छत्तीसगढ़ Switch to English
राम मंदिर के लिये सुगंधित चावल
चर्चा में क्यों?
हाल ही में छत्तीसगढ़ ने 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के अभिषेक समारोह के लिये अयोध्या में सुगंधित चावल भेजे गए।
मुख्य बिंदु
- इस अवसर पर अयोध्या राम मंदिर में "रामजी भोग और भंडारा" के लिये चावल ले जाने वाले 11 ट्रकों को मुख्यमंत्री विष्णु देव साई ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
- अयोध्या राम मंदिर के लिये चावल भेजने हेतु 'द राइस मिलर्स एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़' द्वारा श्री राम मंदिर में एक अर्पण समारोह का आयोजन किया गया था।
- छत्तीसगढ़ में उत्पादित सर्वोत्तम किस्म के सुगंधित चावल आर. बी. गोल्ड को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के लिये चुना गया है।
- छत्तीसगढ़ का भगवान राम से पौराणिक संबंध है। रायपुर के बाहरी इलाके चंदखुरी को भगवान राम की माँ कौशल्या देवी का जन्मस्थान माना जाता है। चंदखुरी में विश्व का एकमात्र एक ऐसा मंदिर है, जो कौशल्या देवी को समर्पित है।
- ऐसा माना जाता है कि भगवान राम ने अपने 14 वर्ष के वनवास काल के दौरान कुछ दिन छत्तीसगढ़ में बिताए थे, जिसे राज्य सरकार ने "राम गमन पथ" के रूप में विकसित किया है।
- 'राम गमन पथ' परियोजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार राज्य में 248 स्थानों की पहचान कर उनका विकास करेगी, जहाँ भगवान राम, अपनी पत्नी देवी सीता और भाई लक्ष्मण के साथ अपने वनवास काल के दौरान रहे थे।

.png)

%20(1).gif)

.png)
.png)


.jpg)



.jpg)
.jpg)



.png)




-2026-web-hindi.png)
-2026-mob-hindi.png)






.png)
.png)

