दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs



राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स

खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2026 लद्दाख में

  • 21 Jan 2026
  • 10 min read

चर्चा में क्यों?

खेलो इंडिया विंटर गेम्स (KIWG) 2026 के छठे संस्करण का उद्घाटन केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लेह में किया गया।

मुख्य बिंदु:

  • उद्घाटन: इस आयोजन का उद्घाटन लद्दाख के लेफ्टिनेंट गवर्नर कविंदर गुप्ता द्वारा नवांग दोरजे स्टोबदान (NDS) स्टेडियम में किया गया।
  • आयोजन प्राधिकरण: यह आयोजन लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश के युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा, भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) की देखरेख में आयोजित किया जा रहा है।
  • खेल विधाएँ: खेलों में बर्फ पर खेले जाने वाले खेल जैसे आइस हॉकी और आइस स्केटिंग शामिल हैं।
    • इसके साथ ही फिगर स्केटिंग को पहली बार कार्यक्रम में शामिल किया गया है।
  • प्रारूप: 2026 संस्करण को दो चरणों में आयोजित किया गया है—
    • लेह में आइस स्पोर्ट्स
    • गुलमर्ग (जम्मू एवं कश्मीर) में स्नो इवेंट्स
  • लद्दाख की खेल नीति: केंद्र शासित प्रदेश की पहली खेल नीति का उद्देश्य प्रतिभा की पहचान, समावेशी खेलों को बढ़ावा, महिलाओं और दिव्यांग खिलाड़ियों को समर्थन, छात्रवृत्तियाँ, नौकरी में आरक्षण तथा विश्व-स्तरीय खेल अवसंरचना का विकास करना है।
  • महत्त्व: इन खेलों का उद्देश्य खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्द्धात्मक अनुभव प्रदान करना, घरेलू प्रतियोगिताओं को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाना तथा हिमालयी क्षेत्र में विंटर गेम्स की अवसंरचना का विकास करना है।
close
Share Page
images-2
images-2