'अस्मिता छात्रवृत्ति योजना' : प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम
'अस्मिता छात्रवृत्ति योजना' के लिये 13 मार्च, 2022 को 8 शहरों में संपन्न हुई प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम नीचे दिया जा रहा है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया था, वे इस सूचना के अंत में उपलब्ध लिंक पर क्लिक व लॉगिन करके अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।
परिणाम निर्धारित करने की प्रक्रिया
प्रारंभिक परीक्षा के लिये कुल 998 आवेदन आए थे जिनमें से 667 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए। मूल योजना के तहत लगभग 500 उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिये आमंत्रित किया जाना था किंतु बहुत कम उम्मीदवार ही न्यूनतम अर्हता अंकों तक पहुँच पाए। इसलिये अभी 309 उम्मीदवारों को ही मुख्य परीक्षा के लिये आमंत्रित किया जा रहा है।
पर्याप्त संख्या में उम्मीदवारों को अवसर देने के लिये अर्हता व कट ऑफ अंकों को लचीला बनाया गया है। सिविल सेवा परीक्षा, 2020 के लिये संघ लोक सेवा आयोग ने जो कट ऑफ सूची जारी की थी, हमने प्रत्येक कैटेगरी में उसे 20% कम किया है। प्रश्नपत्र-2 (सीसैट) में भी संघ लोक सेवा आयोग द्वारा निर्धारित अर्हता अंकों में 20% की छूट दी गई है।
टीम अस्मिता द्वारा निर्धारित अंतिम कट ऑफ यह है :
कट ऑफ (प्रश्नपत्र-1 पर आधारित)
- सामान्य वर्ग (General) - 74.008
- अनुसूचित जाति (SC) - 59.87
- अनुसूचित जनजाति (ST) - 54.96
- अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) - 71.29
- आर्थिक कमज़ोर वर्ग (EWS) - 62.04
- दिव्यांग वर्ग-1 (PwBD-1) : 56.04
- दिव्यांग वर्ग-2 (PwBD-2) : 51.15
- दिव्यांग वर्ग-3 (PwBD-3) : 32.65
- दिव्यांग वर्ग-5 (PwBD-5) : 34.28
न्यूनतम अर्हता अंक (सीसैट/पेपर-2)
- सभी वर्गों के लिये : 53.33
प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार निम्नलिखित टैब्स पर क्लिक करके अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।