'अस्मिता छात्रवृत्ति योजना' : मुख्य परीक्षा का परिणाम
'अस्मिता छात्रवृत्ति योजना' के लिये 17 अप्रैल, 2022 को 3 शहरों (दिल्ली, प्रयागराज व जयपुर) में संपन्न हुई मुख्य परीक्षा का परिणाम नीचे दिया जा रहा है।
परिणाम निर्धारित करने की प्रक्रिया
मुख्य परीक्षा के लिये कुल 309 उम्मीदवारों को आमंत्रित किया गया था जिनमें से 277 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए। शामिल हुए उम्मीदवारों में से एक उम्मीदवार प्रश्नपत्र-2 में अनुपस्थित रहा।
सबसे पहले, सामान्य अंग्रेज़ी (क्वालिफाइंग) की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। संघ लोक सेवा आयोग में अर्हता के लिये न्यूनतम 25% अंक आवश्यक माने जाते हैं। उस कसौटी पर 113 उम्मीदवार अनुत्तीर्ण हो रहे थे। पर्याप्त संख्या में उम्मीदवारों को अवसर देने के लिये हमने 20% अंकों (100 में से 20 अंक) को अर्हता के लिये पर्याप्त माना। इस स्तर पर 55 उम्मीदवार अनुत्तीर्ण रहे। शेष 222 उम्मीदवारों की सभी उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया।
मूल योजना के तहत लगभग 125 उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिये आमंत्रित किया जाना था; किंतु जो कट ऑफ तय किया गया है, उस पर 77 उम्मीदवार ही सफल हो सके हैं। अतः 77 उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिये आमंत्रित किया जा रहा है।
चूँकि सर्वोच्च 77 उम्मीदवारों की सूची में प्रायः सभी वर्गों को पर्याप्त प्रतिनिधित्व अपने आप मिल गया है, अतः आरक्षण या वरीयता का प्रावधान अलग से नहीं किया गया है। आवश्यकता हुई तो अंतिम परिणाम में उसका प्रावधान किया जाएगा।
साक्षात्कार की प्रक्रिया
मुख्य परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों के साक्षात्कार लगभग 15 जून के आसपास शुरू होंगे। 1 जून तक अस्मिता पोर्टल (
www.drishtiias.com/asmita) पर साक्षात्कार की तिथि व समय की सूचना अपलोड कर दी जाएगी।
मुख्य परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को एक ऑनलाइन फॉर्म भरकर सब्मिट करना होगा जिसमें उन्हें अपने प्रमाणपत्र व अन्य महत्त्वपूर्ण दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे। यह फॉर्म भी अस्मिता पोर्टल पर 1 जून से उपलब्ध होगा।
सभी साक्षात्कार संपन्न होने के 7 दिनों के भीतर अंतिम परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
धन्यवाद,
टीम अस्मिता