डिज़ाइन करने वाली है जिन्हें हम 'एडवांस फाउंडेशन कोर्स' कहेंगे।
प्रश्न 5 : क्या यह कोर्स मुख्य परीक्षा के लिये भी लाभदायक होगा?
उत्तर : यह कोर्स मूलतः प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी के लिये डिज़ाइन किया गया है, इसलिये यह मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिये पर्याप्त नहीं होगा। हाँ, यह जरूर है कि कुछ खंडों (जैसे- इतिहास, भूगोल, राजव्यवस्था आदि) में आपकी समझ इतनी गहरी हो जाएगी कि आप मुख्य परीक्षा की तैयारी में सहजता महसूस करेंगे।
मुख्य परीक्षा के पाठ्यक्रम के जो टॉपिक्स प्रिलिम्स के पाठ्यक्रम में शामिल नहीं हैं (जैसे एथिक्स, अंतर्राष्ट्रीय संबंध, विश्व इतिहास आदि), उनके लिये यह कोर्स प्रत्यक्ष मदद नहीं करेगा।
मुख्य परीक्षा के लिये आप हमारे मुख्य परीक्षा ऑनलाइन कोर्स को ले सकते हैं अथवा प्रारम्भिक एवं मुख्य परीक्षा की संपूर्ण तैयारी के लिये फाउंडेशन कोर्स(Foundation course) को ले सकते हैं।
प्रश्न 6 : क्या आपके पास IAS मेन्स के लिये भी सामान्य अध्ययन का ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध है?
उत्तर : जी हाँ, हमारे पास मुख्य परीक्षा के लिये सामान्य अध्ययन का ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध है। यह इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि प्रिलिम्स का ऑनलाइन कोर्स करने के बाद उसके माध्यम से आसानी से मुख्य परीक्षा की तैयारी घर बैठे की जा सके।
प्रश्न 7 : क्या आपके पास मुख्य परीक्षा के लिये निबंध या वैकल्पिक विषयों के लिये कोई ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध है?
उत्तर : जी हाँ,हमारे पास यह सभी कोर्स उपलब्ध है। इस संबंध में लेटेस्ट जानकारी के लिये आप हमारी वेबसाइट www.drishtiias.com तथा हमारे यूट्यूब चैनल Drishti IAS पर विजिट कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
प्रश्न 8 : क्या सिर्फ इस ऑनलाइन कोर्स के द्वारा प्रारंभिक परीक्षा में सफलता हासिल की जा सकती है?
उत्तर : जी हाँ, यह एकदम संभव है। यदि आप इस कोर्स का अध्ययन पूरी गंभीरता से करते हैं तो परीक्षा में आपकी सफलता की संभावना उतनी ही मज़बूत होगी जितनी दिल्ली में कक्षाएँ करने वाले विद्यार्थियों की होती है। फिर भी, इस बात की गारंटी नहीं दी जा सकती क्योंकि सफलता आपकी मेहनत, लगन और रणनीति समेत बहुत सारे अन्य कारकों पर निर्भर करती है।
हमारा इतना दावा ज़रूर है कि इस कोर्स के ज़रिये आपको परीक्षा की तैयारी की सही दिशा प्राप्त हो जाएगी और परीक्षा में सफल होने की आपकी दावेदारी पहले की अपेक्षा कहीं अधिक मज़बूत हो जाएगी।
प्रश्न 9 : कोर्स के दौरान यदि हमारे मन में कोई प्रश्न या संदेह उठता है तो उसका समाधान कैसे होगा?
उत्तर : इस कोर्स को इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि आपको प्रायः अपने मन में उठने वाले सभी प्रश्नों का उत्तर क्लास में ही मिल जाएगा। क्लास टॉपिक के साथ क्विक बुक का संबंधित चैप्टर पढ़ लेने के बाद निस्संदेह कोई समस्या नहीं बचेगी।
इसके बावजूद, कभी ऐसी समस्या आ ही जाए तो आप अपनी जिज्ञासा या संदेह लिखकर हमें student.support@groupdrishti.in पर ईमेल से भेज सकते हैं। हमारी टीम खुद आप से संवाद करेगी।
प्रश्न 10 : क्या आपके यहाँ पीसीएस के लिये भी ऑनलाइन कोर्स की सुविधा उपलब्ध है?
उत्तर : जी हाँ,हमारे पास वर्तमान में राजस्थान,बिहार और मध्य प्रदेश पीसीएस का कोर्स उपलब्ध है तथा निकट भविष्य में हमारी टीम अन्य राज्यों की पीसीएस परीक्षाओं के लिये भी ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध कराने की कोशिश कर रही है।
यह ज़रूर है कि इस कोर्स को कर लेने पर आपकी पीसीएस की तैयारी की अधिकांश समस्याएँ सुलझ जाएंगी क्योंकि इस कोर्स में उन सभी विषयों के आधारभूत टॉपिक्स विस्तार व गहराई के साथ समझाए गए हैं जो सभी पीसीएस परीक्षाओं के पाठ्यक्रम में शामिल हैं।
इस संबंध में लेटेस्ट जानकारी के लिये आप कृपया हमारी वेबसाइट www.drishtiias.com तथा हमारे यूट्यूब चैनल Drishti IAS से जुड़े रहें।
प्रश्न 11 : मैं दृष्टि के डिस्टेन्स लर्निंग प्रोग्राम का विद्यार्थी हूँ। क्या मुझे ऑनलाइन कोर्स में एडमिशन लेना चाहिये?
उत्तर : डिस्टेन्स लर्निंग प्रोग्राम में आप विभिन्न पुस्तकें पढ़ते हैं जबकि ऑनलाइन वीडियो प्रोग्राम में आप साक्षात क्लास का हिस्सा बन जाते हैं। अगर डिस्टेन्स लर्निंग प्रोग्राम की पुस्तकें पढ़कर आप आत्मविश्वास महसूस कर पा रहे हैं तो वह पर्याप्त है। इसके विपरीत, अगर आपको अवधारणाएँ समझने के लिये क्लास की ज़रूरत महसूस होती है तो ऑनलाइन वीडियो प्रोग्राम आपके लिये काफी मददगार सिद्ध होगा। सबसे अच्छी स्थिति यह होगी कि आप वीडियो क्लास करें और नोट्स के तौर पर डिस्टेन्स लर्निंग प्रोग्राम की पुस्तकों को आधार बनाएँ।