इंदौर शाखा: IAS और MPPSC फाउंडेशन बैच-शुरुआत क्रमशः 6 मई और 13 मई   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

मेन्स प्रैक्टिस प्रश्न

  • प्रश्न :

    ‘एक बड़ी आबादी को इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराने में स्पेस इंटरनेट तथा स्टार लिंक परियोजना के महत्त्व को नकारा नहीं जा सकता’, इस कथन के संदर्भ में उपर्युक्त परियोजना का परिचय देते हुए इसके प्रभावों की चर्चा करें। 

    20 Jan, 2020 सामान्य अध्ययन पेपर 3 विज्ञान-प्रौद्योगिकी

    उत्तर :

    हल करने का दृष्टिकोण

    • संक्षिप्त भूमिका।

    • स्पेस इंटरनेट तथा स्टार लिंक परियोजना क्या है।

    • महत्त्व।

    • इस परियोजना के प्रभाव।

    स्पेस इंटरनेट से तात्पर्य है अंतरिक्ष के माध्यम से विश्व की उस आबादी तक इंटरनेट की पहुँच सुनिश्चित करना जो अभी तक इंटरनेट तकनीक से अछूती है। इसके तहत अंतरिक्ष में उपग्रहों के प्रक्षेपण द्वारा इंटरनेट उपलब्ध कराया जाएगा। किफायती दरों में इंटरनेट की उपलब्धि हेतु यह योजना 2015 में स्पेस एक्स कंपनी द्वारा शुरू की गई इस संदर्भ में स्पेस इंटरनेट हेतु अब तक एक साथ 60 उपग्रहों का प्रक्षेपण किया जा चुका है। स्पेस एक्स के अनुसार इस परियोजना के तहत उपग्रहों का इस प्रकार प्रक्षेपण किया जाएगा जिससे पृथ्वी के चारों ओर एक उपग्रह तारामंडल का निर्माण हो जाएगा। इस उपग्रह तारामंडल के निर्माण का उद्देश्य लोगों तक इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराना है।

    स्पेस इंटरनेट से लोगों को वास्तविक समय में तथा अबाधित रूप से किफायती इंटरनेट की सेवा उपलब्ध हो पाएगी। इससे शिक्षा व्यवस्था में क्रांति आ सकती है। इस सेवा का उपयोग हम शिक्षा व्यवस्था को सुधारने तथा शिक्षा के अन्तर्राष्ट्रीयकरण में कर सकते हैं। ऑनलाइन शिक्षा का विस्तार दूर-संवेदी क्षेत्रों में भी आसानी से हो सकेगा।

    स्पेस इंटरनेट के प्रयोग से दूर संवेदी क्षेत्रों में भी इंटरनेट का उपयोग कर चलने वाले विविध परिवहन साधनों जैसे- ओला, उबर...आदि की संख्या में वृद्धि के साथ-साथ ये ऐसे स्थानों पर भी अपनी उपलब्धता सुनिश्चित कर पायेंगे जहाँ अभी सिर्फ इंटरनेट की पर्याप्त पहुँच न हो पाने की वजह से इनकी पहुँच नहीं हो पा रही है।

    स्पेस इंटरनेट विकासशील देशों को विविध प्रकार की ज़रुरी तकनीकों के प्रयोग तथा उनके बुनियादी ढाँचे को विकसित करने में भी सहायक होगा। रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तथा चिकित्सा आदि ऐसे क्षेत्र हैं जिनमें क्रांति लाई जा सकती है।

    स्पेस इंटरनेट के उपयोग से स्वतंत्र रूप से संचालित वाहनों की दिशा में भी क्रांति आ सकेगी और इंटरनेट ऑफ थिंग्स का उपयोग विविध ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के घरों में आसानी से किया जा सकेगा। स्पेस इंटरनेट, इंटरनेट के वर्तमान परिदृश्य में बड़ा परिवर्तन लाने का कार्य करेगा। आज जहाँ लोगों तक इंटरनेट की पहुँच नहीं है, जहाँ ऐसी ज़मीन है कि इंटरनेट केबल बिछा पाना संभव नहीं है, वहाँ अब स्पेस इंटरनेट पृथ्वी के विभिन्न स्थानों पर स्थापित डेटा सेंटरों के माध्यम से इन समस्याओं को दूर कर पाने में सक्षम होगा।

    To get PDF version, Please click on "Print PDF" button.

    Print
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2