झारखंड Switch to English
अबुआ आवास योजना के तहत बिरहोर समुदाय को मिले घर
चर्चा में क्यों?
झारखंड के चतरा ज़िले में आठ बिरहोर परिवारों को अबुआ आवास योजना के तहत स्थायी मकान प्रदान किये गए हैं, जो वंचित आदिवासी समुदायों के लिये आवास सुरक्षा में सुधार की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है।
मुख्य बिंदु
- अबुआ आवास योजना के बारे में:
- यह झारखंड की राज्य संचालित आवास योजना है, जो बेघर और वंचित परिवारों को निःशुल्क, स्थायी पक्के मकान (तीन कमरे, रसोई एवं स्नान घर) उपलब्ध कराती है।
- इस योजना में वे परिवार सम्मिलित हैं जिन्हें पहले पीएम-आवास या अन्य आवास कार्यक्रमों के तहत लाभ नहीं मिला है।
- प्राथमिकता वाले लाभार्थियों में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति परिवार, PVTG, एकल महिलाएँ तथा आर्थिक रूप से कमज़ोर ग्रामीण परिवार शामिल हैं।
- बिरहोर समुदाय:
- बिरहोर झारखंड के विशेष रूप से कमज़ोर जनजातीय समूह (PVTG) में से एक है, जो परंपरागत रूप से रस्सी निर्माण और लघु वनोपज जैसी वन-आधारित आजीविका पर निर्भर करता है।
- समुदाय उच्च स्तर की गरीबी, कम साक्षरता तथा औपचारिक आवास और कल्याणकारी योजनाओं तक सीमित पहुँच जैसी चुनौतियों का सामना करता है।
H%201.gif)
.png)

%20(1).gif)





.jpg)



.jpg)
.jpg)









.png)




-2026-web-hindi.png)
-2026-mob-hindi.png)




.png)
.png)

