इंदौर शाखा: IAS और MPPSC फाउंडेशन बैच-शुरुआत क्रमशः 6 मई और 13 मई   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

राजस्थान स्टेट पी.सी.एस.

  • 27 Sep 2022
  • 0 min read
  • Switch Date:  
राजस्थान Switch to English

विशेष पिछड़ा वर्ग उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिये 40 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बजट प्रावधान

चर्चा में क्यों?

26 सितंबर, 2022 को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देवनारायण योजना के तहत संचालित विशेष पिछड़ा वर्ग उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिये 40 करोड़ रुपए के अतिरिक्त बजट प्रावधान के प्रस्ताव को मंज़ूरी दी।

प्रमुख बिंदु

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा योजना हेतु 40 करोड़ रुपए की अतिरित्त स्वीकृति से विशेष पिछड़ा वर्ग के उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे अधिक-से-अधिक विद्यार्थियों को फीस का पुनर्भरण एवं मेंटेनेंस भत्ता मिल सकेगा तथा उनके अभिभावकों पर पड़ने वाला आर्थिक बोझ कम होगा।
  • उल्लेखनीय है कि विशेष पिछड़ा वर्ग के आर्थिक रूप से कमज़ोर विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा प्राप्त करने में आने वाले खर्च को वहन करने में सहायता करने तथा उनकी आर्थिक रूप से सहायता करने के लिये उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना लाई गई है।
  • योजनांतर्गत चालू वित्तीय वर्ष में पात्र विद्यार्थियों को 88 करोड़ रुपए से अधिक की छात्रवृत्तियाँ पहले ही दी जा चुकी हैं।

 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow