दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें
ध्यान दें:

छत्तीसगढ़ स्टेट पी.सी.एस.

  • 04 Oct 2025
  • 0 min read
  • Switch Date:  
छत्तीसगढ़ Switch to English

छत्तीसगढ़ सरकार ने नई पहल शुरू की

चर्चा में क्यों?

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वरिष्ठ नागरिकों के लिये नई पहल की घोषणा की, जिसमें आधुनिक वृद्धाश्रम और एक विशेष 'सियान गुड़ी’ सुविधा केंद्र' शामिल है, साथ ही ईजमाईट्रिप (EaseMyTrip) के सहयोग से पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा।

मुख्य बिंदु 

  • वरिष्ठ नागरिकों के लिये प्रमुख घोषणाएँ:
    • आधुनिक वृद्धाश्रम: ये रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और दुर्ग में सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) के तहत स्थापित किये जाएंगे।
    • 'सियान गुड़ी’ सुविधा केंद्र: यह वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल के लिये एक समर्पित केंद्र है, जो सांस्कृतिक और सामाजिक सम्मान सुनिश्चित करता है।
    • सहायक उपकरण सेवा केंद्र: दिव्यांगजनों द्वारा उपयोग किये जाने वाले उपकरणों की मरम्मत के लिये रायपुर में सहायक उपकरण सेवा केंद्र की स्थापना की जाएगी।
  • अन्य क्रियान्वित पहलें:
    • वर्तमान में 35 वृद्धाश्रम 1,049 वरिष्ठ नागरिकों को सेवा प्रदान कर रहे हैं।
    • छह ज़िलों में प्रशामक देखभाल केंद्र कार्यरत हैं।
    • हेल्पलाइन सहायता: समाज कल्याण विभाग की हेल्पलाइन द्वारा 54,000 से अधिक समस्याओं का समाधान किया गया।
    • आयुष्मान भारत एवं शहीद वीर नारायण सिंह स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत निशुल्क स्वास्थ्य सेवा
    • मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना एवं श्री रामलला दर्शन योजना
  • पर्यटन प्रोत्साहन के बारे में:
    • पर्यटन को बढ़ावा देने और रोज़गार सृजन के लिये पर्यटन साथी पहल के तहत ईजमाईट्रिप के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किये गए।
    • ITI सड्डू में व्यावसायिक टूर गाइड प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की शुरुआत की जाएगी , जिसमें 3 महीने के मॉड्यूल में 50 प्रशिक्षुओं का बैच होगा।
    • इसका उद्देश्य छत्तीसगढ़ के पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देना तथा स्थानीय युवाओं के लिये रोज़गार के नए अवसर प्रदान करना है।


close
Share Page
images-2
images-2