लखनऊ में जीएस फाउंडेशन का दूसरा बैच 06 अक्तूबर सेCall Us
ध्यान दें:

प्रारंभिक परीक्षा

प्रारंभिक परीक्षा
Switch To English

प्रारंभिक परीक्षा, 2023: एक विश्लेषणात्मक अध्ययन

  • 28 May 2023
  • 2 min read

प्रिय अभ्यर्थियों,

आज का दिन सिविल सेवक बनने की आपकी यात्रा का एक महत्त्वपूर्ण भाग है। सपनों को साकार करने की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए पूर्ण समर्पण और दृढ़ता के साथ आज आप UPSC CSE प्रारंभिक परीक्षा 2023  में उपस्थित हुए।

चूँकि आधिकारिक उत्तरमाला (Answer key) कुछ समय बाद जारी की जाएगी, ऐसे में आपके अंकों का सटीक आकलन करने के लिये एक प्रामाणिक स्रोत का होना महत्त्वपूर्ण है। आपकी सहायता के लिये Drishti IAS लेकर आया है यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2023 की सबसे विश्वसनीय और सटीक उत्तरमाला।


आपके द्वारा दिये गए उत्तरों को समझने और प्रारंभिक परीक्षा के अंकों की गणना में आपकी मदद के लिये हम उत्तरमाला के साथ-साथ एनालिसिस (विश्लेषण) भी प्रदान कर रहे हैं।

अंकन संबंधी मानदंड को ध्यान में रखते हुए, उत्तरमाला की सहायता से अपने अनुमानित अंकों की गणना कीजिये। अंकन मानदंड इस प्रकार है- पेपर I में प्रत्येक सही उत्तर के लिये 2 अंक और पेपर II में 2.5 अंक, गलत उत्तरों के लिये 1/3 अंक काट लिये जाएंगे। पेपर II क्वालिफाइंग प्रकृति का है और आपको 200 में से न्यूनतम 66 अंक (33%) प्राप्त करना आवश्यक है।

याद रखें, सिविल सेवा पदों के लिये अंतिम चयन यूपीएससी मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों पर निर्भर करता है न कि प्रारंभिक परीक्षा के अंकों पर।

















close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2