ध्यान दें:



हरियाणा स्टेट पी.सी.एस.

  • 21 Aug 2025
  • 0 min read
  • Switch Date:  
हरियाणा Switch to English

हिसार में एकीकृत विनिर्माण क्लस्टर (IMC)

चर्चा में क्यों?

अमृतसर–कोलकाता औद्योगिक गलियारा (AKIC) पहल ने राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास एवं कार्यान्वयन ट्रस्ट (NICDIT), हरियाणा सरकार और हरियाणा हवाई अड्डा विकास निगम (HADC) के बीच राज्य समर्थन समझौते (SSA) तथा शेयरधारक समझौते (SHA) पर हस्ताक्षर के साथ एक महत्त्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। 

मुख्य बिंदु

  • समझौते के बारे में: 
    • SSA और SHA के तहत राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास निगम (NICDC) हरियाणा सरकार को हिसार में एकीकृत विनिर्माण क्लस्टर (IMC) विकसित करने में सहायता करेगा। 
    • यह परियोजना भारत में राज्य सरकारों के साथ चल रही 20 परियोजनाओं में से एक है।
  • IMC हिसार: 
    • हरियाणा में स्थित यह क्लस्टर राज्य की आर्थिक संवृद्धि का प्रमुख प्रेरक बनने की क्षमता रखता है।
    • यह विकास परियोजना 2,988 एकड़ में फैली हुई है। यह अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक कॉरिडोर (AKIC) का हिस्सा है और हाल ही में उद्घाटित महाराजा अग्रसेन अंतर्राष्टीय हवाई अड्डे, हिसार के निकट स्थित है।
    • इस परियोजना में 32,417 करोड़ रुपए की निवेश होने की संभावना है तथा परियोजना लागत 4,680 करोड़ रुपए है एवं इससे 1.25 लाख रोज़गार सृजित होने की उम्मीद है।
    • यह ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (EDFC) और वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (WDFC) के बीच रणनीतिक रूप से स्थित है, जो NH-52, NH-09, रेल संपर्क तथा प्रमुख लॉजिस्टिक्स केंद्रों की निकटता के माध्यम से उत्कृष्ट कनेक्टिविटी प्रदान करता है।
    • उन्नत बुनियादी ढाँचे और हिसार शहर की निकटता के साथ, IMC हिसार हरियाणा तथा उत्तर भारत के औद्योगिक विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

अमृतसर कोलकाता औद्योगिक गलियारा

  • इसे भारत सरकार द्वारा ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (EDFC) के साथ एक प्रमुख औद्योगिक गलियारे के रूप में विकसित किया जा रहा है, जो छह राज्यों में 1,839 किमी की लंबाई को कवर करता है।
  • AKIC को चरणबद्ध तरीके से EDFC के दोनों ओर 150-200 किमी की पट्टी में विकसित करने का प्रस्ताव है।
  • AKIC का प्रभाव क्षेत्र सात राज्यों पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में होगा।
  • प्रथम चरण में विकास के लिये निम्नलिखित एकीकृत विनिर्माण क्लस्टर (IMC) की पहचान की गई है:
    • हिसार एकीकृत विनिर्माण क्लस्टर IMC, हरियाणा
    • प्रागखुरपिया एकीकृत विनिर्माण क्लस्टर, उत्तराखंड
    • राजपुरा-पटियाला IMC, पंजाब
    • आगरा, उत्तर प्रदेश में IMC और सरस्वती हाई-टेक सिटी, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश
    • न्यू बहरी नोड, झारखंड
    • गया IMC, बिहार


close
Share Page
images-2
images-2