दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें
ध्यान दें:

छत्तीसगढ़ स्टेट पी.सी.एस.

  • 04 Oct 2025
  • 0 min read
  • Switch Date:  
छत्तीसगढ़ Switch to English

छत्तीसगढ़ सरकार ने नई पहल शुरू की

चर्चा में क्यों?

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वरिष्ठ नागरिकों के लिये नई पहल की घोषणा की, जिसमें आधुनिक वृद्धाश्रम और एक विशेष 'सियान गुड़ी’ सुविधा केंद्र' शामिल है, साथ ही ईजमाईट्रिप (EaseMyTrip) के सहयोग से पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा।

मुख्य बिंदु 

  • वरिष्ठ नागरिकों के लिये प्रमुख घोषणाएँ:
    • आधुनिक वृद्धाश्रम: ये रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और दुर्ग में सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) के तहत स्थापित किये जाएंगे।
    • 'सियान गुड़ी’ सुविधा केंद्र: यह वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल के लिये एक समर्पित केंद्र है, जो सांस्कृतिक और सामाजिक सम्मान सुनिश्चित करता है।
    • सहायक उपकरण सेवा केंद्र: दिव्यांगजनों द्वारा उपयोग किये जाने वाले उपकरणों की मरम्मत के लिये रायपुर में सहायक उपकरण सेवा केंद्र की स्थापना की जाएगी।
  • अन्य क्रियान्वित पहलें:
    • वर्तमान में 35 वृद्धाश्रम 1,049 वरिष्ठ नागरिकों को सेवा प्रदान कर रहे हैं।
    • छह ज़िलों में प्रशामक देखभाल केंद्र कार्यरत हैं।
    • हेल्पलाइन सहायता: समाज कल्याण विभाग की हेल्पलाइन द्वारा 54,000 से अधिक समस्याओं का समाधान किया गया।
    • आयुष्मान भारत एवं शहीद वीर नारायण सिंह स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत निशुल्क स्वास्थ्य सेवा
    • मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना एवं श्री रामलला दर्शन योजना
  • पर्यटन प्रोत्साहन के बारे में:
    • पर्यटन को बढ़ावा देने और रोज़गार सृजन के लिये पर्यटन साथी पहल के तहत ईजमाईट्रिप के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किये गए।
    • ITI सड्डू में व्यावसायिक टूर गाइड प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की शुरुआत की जाएगी , जिसमें 3 महीने के मॉड्यूल में 50 प्रशिक्षुओं का बैच होगा।
    • इसका उद्देश्य छत्तीसगढ़ के पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देना तथा स्थानीय युवाओं के लिये रोज़गार के नए अवसर प्रदान करना है।


राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स Switch to English

माई भारत मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च

चर्चा में क्यों?

केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने माई भारत मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया, जो प्रौद्योगिकी के माध्यम से युवाओं के नेतृत्व और नागरिक सहभागिता को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है। 

  • उन्होंने कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) को माई भारत पोर्टल से एकीकृत करने की भी घोषणा की, जिससे देशभर में युवाओं से जुड़े कार्यक्रमों की व्यापक पहुँच और गहन प्रसार सुनिश्चित हो सकेगा।

मुख्य बिंदु

  • परिचय: 
    • यह एक ऑनलाइन युवा नेतृत्व और सामाजिक सहभागिता मंच है, जिसे युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के युवा कार्य विभाग (DoYA) के अंतर्गत, डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन (DIC), इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) द्वारा विकसित किया गया है।
    • इसका उद्देश्य युवाओं को निर्बाध मोबाइल इंटरफेस के माध्यम से स्वयंसेवा, इंटर्नशिप, मार्गदर्शन और सीखने के अवसर प्रदान करना है।
    • यह वर्तमान में हिंदी और अंग्रेज़ी में उपलब्ध है तथा धीरे-धीरे इसमें अन्य भारतीय भाषाओं को भी जोड़ा जाएगा।
  • प्रमुख विशेषताएँ:
    • सत्यापित अवसर: स्वयंसेवा, इंटर्नशिप, मेंटरशिप और अनुभवात्मक शिक्षा।
    • डिजिटल मान्यता: बैज, प्रमाण-पत्र और व्यक्तिगत युवा प्रोफाइल
    • करियर सशक्तीकरण: कौशल निर्माण संसाधन और एआई-सक्षम रिज्यूमे निर्माण
    • युवा अभियान: प्रमुख कार्यक्रमों और नागरिक पहलों में सक्रिय भागीदारी।
    • इंटरैक्टिव लर्निंग: विकसित भारत युवा नेता संवाद (VBYLD) 2026 क्विज़ में भागीदारी।
    • CSC के साथ एकीकरण: 5 लाख से अधिक ग्राम स्तरीय उद्यमियों (VLEs) के विशाल नेटवर्क का लाभ लेते हुए अब माई भारत पोर्टल दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों तक विस्तारित होगा, जिससे युवाओं का निर्बाध पंजीकरण संभव होगा और VBYLD क्विज़ जैसी पहलों में उनकी भागीदारी संभव होगी।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 31 अक्तूबर, 2023 को लॉन्च किया गया माई भारत प्लेटफॉर्म, 1.81 करोड़ से अधिक युवाओं और 1.20 लाख संगठनों के साथ भारत के सबसे बड़े युवा-केंद्रित पारिस्थितिकी तंत्रों में से एक बन गया है, जो अमृत काल के दौरान युवाओं की सहभागिता, नेतृत्व और राष्ट्र निर्माण के लिये एक डिजिटल आधार के रूप में कार्य कर रहा है।


close
Share Page
images-2
images-2